भोपाल। राजनीति में परिवारवाद को लेकर लंबे समय से बहस हो रही है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बीजेपी में कई नेता पुत्रों के टिकट उनकी वजह से कटे हैं. वहीं अब एमपी के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेता पुत्रों को आगामी चुनावों में टिकट दिए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेता पुत्रों को टिकट नहीं देंगे 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जब नेता पुत्रों को टिकट देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि '' मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी नेता पुत्रों को टिकट देने से परहेज करेगी.''


पार्टी परिवारवाद के खिलाफ 
जेपी नड्डा स्पष्ट करते हुए कहा कि ''जो नेता पुत्र पार्टी के लिए काम कर रहे हैं वह काम कर सकते हैं, लेकिन पिता अध्यक्ष, बेटा जनरल सेक्रेटरी, पार्लियामेंट बोर्ड में चाचा यह सब परिवारवाद होता है, यह बीजेपी में नहीं चलेगा. परिवारवाद की संस्कृति के खिलाफ चलते हुए इस आयाम को पार्टी ने पकड़ा है, इस आयाम के तहत हमारी कोशिश है कि परिवार में पिता के बाद बेटा को टिकट देने से रोका जाए उत्तर प्रदेश के अंदर हमारे बहुत सारे एमपी थे उनके बेटे सक्षम थे. लेकिन हमने टिकट नहीं दिए.''


एक व्यक्ति को ही टिकट मिलेगा 
जेपी नड्डा ने कहा कि ''एक ही व्यक्ति को पार्टी में काम देना हमारा उद्देश्य है, यही फॉर्मूला निकाय चुनाव में भी लागू होगा. उन्होंने कहा कि एमपी में दो-तीन उपचुनाव आए थे, जिनके नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए. जबकि हम यह सीट जीत सकते थे. प्रदेश अध्यक्ष और सीएम हमसे कहते रहे कि यहां अगर नेता पुत्रों को टिकट नहीं दिया तो यह सीट दिक्कत में पड़ जाएगी पर हमने कहा दिक्कत में आने दो. क्योंकि अगर नीति बनाई है तो उसका पालन करना पड़ेगा. कई बार ऑपरेशन करने पड़ते हैं, डिटॉल लगाकर ठीक करने पड़ते. पीड़ा होती है पर इंटरनल डेमोक्रेसी को बनाकर रखना है तो ये करना पड़ता है.'' 


कई नेताओं के पुत्र हैं टिकट की लाइन में 
दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी में ऐसे नेताओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है, जिनके बेटे अब सक्रिए राजनीति में आने के लिए टिकट की चाह रख रहे हैं. इसके अलावा कई नेता ऐसे भी है, जिनका आगामी चुनावों में 75 प्लस फॉर्मूले के तहत टिकट कट सकता है, ऐसे में वे अपने पुत्रों को टिकट दिलाना चाहते हैं, लेकिन जेपी नड्डा के बयान के बाद ऐसे नेताओं के मंशूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. 


ये भी पढ़ेंः MP में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान, इस दिन आएंगे परिणाम, यहां जानिए पूरी जानकारी


WATCH LIVE TV