IPL 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के शेड्यूल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बार आईपीएल का शेड्यूल दो फेज में जारी होगा. आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि 22 मार्च को चेन्नई में शुरू करने की योजना है, हालांकि फाइनल की तारीख तय नहीं है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अरुण धूमल ने कहा है कि देश में आम चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हम कुछ मैचों की तारीख पहले जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा दो हिस्सों में की जाएगी. पहले भाग के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी और फिर आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दूसरे भाग के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. 



चेन्नई से होगी शुरुआत
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट 22 मार्च को चेन्नई में शुरू करने की योजना है, हालांकि फाइनल की तारीख तय नहीं है. ये पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा.


बता दें कि 2009 में आम चुनाव के दौरान आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल के कुछ मैच यूएई में आयोजित हुए थे. हालांकि 2019 में आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह देश में हुआ था. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव और वर्ल्ड कप को देखते हुए फाइनल 26 मई को हो सकता है.


मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी
गौरतलब है कि इस बार 2024 सीजन के लिए नीलामी दिसंबर 2023 में हुई थी. इस मिनी ऑक्शन में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों में से 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी. सबसे महंगे  ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बिके. वहीं भारत की तरफ से हर्षल पटेल ऑक्शन में सबसे महंगे बिके.


कौन खिलाड़ी कितने में बिका (IPL Auction 2024 Live sold player List)
रोवमैन पॉवेल- 7.40 करोड़, राजस्थान रॉयल्स 
हैरी ब्रूक - 4 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स 
ट्रेविस हेड - 6.80 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद 
वानिंदु हसारंगा - 1.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद
रचिन रवींद्र - 1.80 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स 
शार्दुल ठाकुर - 4 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स 
अजमतुल्लाह उमरजई - 50 लाख, गुजरात टाइटन्स 
पैट कमिंस - 20.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद
गेराल्ड कोएत्जी - 5 करोड़, मुंबई इंडियंस 
हर्षल पेटल - 11.75 करोड़, पंजाब किंग्स 
 डेरिल मिचेल- 14 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
क्रिस वोक्स - 4.20 करोड़, पंजाब किंग्स
ट्रिस्टन स्टब्स- 50 लाख, दिल्ली कैपिटल्स 
केएस भरत - 50 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स 
चेतन सकारिया- 50 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स 
अल्जारी जोसेफ - 11.50 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 
उमेश यादव - 5.80 करोड़, गुजरात टाइटन्स 
शिवम मावी - 6.40 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स 
मिचेल स्टार्क - 24.75 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
जयदेव उनादकट - 1.6 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद
दिलशान मदुशंका - 4.60 करोड़, मुंबई इंडिंयंस