MP Seat Analysis: प्रदेश की सबसे हाइप्रोफाइल सीट इंदौर में दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला, जानिए क्या बन रहा समीकरण
MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज हम बात कर रहे हैं, इंदौर के सभी सभी नौ विधानसभा सीट- देपालपुर, इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5, राऊ, महू और सांवेर में पिछले चुनाव परिणाम वर्ष 2018, 2013 और 2008 के राजनीतिक समीकरण क्या रहे हैं.
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) होने हैं. चुनावों के लिए कुछ ही समय बचा है. मालवा-निमाड़ में कुल 66 विधानसभा सीट ( malwa niwar 66 assembly seat) है. इनमें से 9 विधानसभा इंदौर (indore assembly seats survey) में आता है. यहां के हर कई सीटों पर हर चुनाव में भाजपा कांग्रेस की कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. पिछली बार विधानसभा चुनाव में यहां 6 सीट पर बीजेपी (BJP) और 3 सीट पर कांग्रेस (Congress) को जीत मिली थी. ऐसे में अब इंदौर जिले सभी देपालपुर, इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5, राऊ, महू और सांवेर में विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस की क्या स्थिति है और इसके पहले क्या रही है आइए जानते हैं कब किसने मारी बाजी और क्या है पूरा गणित?
2018 में किसने हासिल की थी जीत
इंदौर में कुल 9 विधानसभा सीट है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में देपालपुर से कांग्रेस के विशाल जदगीश पटेल, इंदौर 1 में कांग्रेस के संजय शुक्ल, इंदौर 2 में बीजेपी के रमेश मेंदोला, इंदौर 3 में बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय, इंदौर 4 से मालिनी गौड़, इंदौर 5 में बीजेपी के महेंद्र हर्डिया, महू में बीजेपी की उषा ठाकुर, राऊ में कांग्रेस से जीतू पटवारी, सांवेर से कांग्रेस के तुलसी सिलावट ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2020 में सांवेर में हुए उप चुनाव में भाजपा के हरदीप सिंह डंग विजयी हुए.
विधानसभा सीट - विजेता (पार्टी) - मुख्य प्रतिद्वंदी- जीत का अंतर
देपालपुर - विशाल जगदीश पटेल (INC) मनोज निर्भय पटेल - 9044
इंदौर 1 - संजय शुक्ला (INC) सुदर्शन गुप्ता - 8163
इंदौर 2 - रमेश मेंदोला (BJP)- मोहन सिंह सेंगर- 71,011
इंदौर 3 - आकाश विजयवर्गीय (BJP) अश्विन जोशी- 5751
इंदौर 4 - मालिनी गौड़ (BJP)- सुजीत सिंह चड्डा- 43,090
इंदौर 5 - महेंद्र हर्डिया (BJP)- सत्यनारायण पटेल - 1133
महू - उषा ठाकुर (BJP)- अंतर सिंह दरबार - 7,157
विधानसभा सीट - विजेता (पार्टी) - मुख्य प्रतिद्वंदी- जीत का अंतर
राऊ - जीतू पटवारी (INC)- मधु वर्मा - 5,703
सांवेर- तुलसी सिलावट ( INC)- राजेश सोनकर- 2,945
सांवेर उप चुनाव 2020- हरदीप सिंह डंग (BJP)- प्रेमचंद गुड्डु 53,264
2018 विधानसभा चुनाव में वोट के आकड़े-
देवलापुर
2018 विधानसभा चुनाव के समय देवलापुर विधानसभा में कुल 2,27922 इतने मतदाता थे. जिसमें 117516 पुरुष मतदाता और 110473 महिला मतदाता थे. 2018 में कुल 188365 मतदाताओं ने वोट दिया था. जिसमें कांग्रसे को 94,981 और बीजेपी को 85,937 वोट मिले थे. यहां हार-जीत का अंतर 9044 वोट का था.
इंदौर 1
2018 विधानसभा चुनाव के समय इंदौर 1 में कुल 3,29945 मतदाता थे. जिसमें 1,72711 पुरुष और 1,57,217 महिला मतदाता थे. 2018 में कुल 2,28504 लोगों ने वोट दिया था. जिसमें से कांग्रेस को 1,14,555 और बीजेपी को 1,06,392 लोगों ने मतदान किया था.
