MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी में नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक राजधानी के अंबेडकर पार्क में गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आरोप है की उन्हें बर्बरतापूर्ण तरीके से खदेड़ा गया. प्रदर्शन स्थल पर पहले लाइट बंद की गई फिर उन पर लाठी चार्ज किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार को अमर्यादित और संवेदनहीन बताया. उन्होंने लिखा-  अतिथि शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार और लाठी के जख्म को भुलाया नहीं जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार अपनी मर्यादा तो पहले ही खो चुकी थी, और आज इस सरकार ने अपनी संवेदना को भी लाठियों के हवाले कर दिया. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों के साथ अहिंसा दिवस के दिन ही हिंसा की गई. मैं शिक्षकों से मिलकर आया हूं और राजनीति से प्रेरित इस सरकार ने उन पर हमला कर दिया. अपने शिक्षकों की ऐसी दशा देखकर आज बापू की आत्मा पीड़ा में होगी. मैं शिक्षकों को यह भरोसा दिलाता हूं कि इस लाठी के जख्म को भुलाया नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें-  होटल के कमरे में मिला चौंकाने वाला राज! पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ा, वजह जान उड़ जाएंगे होश


चल रहा था शांति पूर्ण धरना
राजधानी भोपाल में बुधवार को अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतरे थे. अंबेडकर पार्क से अतिथि शिक्षक बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उन्हें सेकंड स्टॉप पर ही रोक दिया गया. अतिथि शिक्षकों का सुबह से प्रदर्शन शुरू हुआ जो की देर शाम तक अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन चला. अतिथि शिक्षक भी घर से मन बनकर निकले थे. इस बार मुख्यमंत्री से मिलकर और लिखित में आदेश लेकर ही घर जाएंगे नहीं तो राजधानी की सड़कों पर डटे रहेंगे. पुलिस ने सेकंड स्टॉप पर प्रदर्शन स्थल पर एक बैनर लगाए जिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.


ये भी पढ़ें- MP में थमी बारिश! किसानों ने ली राहत की सांस, खरगोन समेत कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार


महिलाओं पर भी किया लाठीचार्ज
पुलिस ने बैनर लगाया जिसमें लिखा था बलवाईयो आपका मजमा गैर कानूनी करार दिया गया है. तितर-बितर हो जाइए.  गोली चलाई जाएगी. इसके कुछ देर बाद अंधेरे होते ही पुलिस ने अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर दिया. इसमें कई अतिथि शिक्षक घायल हो गए. अतिथि शिक्षकों ने बताया शांतिपूर्ण तरीके से वह प्रदर्शन कर रहे थे. हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया. महिला अतिथि शिक्षकों पर भी लाठी चार्ज किया गया. पुलिस की मार से अतिथि शिक्षक यहां वहां भागे.


भोपाल से राहुल राठौर की रिपोर्ट


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!