इंदौर: हर छात्र की ख्वाइश होती है कि वो जिस यूनिवर्सिटी से पढ़ रहा हैं, वहां से जब वो निकले तो एक अच्छी सैलरी और अच्छे पद पर नौकरी करने पहुंचे. अब इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) से एक खबर सामने आ रही है. यहां के एक छात्र को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. वैस तो पिछले साल में यूनिवर्सिटी से 63 लाख का पैकेज मिला था, जो उस वक्त के हिसाब से सबसे बड़ा था, लेकिन इस साल यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट से छात्र साहिल अली (Sahil Ali) ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नीदरलैंड की एक कंपनी (Netherlands company) ने छात्र को जॉब का ऑफर दिया है. जिसका सालाना पैकेज 1 करोड़ 13 लाख रुपये है. छात्र फिलहाल आईआईपीएस से एमटेक कर रहा है. DAVV के छात्र को मिले इस धमाकेदार पैकेज के बाद यूनिवर्सिटी का औसत पैकेज 6 लाख रुपये हो गया है. पूरी यूनिवर्सिटी में खुशी और उत्साह का माहौल है. वहीं छात्र के परिवार भी काफी खुश है.


प्रेमिका ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा शादीशुदा प्रेमी! जानिए क्यों लगानी पड़ी मोहब्बत की कीमत...


100 से अधिक कंपनी शामिल हुई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएवीवी कुलपति रेणु जैन ने बताया कि यूनिवर्सिटी में इस बार 100  से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट में शामिल हुई थीं. जिसमें से 1350 छात्रों को जॉब के ऑफर मिले हैं. अभी भी यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही है. वहीं साहिल अली को अब तक का रिकॉर्ड पैकेज मिला है. ये बहुत खुशी की बात है.


माता-पिता को दिया श्रेय
नीदरलैंड की आईटी कंपनी से मिले इस सबसे बड़े जॉब ऑफर को लेकर छात्र साहिल अली का कहना है M.tech के पहले साल से ही उन्होंने प्लेसमेंट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने इसमें मेरी काफी मदद की है. इस सफलता का श्रेय में अपने माता-पिता को देना चाहता हूं. साहिल ने कहा कि दो कंपनी से ऑफर मिले हैं, एक नीदरलैंड की कंपनी और बेंगलुरु की एक कंपनी से 46 लाख का ऑफर मिला था. मैंने मेल के जरिए नीदरलैंड की कंपनी को सहमति का मेल कर दिया है. 1 फरवरी को वहां ज्वाइन करना है.