इंदौर में बना एक ऐसा कब्रिस्तान, जहां एक साथ दफनाए जा सकेंगे 4 शव...
इंदौर के कैथोलिक क्रिश्चियन समाज द्वारा देश में पहली बार बहुमंजिला कब्रिस्तान का निर्माण किया गया है, इस कब्रिस्तान की खासियत ये है कि यहां एक साथ एक ही जगह पर 4 शवों को दफनाया जा सकेगा.
शिव शर्मा/इंदौर: इंदौर के कैथोलिक क्रिश्चियन समाज द्वारा देश में पहली बार बहुमंजिला कब्रिस्तान का निर्माण किया गया है, जो इंदौर के कंचन बाग क्षेत्र में स्थित है. इस अनोखे कब्रिस्तान की खासियत यह है कि इसमें 15 फीट गहरी साढ़े 4 फीट चौड़ी और साढ़े 6 फीट लंबी 64 कब्रें बनाई गई है. जिसमें कुल 5 लेयर बनाई गई है. सबसे नीचे जगह खाली छोड़ी गई है और उसके बाद एक के बाद 4 शवों को एक साथ इसमें दफनाया जा सकता है.
दरअसल इंदौर में लगातार कब्रिस्तान में शव को दफनाने की जगह कम पड़ती जा रही है. इसको देखते हुए इंदौर के कैथोलिक क्रिश्चियन समाज में एक अनूठी पहल की है. जहां इंदौर के कंचन बाग स्थित क्रिश्चियन कब्रिस्तान में 64 पक्की कब्रें बनाई गई है. जो 15 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी के साथ 6 फीट लंबी है.
रेड चर्च के फादर बिशप चाको ने बताया कि हमारी सोच यही थी कि शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है और सीमित कब्रिस्तान क्रिश्चियन समाज को उपलब्ध है और जब समाज में किसी का स्वर्गवास हो जाता है तो उसका दफनाने की प्रक्रिया की जाती है तो भविष्य में ऐसी नौबत ना आए के दफनाने की शहर में जगह ही खत्म हो जाए. इसलिए सभी समाज के प्रबुद्ध जनों ने मिलकर सोचा और मल्टी लेवल कब्रिस्तान बनाने की विचार आया और जो जगह उपलब्ध है. उसी का सही उपयोग कर उसे वापस उपयोग में लाया जा सके. इसलिए एक प्रयोग किया गया है.
Ujjain News: श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़! फिर बची कई जानें, कब सुधरेंगे ई-रिक्शा चालक?
जगह कम होती जा रही है
फादर बिशप चाको ने बताया कि कंचन बाग स्थित कब्रिस्तान में मल्टी लेवल कब्र बनाए गए हैं और इतना गहरा बनाए गए है कि एक के बाद एक ऊपर नीचे शव को दफना दिया जा सके. उन्होंने कहा कि पहले एक ही कब्र में एक शव को दफनाया जाता था इसलिए जगह कम होने की संभावना थी. इसलिए कैथोलिक क्रिश्चियन समाज में नया प्रयोग कर मल्टी शव कब्रिस्तान का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि वास्तविक परिस्थितियों को देखते हुए शहर में कब्रिस्तान की जगह कम होती जा रही है. भविष्य के लिए इंतजाम करने के लिए ओर आने वाली पीढ़ी को ऐसी नौबत ना आए कि अपने परिजनों को दफनाने के लिए शहर से 20 या 30 किलोमीटर दफनाने के लिए जाना पड़े ये सोच कर इस मल्टी लेवल कब्रिस्तान का निर्माण किया है.
गौरतलब है कि इंदौर शहर में करीब 10 हजार ईसाई समाज की आबादी निवास करती है और इंदौर में उनके केवल दो ही कब्रिस्तान है. पहला इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र में और दूसरा कंचन बाग में. उन्होंने बताया कि शव को दफनाने के पूर्व एयरटाइट सील किया जाता है. उसमें से किसी तरह की गैस या स्मेल बाहर आने की संभावना नहीं के बराबर है. यदि फिर भी ऐसी स्थिति बनती है तो उसको आगे ठीक किया जाएगा.
वहीं बिशप चाको ने बताया कि इसके निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन के पहले इंजीनियर से सलाह मशवरा कर उसका निर्माण किया गया है. रेड चर्च फादर बिशप चाको ने बताया कि इस मल्टी लेवल कब्रिस्तान से 10 सालों के बाद शव के अवशेषों को बाहर निकाल कर गड्ढे में दफना दिया जाएगा और मल्टी कब्रिस्तान से शव खाली हो जाता है जिसके स्थान पर अन्य शव को दफनाया जाएगा.