इंदौर 2
2018 विधानसभा चुनाव के समय इंदौर 2 में कुल 3,35262 मतदाता थे. जिसमें 1,74095 पुरुष और 1,61005 मतदाता थे. जिसमें से 2018 विधानसभा चुनाव में 2,17,425 लोगों ने मतदान दिया था. इसमें भाजपा को 1,38,794 और कांग्रेस को 67,783 मिला था.
इंदौर 3
2018 विधानसभा चुनाव के समय इंदौर 3 में कुल 1,87,266 मतदाता थे. जिसमें 95,159 पुरुष और 92,022 महिला मतदाता थे. 2018 विधानसभा चुनाव में 1,31,916 लोगों ने मतदान किया था. इसमें भाजपा को 67,075 और कांग्रेस को 61,324 वोट मिला था.
इंदौर 4
2018 विधानसभा चुनाव के समय इंदौर 4 विधानसभा में कुल 2,48,150 मतदाता थे. इसमें 1,25926 पुरुष और 1,22,207 महिला मतदाता थे. 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 1,68,124 लोगों ने वोट दिया था. जिसमें बीजेपी को 1,02,673 और कांग्रेस को 59,583 वोट मिला था.
इंदौर 5
2018 विधानसभा चुनाव के समय इंदौर 5 में कुल 3,71,500 मतदाता थे. इसमें 1,91,126 पुरुष और 1,80,275 महिला थी. 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 2,43,972 लोगों ने वोट दिया था. जिसमें बीजेपी को 1,73,836 और कांग्रेस को 1,6704 वोट मिला था.
डॉ अंबेडकरनगर महू
2018 विधानसभा चुनाव के समय महू विधानसभा में कुल 2,45,34 मतदाता थे. इसमें 1,26,035 पुरुष और 1,18,682 महिला मतदाता थे. 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 1,94,869 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी को 97,009 और कांग्रेस को 89,852 वोट मिला था.
राऊ
राऊ विधानसभा में कुल 2,89,396 मतदाता हैं. इसमें 1,48,935 पुरुष और 1,40,365 महिला मतदाता हैं. 2018 विधासनसभा चुनाव में कुल 2,15,981 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस को 1,07,740 और बीजेपी को 1,02,037 मिला था.
सांवेर
सांवेर विधानसभा में कुल 2,46,685 मतदाता हैं. इसमें 1,27,300 पुरुष और 1,19,180 महिला मतदाता हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 1,99,738 वोट पड़े थे. जिसमें कांग्रेस को 96,535 और बीजेपी को 93,590 मिला था. वहीं 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा को 1,29,676 वोट और 76,412 वोट कांग्रेस को मिले थे.
इंदौर विधानसभा 2018 वोट शेयर
विधानसभा सीट - बीजेपी- कांग्रेस- अन्य
देपालपुर - 85937- 94981- 7447
इंदौर 1 - 106392 - 114555 - 7557
इंदौर 2 - 1,06,392 - 67,783 - 10,848
इंदौर 3 - 67,075 - 61,324 - 3517
इंदौर 4 - 1,02,673 - 1,02,673 - 5868
इंदौर 5 - 1,73,836 - 11,6704 - 9432
महू - 97,009 - 89,852- 8008
विधानसभा सीट - बीजेपी- कांग्रेस- अन्य
राऊ - 1,02,037 - 1,07,740- 6204
सांवेर- 96,535 - 93,590 - 93,590
सांवेर उप चुनाव- 1,29,676 - 76,412
यहां देखिए विधानसभा के हिसाब से सभी सीटों के अलग-अलग आकड़े-
1. देपालपुर
इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट वर्तमान में कांग्रेस के कब्जे में है. यहां के वर्तमान विधायक विशाल जगदीश पटेल हैं.
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम़
विजेता- विशाल जगदीश पटेल
वोट- 94,981
वोट प्रतिशत- 50%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- मनोज निर्भय पटेल
वोट- 85,937
वोट प्रतिशत-46 %
जीत का अंतर-9044 वोट रहा था.
