MP में जन्मे अर्शदीप पर पंजाब ने बहाया पैसा, इतने करोड़ में हुई नीलामी
mp news-मध्यप्रदेश में जन्में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा है. ये खिलाड़ी अब तक के सबसे मंहगे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चलिए जानते हैं इस भारतीय टीम में सितारे का मध्यप्रदेश से क्या कनेक्शन हैं.
ipl mega auction 2025-आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर जमकर पैसा बहा है. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में नीलामी में खरीदा है. आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह सबसे मंहगे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जो इतनी बड़ी रकम में बिके हैं. अर्शदीप सिंह को कई टीमें खरीदने के लिए टूट पड़ीं, इनपर फाइनल बिड 15 करोड़ 75 लाख की लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें खरीदना चाहती थी लेकिन अंत में पंजाब ने उनपर आरटीएम लगा दिया.
MP से है खास नाता
अर्शदीप सिंह का मध्यप्रदेश का खास नाता है क्योंकि उनका जन्म एमपी के गुना जिले में हुआ था. अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह वर्ष 1999 में गुना जिले के एनएफएल में पदस्थ थे. 5 फरवरी 1999 को अर्शदीप का जन्म गुना में हुआ था. हालांकि उनका गृहनगर पंजाब के मोहाली जिले के खरार शहर में है. अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा सुर्खियों में भारत-पाकिस्तान में एक मैच में कैद छोड़ने के बाद आए थे.
लगी जबरदस्त बोली
अर्शदीप सिंह की बेस प्राइस 2 करोड़ थी. अर्शदीप पर सभी टीमों ने बोली लगाई, शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की, इसके बाद दिल्ली केपिटल्स ने बोली लगाई. 7.50 करोड़ में गुजरात ने उन्हें खरीदने की इच्छा जताई, बाद में 10 करोड़ पर आरसीबी ने भी इच्छा जाहिर की. 11 करोड़ पर राजस्थान रॉयल्स बिड़ में आई. सके बाद 12 करोड़ 75 लाख कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप को खरीदने के लिए बोली लगाई. लेकिन अंत में अर्शदीप पंजाब किंग्स में ही वापस लौटे हैं. अर्शदीप पंजाब के साथ एक बार फिर जुड़ गए हैं.
पंजाब के साथ सफर
अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 2019 में डेब्यू किया था. अर्शदीप ने पंजाब के 65 मैच खेले है जिनमें 76 विकेट लिए हैं. अर्शदीप ने एक मैच में पांच विकेट और दो मैचों में चार विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. इनकी बॉलिंग की वजह से भारतीय टीम में उनकी जगह बनी है, आज अर्शदीप अलग ही लेवल पर हैं.