Majedar Chutkule: हमेशा हंसते रहने से हमारा मन प्रसन्न रहता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में हमे हमेशा हंसने की आदत डालनी चाहिए. लेकिन हमे हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. हंसने हंसाने के इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपक लिए कुछ ऐसे चटपटेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसीन नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरु करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बच्चा दादी के पास आया और बोला
दादी मां आप टें.. बोल कर दिखाओ
दादी- टें..
बच्चा- फिर से बोलो टे..
कितना बढिया बोलती हैं, आप मम्मी को क्यों नहीं सुना देतीं ?
दादी- क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊं?
वह अपनीं सहेलियों से कह रही थीं, इसकी दादी पता नहीं कब टें बोलेंगी.


2. लड़की- क्या काम करते हो? 
लड़का- मैं एक राइटर हूं.
लड़की- बताओ क्या लिखते हो? 
लड़का- अपना नंबर दो ना, एक फोटो तो दिखा दो, ब्यूटिफूल डियर, जैसे लेख लिखता हूं..
अभी तक लड़की है बेहोश


3. एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया. 
उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है? 
लड़के का पिता- सीए है. 
उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है? 
लड़के का पिता- बा भी सीए है.
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है? 
लड़के का पिता- बा भी सीए है.
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे? 
लड़के का पिता- ना ना.. मैं तो घाघरा, ब्लाउंज कटिंग करूं ये सब लोग सीए हैं..


4. पिता ने बेटे से कहा - लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना,
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा- पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं.


5. एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंची...
बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना फिर बोलें..
बेटी- इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा, लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आएगा.
औरत ने पूछा - कितना खर्च आएगा?
बाबा- तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता.
लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं,
बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना..
औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपये आता था...
औरत भी चालाक थी, उसने कहा ठीक है बाबाजी,
आप बारी-बारी से सबका नाम लीजिए, मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगी.
बाबा डेरे में अभी भी बेहोश हैं.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)