2013 के परिणाम-
इस विधानसभा सीट में 2013 वोटरों की कुल संख्या 202846 है. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के मनोज निर्भयसिंह पटेल 93264 वोट हासिल कर 30197 मतों के अंतर से मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था.
2008 के परिणाम-
2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल ने 62,890 वोट पाकर मुख्य प्रतिदंद्वी भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल (इनका वोट- 53,399) को हराकर विधायक बने थे.
इंदौर- 1 विधानसभा क्षेत्र
वर्तमान विधायक- इंदौर -1 सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के कब्जे में है.
यहां के वर्तमान विधायक संजय शुक्ला हैं. जो 2018 विधानसभा चुनाव में 1,14555 वोट वाकर मुख्य प्रतिदंद्धी भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता को 81 63 वोटों हराया था.
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- संजय शुक्ला (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
वोट- 1,14555
वोट प्रतिशत-50 %
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- सुदर्शन गुप्ता (भाजपा)
वोट-1,06392
वोट प्रतिशत- 47%
जीत का अंतर- 8163 वोट रहा था.
2013 के परिणाम-
इंदौर-1 विधानसभा से 2013 में बीजेपी से सुदर्शन गुप्ता ने 99,558 वोट पाकर निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश खंडेलवाल को 45,382 वोट के साथ हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी प्रदीप यादव 37,595 वोट पर ही सिमट गए थे.
इंदौर-1 विधानसभा से 2008 में भी भारतीय जनता पार्टी के सुदर्शन गुप्ता ने 61,047 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को 52,864 वोट के साथ हराया था.
इंदौर- 2 विधानसभा क्षेत्र
इंदौर- 2 विधानसभा पिछले 30 साल से भारतीय जनता पार्टी के पास है. इस सीट से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय भी 3 बार विधायक रह चुके हैं. 2018 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला 138,794 वोट पाकर मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह सेंगर को 67,783 वोटों के साथ हराया था.
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- रमेश मेंदोला (भाजपा )
वोट-138,794
वोट प्रतिशत- 64%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- मोहन सिंह सेंगर (कांग्रेस)
वोट- 67,783
वोट प्रतिशत- 31%
जीत का अंतर 71,011 रहा था.
2013 चुनाव परिणाम
रमेश मंदेला ने 2013 में क 1,33,669 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी छोटू शुक्ला को 91 हाजर वोटों के साथ हराया था. उस बार कांग्रस प्रत्याशी कुल 42,652 वोट पर ही सिमट कर रह गए थे.
2008 इंदौर - 2 चुनाव परिणाम
साल 2008 के चुनाव की बात करें तो उसमें भी रमेश मंदोला 75,333 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी को 35,395 वोट के साथ हराया था.
इंदौर- 3 विधानसभा क्षेत्र
इंदौर विधानसभा 3 से 2018 में आकाश विजयवर्गीय ने जीत घोषित की थी. आकाश विजयवर्गीय 67,075 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन जोशी को 61,324 वोटों के साथ हराया था.
वर्तमान विधायक का नाम- आकाश विजयवर्गीय (बीजेपी)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- आकाश विजयवर्गीय (बीजेपी)
वोट- 67,075
वोट प्रतिशत-51%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- अश्विन जोशी (कांग्रेस)
वोट-61,324
वोट प्रतिशत- 47%
जीत का अंतर 5751 रहा था.
2013 के परिणाम- बीजेपी की ऊषा ठाकुर कांग्रेश प्रत्याशी अश्विन जोशी को हराया था.
2008 के परिणाम- कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन जोशी ने बीजेपी के गोपीकृष्ण नेमा को हराया था.
इंदौर 4 विधानसभा क्षेत्र
इंदौर विधानसभा 4 से 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. यहां भाजपा की मालिनी गौड़ 102,673 वोट पाकर ने कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत सिंह चड्डा को 59,583 वोट के साथ हराया था.
