किसान सम्मेलन में जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कही बड़ी बात
किसान सम्मेलन में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी प्रदेश की BJP सरकार को किसान विरोधी बताया और कृषि मंत्री कमल पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए साथ ही किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान का गेंहू 3000 रुपये क्विंटल खरीदेगी और घरेलू गैस 500
अर्जुन देवड़ा/हरदा: किसान सम्मेलन में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी प्रदेश की BJP सरकार को किसान विरोधी बताया और कृषि मंत्री कमल पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए साथ ही किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान का गेंहू 3000 रुपये क्विंटल खरीदेगी और घरेलू गैस 500 में तथा 300 रुपए में 300 यूनिट बिजली दी जाएगी का वादा किया.
बता दें कि हरदा स्थानीय वीर तेजाजी चौक पर आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री PC शर्मा, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व कैविनेट मंत्री जीतू पटवारी तथा हरदा और देवास जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी एक ही मंच पर नजर आए.
कुणाल चौधरी ने मोदी तथा शिवराज सरकार को जमकर कोसा तो वहीं जीतू पटवारी ने मोदी एवं शिवराज सरकार को किसान विरोधी बताया तथा प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज किसान हितैषी होने की सिर्फ बात करते है और काम किसान विरोधी करते है. जब मैंने किसानों का गेंहू 3000 रुपये क्विंटल खरीदने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा तो BJP सरकार ने समर्थन नहीं किया और कमल पटेल ने इसका विरोध किया.
पुलिस ने बंद करवाया DJ तो धरने पर बैठे दूल्हा- दुल्हन, फेरे लेने के लिए रख दी ये शर्त, जानिए
कृषि मंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस की 18 महीनों की सरकार में यही कमल पटेल जो अपने आपको नर्मदा भक्त बताते हैं ये नाव में बैठकर अवैध रेत खनन ढूंढते फिरते थे. अब क्या हुआ वो नाव ही डूब गई? जिसपर कमल पटेल रेत माफियाओं को ढूंढने निकलते थे. कृषि मंत्री का हर कीटनाशक दुकान पर कमीशन बंधा है. हर मंडी से व्यापारी से हर जगह से कमीशन आता है.
सीएम शिवराज पर बड़ा बयान
वहीं मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी से जब सीएम शिवराज सिंह द्वारा दंगे वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज अपना कुकर्म छुपाना चाहते हैं. सीएम शिवराज से अनुरोध है कि वो बेरोजगार, किसान पर बात करें लेकिन वो सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं.