Viral Jokes: सासू मां ने कर दी दामाद की ऐसी सेवा, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
majedar jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए रोजना की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
Viral Jokes in Hindi: विशेषज्ञों की मानें तो सुखमय जीवन जीने और स्वस्थ रहने के लिए हमें हंसना बहुत जरूरी है, लेकिन आज के इस भागदौड़ वाली दुनिया में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते गदगद हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला
. संता अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया,
लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे.
संता बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ.
दे जूते.. दे चप्पल
. वाईफ TV पर मैच देख रही थी,
हसबैंड स्मार्ट बनके आया और बोला,
मैडम मैं कैसा लग रहा हुं?
तभी वाईफ जोरसे चिल्लाई,
छक्का..
. बाप- मेरे 4 बच्चे है,
पहला बेटा- MBA,
दूसरा बेचा- MCA,
तीसरा- PHD,
चौथा- चोर है.
दोस्त- चोर को घर से निकालते क्यू नहीं?
बाप- वही तो कमाता है, बाकी सब बेरोजगार है.
. बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको,
दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहां,
दामाद- अरे वाह सासु माँ आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,
सास- अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे,
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,
कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी.
. Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10 रुपये
नायलॉन साड़ी 8 रुपये
कॉटन साड़ी 5 रुपये
Wife खुश हो के अपने हस्बैंड से- मुझे 500 रुपये दो,
मैं 50 साड़ी खरीदुंगी.
Husband- अरी ओ बीरबल की मां, press करने वाले की दुकान है वो
. पत्नी- अजी तुम गर्मी में शिमला जा रहे हो
तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति - अरे पगली, कोई होटल जाता है
तो टिफिन साथ ले जाता है क्या ?
. टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं,
इसका future tense बताओ ?
स्टूडेंट- वो कल भी जायेंगे
किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.
ये भी पढ़ेंः Viral Jokes: लड़के ने लड़की के बाप से की शादी की बात, जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)
LIVE TV