भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सत्ता और संगठन के सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नड्डा ने मध्य प्रदेश में चेहरा बदलने को लेकर बड़ा बयान दिया. मध्य प्रदेश में चेहरा बदलने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि हम बार-बार एक ही प्रश्न क्यों करते हैं, हम बार-बार पेड़ उखाड़कर क्यों देखते हैं, पेड़ लगा कि नहीं लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नड्डा ने कहा बकायदा पौधा लगा हुआ है, ठीक ठाक पौधा चल रहा है, सब काम में जुटे हुए हैं. 2023 में तो पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है, लेकिन शिवराज जी के नेतृ्तव में अच्छी सरकार चल रही है, ठीक सरकार चल रही है.


बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. अभी वो भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में वृहद प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाग ले रहे हैं. शाम 5 बजे वो राजा भोज विमानतल पहुंचकर जबलपुर रवाना होंगे. शाम 6:30 बजे वो जबलपुर में बीजेपी संभागीय कार्यालय में एक छोटी बैठक लेंगे. इसके बाद सांसद राकेश सिंह के घर और उसके बाद अपने अपने ससुराल जाएंगे. इसके बाद दो जून को वो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.


  LIVE TV