Madhya Pradesh High Court: मध्य प्रदेश होई कोर्ट में 7 जजों की नवनियुक्ति हुई है. सोमवार को HC चीफ जस्टीस रवि मलिमठ ने सातों नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाई. अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या की बढ़कर 37 हो गई है. इसके बादवजूद MP हाई कोर्ट में अभी भी जज के 16 पद खाली हैं. दरअसल, वर्तमान में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं. लेकिन जल्द ही 37 पदों में 6 पद और खाली होने वाले हैं क्योंकि इस साल 6 जजों का रिटायरमेंट होना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 अप्रैल को मिली थी मंजूरी
चीफ जस्टीस की अध्यक्षता वाले हाई कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट को सात नाम भेजे थे. इन सभी नामों पर विचार करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने 13 को मंजूरी देते हुए हाई कोर्ट में जज बनाने की अनुशंसा की थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुहर की मुहर के बाद विधि एवं कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की थी. 


ये भी पढ़ें- Rain Alert: घर से निकलने से पहले सावधान, MP के 22 जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में भी बरसेंगे बदरा


इन जजों की हुई नियुक्ति
अनुराधा शुक्ला, प्रेम नारायण सिंह, अवनींद्र कुमार सिंह, हिरदेश, अचल कुमार पालीवाल, रुपेश चंद्र वाष्णेय और संजीव कलगांवकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में बतौर नए जज नियुक्त हुए हैं.  


इस साल रिटायर होने वाले हैं 6 जज
भले ही MP हाई कोर्ट को 7 नए जज मिल गए हों, लेकिन यह संख्या जल्द ही घट जाएगी. दरअसल, इसी साल हाई कोर्ट के 6 जजों का रिटायरमेंट भी है. जस्टिस वीरेंद्र सिंह 14 अप्रैल को रिटायर हो गए हैं, जबकि जस्टिस अंजलि पालो 18 मई को रिटायर होने वाली हैं. इसके अलावा जस्टिस अरुण शर्मा 28 जुलाई, जस्टिस नंदिता दुबे 16 सितंबर, जस्टिस राजेंद्र वर्मा 30 जून, जस्टिस दीपक अग्रवाल 20 सितंबर और सत्येंद्र सिंह 23 अक्टूबर को रिटायर हो होंगे.


बता दें कि सोमवार को हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में  शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गय था.