MP स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन में निकलीं भर्तियां, इस तारीख तक करें अप्लाई
जावा डेवलेपर पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी 3.6 लाख सालाना मिलेगा और उन्हें 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
भोपालः नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. दरअसल एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने में देरी ना करें. ये भर्तियां प्रोजेक्ट मैनेजर, डेवलेपर, टेस्टिंग इंजीनियर समेत कुल 15 पदों के लिए निकली हैं. बता दें कि ये भर्तियां सीनियर पदों के लिए निकली हैं, इसलिए इनके लिए शैक्षणिक योग्यता बीई, बीटेक, पोस्ट ग्रेजुएट आईटी रखी गई है. साथ ही इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास काम का अच्छा खासा अनुभव भी होना चाहिए.
ये है योग्यता
1. प्रोजेक्ट मैनेजर- इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता बीई/बीटेक या फिर पीजी इन आईटी/कंप्यूटर साइंस रखी गई है. अभ्यर्थी के पास 15 साल काम का अनुभव होना चाहिए और इस पद के लिए सैलरी सालाना 30 लाख रुपए तक मिलेगी. इस समेत सभी पदों पर भर्तियां भोपाल के लिए निकली हैं.
2. टेक लीड पीएचपी- इसके लिए भी शैक्षिक योग्यता बीई/बीटेक या फिर पीजी इन आईटी/सीएस रखी गई है. इसके लिए अनुभव 12 साल का होना चाहिए और सैलरी 24 लाख सालाना है.
3. सीनियर डेवलेपर-माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज- बीई/बीटेक या फिर पीजी इन आईटी/सीएस के साथ 10 साल का अनुभव और सैलरी 20 लाख रुपए सालाना रखी गई है.
4. टेस्टिंग इंजीनियर- इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता बीई/बीटेक, बीएसएसी (सीएस/आईटी) के साथ ही एमसीए, एमएससी (सीएस/आईटी) है. अभ्यर्थी के पास 6 साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए सैलरी 16 साल रुपए तक सालाना है.
5. सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन- उक्त शैक्षिक योग्यता के साथ 8 साल का अनुभव और 17 साल रुपए सालाना तक की सैलरी होगी.
6. डीबीए- इस पद के लिए 12 साल का अनुभव और सैलरी 24 लाख रुपए सालाना तक है.
7. डाटाबेस डेवलेपर- सैलरी 17 लाख सालाना और 8 साल का अनुभव जरूरी है.
8. डाटाबेस डेवलेपर SQL Server- सैलरी 17 लाख सालाना तक और 8 साल का अनुभव जरूरी है.
9.मोबाइल डेवलेपर- सैलरी 16 लाख रुपए सालाना और 8 साल का अनुभव जरूरी है.
10. जावा डेवलेपर- सैलरी 3.6 लाख सालाना और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
11. जीआईएस डीबीए- सैलरी 17 लाख सालाना और 8 साल का अनुभव होना चाहिए.
12. पाइथन डेवलेपर- सैलरी 3.6 लाख रुपए सालाना और 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
यह भर्तियां 2 साल की संविदा के आधार पर की जाएंगी. यह अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है. MPSEDC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन भर्तियों से संबंधित सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.