वर्तमान विधायक का नाम- मालिनी गौड़ (भाजपा)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- मानिली गौड़
वोट- 102,673
वोट प्रतिशत-61%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- सुजीत सिंह चड्डा (कांग्रेस)
वोट-59,583
वोट प्रतिशत- 35%
जीत का अंतर 43,090 रहा था.
2013 के परिणाम-
2013 में इंदौर-4 विधानसभा सीट से भाजपा की मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर ने कांग्रेस के सुरेश मिंडा को हराया था.
2008 के परिणाम-
2008 विधानसभा चुनाव में भी इंदौर-4 से भाजपा की मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर ने कांग्रेस के गोविंद मंगानी गोप को हराया था.
इंदौर- 5 विधानसभा सीट
इंदौर- 5 विधानसभा सीट पर साल 2003 से बीजेपी जीतते आ रही है. यहां 2018 में भाजपा के महेंद्र हार्डिया ने 117,836 वोट पाकर कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को 116,703 वोट के साथ हराया था.
वर्तमान विधायक का नाम- महेंद्र हर्डिया (भाजपा)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- महेंद्र हर्डिया (भाजपा)
वोट- 117,836
वोट प्रतिशत- 48%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- सत्यनारायण पटेल (कांग्रेस)
वोट- 116,703
वोट प्रतिशत- 48%
जीत का अंतर 1133 रहा था.
2013 में भाजपा के महेंद्र हर्डिया काग्रेस के पंकज सांघवी को 14,418 वोट से हराया था.
2008 में भी भाजपा के महेंद्र हर्डिया ने कांग्रेस के शोभा ओझा को 5,264 वोट से हराया था.
महू विधानसभा
डॉ अंबेडकरनगर महू विधानसभा सीट से 2018 में भाजपा की उषा ठाकुर 97,009 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार को 89,852 वोट के साथ हराया था.
वर्तमान विधायक का नाम- उषा ठाकुर (भाजपा)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- उषा ठाकुर
वोट- 97,009
वोट प्रतिशत- 50%
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- अंतर सिंह दरबार
वोट-89,852
वोट प्रतिशत-46 %
जीत का अंतर 7,157 रहा था.
राऊ विधानसभा
राऊ विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आती है. इस सीट पिछले दो बार से कांग्रेस का कब्जा है. 2018 में कांग्रेस से जीतू पटवारी 107,740 वोट पाकर भाजपा के मधु वर्मा को 102,037 वोट के साथ हराया था.
वर्तमान विधायक का नाम- जीतू पटवारी (कांग्रेस)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- जीतू पटवारी (कांग्रेस)
वोट-107,740
वोट प्रतिशत-50 %
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- मधु वर्मा
वोट- 102,037
वोट प्रतिशत-47 %
जीत का अंतर 5,703 वोट का रहा था.
2013 परिणाम
2013 में राहु विधानसभा से कांग्रेस के जीतू पटवारी ने भाजपा के जीतू जिराजी को हराकर जीत दर्ज की थी.
2008 में राहु विधानसभा से भाजपा की जीतू जिराती ने कांग्रेस के जीतू पटवारी को हराकर जीत दर्ज की थी.
सांवेर विधानसभा
सांवेर विधानसभा से 2020 उप चुनाव में भाजपा के हरदीप सिंह डंग 129,676 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डु को 76,412 वोटों के साथ हराया था. इसके पहले 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने 96,535 वोट पाकर भाजपा के राजेश सोनकर को 93,590 वोट के साथ हराया था.
वर्तमान विधायक का नाम- हरदीप सिंह डंग (भाजपा)
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता- तुलसी सिलावट (कांग्रेस)
वोट-96,535
वोट प्रतिशत-48 %
मुख्य प्रतिद्वंद्वी- राजेश सोनकर (भाजपा)
वोट-93,590
वोट प्रतिशत- 47%
जीत का अंतर 2,945 रहा था.
2013 परिणाम
2013 में इस सीट से सांवेर विधानसभा सीट से भाजपा के राजेश सोनकर ने कांग्रेस के तुलसीराम सिलावत को हराया था.
2008
वहीं 2008 में इस सीट से कांग्रेस के तुलसीराम सिलावट ने भाजपा के निशा प्रकाश सोनकर को हराया था.