Viral Jokes:  जिस तरह एक स्वस्थ शरीर के लिए अच्छी खानपान की आवश्यकता होती है, उसी तरह आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. लेकिन हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.संता ने बहुत कठोर तपस्या की...
प्रसन्न होकर भगवान बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए?
संता- सिस्टम से चलिए प्रभु...
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं,
उनका क्या हुआ?


2. पति पत्नी से- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया.?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी...
पत्नी मुस्कुराते हुए - हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...


3. संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए...


4. टीचर- अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनो डूब रहें हों , तो तुम किसको बचाओगे ?
लड़का- डूब जाने दो सालों को.
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे..


5. लड़की- मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? 
मम्मी गुस्से में- पत्थर ले और और सबसे पहले मोबाइल तोड़...


6. रिंकी - सुना है की स्वर्ग मे पती और पत्नी को साथ-साथ नही रहने देते,
ऐसा क्यों ?
संता- अरे पगली इसीलिए तो उसे स्वर्ग कहते है.


7. पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे...
पति - जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है.
पत्नी बोली - और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है? 
पति- कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में
बहुत पछताता है.


8. पति - सब्जी में नमक नहीं है आज..
पत्नी - वो क्या है ना, आज सब्जी थोड़ी जल गई थी...
पति- तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला?
पत्नी- मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए..


 (disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)