इंदौर एयरपोर्ट को नेशनल रैंकिंग में लगा झटका, टॉप-10 से फिर हुआ बाहर
Indore Airport: इंदौर एयरपोर्ट को नेशनल रैंकिंग में झटका लगा है. क्योंकि यह इंदौर एयरपोर्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गया है.
Indore International Airport: स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार नंबर वन बनने वाला इंदौर शहर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी की रैंकिंग में इस बार पिछड़ गया है. एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में इंदौर देश के टॉप-10 एयरपोर्ट से बाहर हो गया है, इस सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को 12वां स्थान मिला है. एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में गोवा एयरपोर्ट को नंबर वन की पॉजिशन मिली है.
हर तीन महीन में होता है सर्वे
एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे हर तीन महीने में किया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा फ्लाइट्स भेजने वाला इंदौर एयरपोर्ट इस बार के सर्वे में पिछड़ गया है. 2024 में हुए दूसरे सर्वे में राज्य का इंदौर एयरपोर्ट ही शामिल होता है, इंदौर शहर पिछले महीने टॉप-10 में था, लेकिन अब टॉप 10 से भी बाहर हो गया है. अपनी रैंक सुधारने की जगह और गिरा ली है. इस बार इंदौर शहर 12 वीं रैंक पर आया है. 31 बिंदुओं पर होने वाले इस सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी और मेंटेनेंस में चूक के कारण पिछड़ गया है.
इस वजह से आई गिरावट
जिन 31 बिंदुओं को देखकर रैंकिंग दी जाती है इंदौर एयरपोर्ट का उन सभी में खराब प्रदर्शन रहा और गिरावट दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट लेट होने के कारण नंबरिंग ज्यादा गिरी है. वहीं रैंकिंग गिरने के बाद इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने बयान में कहा कि इस बार हमारे अंक कम हुए हैं, लेकिन आगे इसे हम ठीक करेंगे.
टॉप-5 में आने वाले राज्य
एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया ने 2024 की दूसरे दूसरे महीने की रिपोर्ट पेश की. जिसमें अप्रैल, मई और जून के परिणामों को देखते हुए नंबर वन पर आये गोवा एयरपोर्ट ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. गोवा को पांच में से 4.93 अंक मिले है. नंबर दो पर आने वाले चेन्नई को 4.91 अंक, नंबर तीन पर आने वाले त्रिची को 4.91 अंक, नंबर चार पर वाराणसी को 4.90 और पांच नंबर पर आने वाले कोलकाता को 4.89 अंक मिले है, जबकि 12 वे नंबर पर आने वाले इंदौर को केवल 4.66 अंक मिले हैं.
इसलिए होता है सर्वे
नियम कहता है कि अगर किसी एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या साल में 18 लाख से अधिक हो जाती है तो वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है. ये इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे होती है. ये सर्वे विदेशों में भी होता है. .एशिया पैसेफिक के 18 देशों के 98 एयरपोर्ट पर ये सर्वे कंडक्ट कराया जाता है. इसके तहत भारत में मुख्य तौर पर 15 एयरपोर्ट हैं. भारत के अन्य निजी एयरपोर्ट पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे होता है. कुछ साल पहले इंदौर निजी एयरपोर्ट की सूची में टॉप-10 में रहा था. इंदौर में अब यात्रियों की पहले की तुलना में काफी ज्यादा हो गई है जिसके चलते संख्या यहां पर एएसक्यू सर्वे कंडक्ट कराया जाता है.
ये भी पढ़ेंः ये हैं कलयुग के 'श्रवण कुमार', पिता के लिए कर रहे 1298 किलोमीटर की यात्रा