MP के बाइकर्स सावधान! किया ये काम तो खैर नहीं, लगेगा लंबा फटका
Jabalpur News: जबलपुर ट्रैफिक पुलिस ने जिले में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने वाले बाइकर्स पर लगाम कसनी शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से अभियान चलाकर तेज आवाज में गाड़ी दौड़ाने वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा साइलेंसर मॉडिफाई करने वाले दुकानदारों की भी चैकिंग की जा रही है.
अजय दुबे/जबलपुर: प्रदेश में समय-समय पर साइलेंसर मॉडिफाई कराने वाले बाइकर्स और मॉडिफाई करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के जबलपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अभियान शुरु कर दिया है. इस अभियान के तहत मॉडिफाइड साइलेंसर्स वाले बाइकर्स और ऐसे करने वाले दुकानदारों पर नकेल कसी जा रही है. पुलिस अब तक तीन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
दुकानदारों से वसूला 55 हजार का जुर्माना
इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक तेज साउंड और मोडिफाई बाइक साइलेंसर बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन दुकानों से 87 साइलेंसर जब्त कि गए हैं. साथ ही तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 55 बुलेट मोटरसाइकिल से साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न निकलवा कर चलानी कार्रवाई करते हुए 55 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों ने ऑटोमोबाइल की दुकानों को चैक किया. इस दौरान रसल चौक स्थित भवानी ऑटोमोबाइल्स में 56 मॉडिफाई साइलेंसर, बरात रोड स्थित न्यू फैंन्सी ऑटोमोबाइल से 5 मॉडिफाई साइलेंसर और शारदा चौक स्थित बुलट जोन से 26 मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किए गए हैं. सबके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़कों पर शोर मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. तेज आवाज के कारण सड़कों पर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा तेज आवाज की वजह से सड़क हादसों की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में अब विशेष अभियान चलाकर मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइकों और ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.