India Women vs England Women CWG Semi Final Match: आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्व मना रहा है, उधर विदेश में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है.  भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 4 रन से हराकर फाइनल में अपनी जहर बना ली है. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला टीम को शामिल किया गया था और भारतीय टीम ने पहले ही प्रयास में फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
  
सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई



पूजा वस्त्रकार नहीं दिखा पाईं कमाल
एमपी के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार भी आज कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी थीं. हालांकि वो इस मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. बैटिंग करने आई पूजा आज बिना एक भी बॉल खेलें रन आउट हो गई तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने तीन ओवर में 20 रन देकर 0 विकेट हासिल किए.