मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, बढ़ी जजों की संख्या, फिर भी 16 पद खाली
MP High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के चीफ जस्टीस रवि मलिमठ ने होई कोर्ट के नवनियुक्त 7 जजों को शपथ दिलाई. इसके बाद कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ गई है. लेकिन फिर भी कोर्ट में जज के 16 पद खाली हैं.
Madhya Pradesh High Court: मध्य प्रदेश होई कोर्ट में 7 जजों की नवनियुक्ति हुई है. सोमवार को HC चीफ जस्टीस रवि मलिमठ ने सातों नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाई. अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या की बढ़कर 37 हो गई है. इसके बादवजूद MP हाई कोर्ट में अभी भी जज के 16 पद खाली हैं. दरअसल, वर्तमान में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं. लेकिन जल्द ही 37 पदों में 6 पद और खाली होने वाले हैं क्योंकि इस साल 6 जजों का रिटायरमेंट होना है.
13 अप्रैल को मिली थी मंजूरी
चीफ जस्टीस की अध्यक्षता वाले हाई कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट को सात नाम भेजे थे. इन सभी नामों पर विचार करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने 13 को मंजूरी देते हुए हाई कोर्ट में जज बनाने की अनुशंसा की थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुहर की मुहर के बाद विधि एवं कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की थी.
इन जजों की हुई नियुक्ति
अनुराधा शुक्ला, प्रेम नारायण सिंह, अवनींद्र कुमार सिंह, हिरदेश, अचल कुमार पालीवाल, रुपेश चंद्र वाष्णेय और संजीव कलगांवकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में बतौर नए जज नियुक्त हुए हैं.
इस साल रिटायर होने वाले हैं 6 जज
भले ही MP हाई कोर्ट को 7 नए जज मिल गए हों, लेकिन यह संख्या जल्द ही घट जाएगी. दरअसल, इसी साल हाई कोर्ट के 6 जजों का रिटायरमेंट भी है. जस्टिस वीरेंद्र सिंह 14 अप्रैल को रिटायर हो गए हैं, जबकि जस्टिस अंजलि पालो 18 मई को रिटायर होने वाली हैं. इसके अलावा जस्टिस अरुण शर्मा 28 जुलाई, जस्टिस नंदिता दुबे 16 सितंबर, जस्टिस राजेंद्र वर्मा 30 जून, जस्टिस दीपक अग्रवाल 20 सितंबर और सत्येंद्र सिंह 23 अक्टूबर को रिटायर हो होंगे.
बता दें कि सोमवार को हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गय था.