India largest Cruise in Bhopal: भोपाल। देश का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) जिसके अंदर 'फाइव स्टार होटल' जैसी सुविधाएं हैं. इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इससे भी बड़ा क्रूज बन रहा है, जिसकी कैपेसिटी गंगा विलास से 5 गुना ज्यादा होगी. पूरी संभावना है अगले 4 महीने में लोग इसका आनंद ले पाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े तालाब में उतारा जाएगा क्रूज
देश के सबसे बड़े क्रूज का निर्माण भोपाल के खानूगांव में हो रहा है. इसे निर्माण के बाद भोपाल की सान बड़े तालाब में उतारा जाएगा. दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार क्रूज में 200 लोग बैठ सकेंगे. इसकी 36.6 मीटर, चौड़ाई 12 मीटर और ऊंचाई 10 मीटर होगी और ये 8 मीटर तक पानी में डूबा रहेगा. इस क्रूज का वजन 155 टन के करीब होगा.


ये भी पढ़ें: MP में है सेना के 7 पावर सेंटर, यहीं से मिलती है आर्मी को ताकत


गंगा विलास से 5 गुना कैपेसिटी
सबसे खास बात की इसमें 20 सुइट होंगे और 150 से 200 लोग यहां एक साथ रुक सकेंगे. वहीं हाल ही में लॉन्च गंगा विलास की बात करें तो इसमें 36 पर्यटकों को सफर कराने की क्षमता है. हालांकि, गंगा विलास, भोपाल के क्रूज से कई मायने में आगे है. क्योंकि ये 36 यात्रियों के साथ लक्जरी सुविधा से लैस होकर 51 दिनों में 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा.


King Cobra Brain: ऐसे काम करता है किंग कोबरा का दिमाग! सांप के पास रखा नकली हाथ तो देखें क्या हुआ


राजधानी के लिए बनेग आकर्षण
भोपाल के बड़े तालाब में उतरने के बाद यह क्रूज राजधानी के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्माणाधीन क्रूज के फर्स्‍ट फ्लोर पर बैंक्‍वेट हॉल, डांस स्‍पेस और 8 सुइट होंगे और सेकेंड फ्लोर पर 12 सुइट होंगे. इसे इस तरह से बनाया जा रहा है कि इसके अलग-अलग फ्लोर पर भीड़ इकट्ठा न हो पाए.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को कहा जाता है नदियों का मायका! जानिए क्या इसके पीछे का वजह


क्या है गंगा विलास क्रूज?
नववर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास की सौगात दी. ये काशी से डिब्रूगढ़ के लिए सफर करेगा. 3200 किलोमीटर के इसके सफर को पूरा करने में 51 दिन का समय लगेगा. इस दौरान ये यूपी के अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इसके पहले सफर में 32 यात्री निकले हैं. जिन्हें पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.


Cat Loved Monkey: बंदर पर फिदा हो गई बिल्ली, गले लगाने के लिए आगे बढ़ी तो देखें क्या हुआ