अजय दुबे/जबलपुर: प्रदेश में समय-समय पर साइलेंसर मॉडिफाई कराने वाले बाइकर्स और मॉडिफाई करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के जबलपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अभियान शुरु कर दिया है. इस अभियान के तहत  मॉडिफाइड साइलेंसर्स वाले बाइकर्स और ऐसे करने वाले दुकानदारों पर नकेल कसी जा रही है. पुलिस अब तक तीन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुकानदारों से वसूला 55 हजार का जुर्माना
इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक तेज साउंड और मोडिफाई बाइक साइलेंसर बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन दुकानों से 87 साइलेंसर जब्त कि गए हैं. साथ ही तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 55 बुलेट मोटरसाइकिल से साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न निकलवा कर चलानी कार्रवाई करते हुए 55 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. 


ये भी पढ़ें- MP Board Result 2023 live update: खत्म हुआ बोर्ड के छात्रों का इंतजार ! इस दिन आएगा 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों ने ऑटोमोबाइल की दुकानों को चैक किया. इस दौरान रसल चौक स्थित भवानी ऑटोमोबाइल्स में 56 मॉडिफाई साइलेंसर, बरात रोड स्थित न्यू फैंन्सी ऑटोमोबाइल से 5 मॉडिफाई साइलेंसर और शारदा चौक स्थित बुलट जोन से 26 मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किए गए हैं. सबके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट  के तहत कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें-  Bhopal vande bharat Accident: MP में वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार, एक बार फिर गाय बनी वजह


 लगातार मिल रही थीं शिकायतें
पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़कों पर शोर मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. तेज आवाज के कारण सड़कों पर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा तेज आवाज की वजह से सड़क हादसों की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में अब विशेष अभियान चलाकर मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइकों और ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.