जबलपुर: दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पार्टी की कमान संभालने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला जबलपुर प्रवास है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ससुराल भी जबलपुर में है. इस लिहाज से भी उनका शहर प्रवास काफी मायने रखता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकर्ताओं ने की पुष्प वर्षा
भोपाल से जैसे ही जगत प्रकाश नड्डा का डुमना विमानतल पर आगमन हुआ तो हजारों की तादाद में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया. इसके बाद जेपी नड्डा का रोड शो शुरू हुआ. घंटाघर पर रथ पर सवार होकर जेपी नड्डा ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो घंटाघर से लेकर रानीताल बीजेपी कार्यालय तक संचालित किया गया.


40 से ज्यादा मंचों से हुआ स्वागत
रोड़ शो के दौरान 40 से ज्यादा मंचों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. पार्टी सुप्रीमो जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा भाजपा मौजूद रहे. नड्डा भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में वृहद प्रदेश कार्य समिति की बैठक लेने के बाद 5 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुए थे. करीब 6 बजे वो जबलपुर पहुंचे.


ये है नड्डा के 2 जून का कार्यक्रम
सुबह 9.30 बजे पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के निवास पहुंचेंगे
सुबह 10 बजे कैंट विधानसभा के बूथ क्रमांक 106 में आयोजित बूथ बैठक में भाग लेंगे
सुबह 11 बजे अजा मोर्चा के कार्यकर्ता आशीष अहिरवार के निवास पहुंचेंगे
सुबह 11.40 बजे पश्चिम विधानसभा के रायल स्कूल संजीवनी नगर गढ़ा में मंडल बैठक को संबोधित करेंगे
दोपहर 12.40 बजे संभागीय पार्टी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेंगे
दोपहर 2.30 बजे संभागीय कार्यालय में आर्थिक टोली एवं सोशल मीडिया समूह की बैठक में शामिल होंगे
शाम 4 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेंगे
यहां से शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर जाएंगे


1 जून को भोपाल में दिया ये संदेश
1 जून का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बीजेपी के पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्वालिटी वर्क बढ़ाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि काम करना और क्वालिटी का काम करने में बहुत बड़ा अंतर है. हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.


  LIVE TV