आरबी सिंह/टीकमगढ़: अयोध्या धाम के जगतगुरु वल्लभाचार्य महाराज (Jagatguru Vallabhacharya Maharaj) ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक धार्मिक सभा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में अगर कोई विवाद दिखाई दे रहा है तो वो केवल नेताओं में दिखाई दे रहा है. नेता हमारे सनातन धर्म (Sanatan Dharm) का अलग-अलग करके केवल वोट की राजनीति सीखना चाहते हैं. ये कमी नेताओं की हैं, जो हमारे सनातन धर्म को धब्बा लगाने के लिये तैयार है, और अपने-अपने पेट को पालने के लिये नेता ये कार्य कर रहे हैं. हमारे हिन्दू समाज में कही भी किसी में कोई भेदभाव नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा की जा रही हिन्दू राष्ट्र की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र तो था ही और आज से नहीं अनादिकाल से था. अब भी है और आगे भी रहेगा. इसकी केवल घोषणा होना ही शेष है.


भोपाल में पुलिस ने रोकी BJP की विकास यात्रा, बिगड़ गई पूर्व मंत्री की तबीयत, जानिए


हिन्दू राष्ट्र होना अति आवश्यक है
 जगतगुरु वल्लभाचार्य ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र होना अति आवश्यक है, और जो बात बागेश्वर धाम वाले कह रहे है ये बात सभी संतों की है और सभी हिन्दुओं की है. देखिये अगर हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता तो कल हमारे राष्ट्र के लिये बडा खतरा होने वाला है. हिन्दू राष्ट्र होने के बाद जो ये नेताओं की अलग से वोट की राजनीति चल रही है, वो भी समाप्त हो जायेगी. फिर लडेंगे किस मुददे पर? 


हिंदुओं का पैसा इकट्ठा कर रहे
इसके साथ ही उन्होंने नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल हिन्दुओं को फोड़ने के लिये ऐसा बहका रहे है कि दलितों और ओबीसी के लोगों के पास कम जमीनें है. नेता अपने घर में पहले झांके उसके बाद बाहर झांके, कि हमने कितना चोरी करके रखे है. नेताओं के बाप की बपौती नहीं है. ये हमारे देश व हमारे हिन्दू भाईयों का ही धन खींच-खींच कर इकट्ठा कर रहे हैं. आज हर नेता के घर में जब छापा पडता है तो 10 करोड, 20 करोड, 200 करोड व 500 करोड के छापे पड़ते है. वो नेताजी के यहां पैसा कहां से आया? सपा व बसपा सबके नेताओं के पास अरबों-खरबों की संपत्ति है.