पुष्पेंद्र वैद्य/इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां अपने पति की करतूत उजागर करने के लिए एक महिला जासूस ही बन गई. दरअसल महिला ने फेक आईडी बनाकर अपने पति से पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की और जब पति ने अश्लील चैट करना शुरू कर दिया तो पुलिस को उसकी बेवफाई का सबूत दे दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
अपने पति की करतूत को उजागर करने वाली महिला ने बताया कि साल 2007 में उसकी अरेंज मैरिज हुई थी. उसका पति उससे करीब 19 साल बड़ा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी में सरकारी नौकरी करता है. महिला का आरोप है कि वह नशीली दवाईयां लेकर उसके साथ संबंध बनाता था. मना करने पर उसके साथ ज्यादती करता था. प्रताड़ना से तंग आकर महिला 3 साल पहले पति से अलग हो गई. दोनों का एक बेटा भी है, जो अपने पिता के साथ ही रहता है. 


महिला ने बताया कि पहले वह इंदौर एयरपोर्ट पर तैनात था लेकिन दो साल पहले उसने अपना ट्रांसफर नागपुर करा लिया था, तब से वह नागपुर में ही रह रहा है. दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है. महिला को अपने पति के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने पति की करतूत उजागर करने के लिए कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एंजल नाम से एक फेक आईडी बनाई. 


इस फेक आईडी से महिला ने अपने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. महिला के पति ने भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, जिसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मैसेज में बातचीत होने लगी. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे दूसरी लड़की समझकर बातचीत शुरू कर दी और इस दौरान वह अश्लील चैट करने लगा. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे कई अश्लील तस्वीरें भेजी हैं. जिसके स्क्रीनशॉट लेकर महिला ने पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.