Jyotiraditya Scindia in Gwalior: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) को अभी कई महीने बाकी है, लेकिन भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच ग्वालियर में आयोजित जाट सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और जाट - सिंधिया राज घराने के खून के रिश्ते  (Jat - Scindia Blood Relation)के बारे में भी लोगों को बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया रिश्ता 
ग्वालियर के डबरा में आयोजित जाट सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सिंधिया राजघराने और जाट के रिश्तों के बारे में लोगों को अवगत कराया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि ग्वालियर की राजकुमारी और धौलपुर के राजा का रिश्ता तय हुआ था तब से जाट समाज और सिंधिया परिवार में खून का रिश्ता बन गया.


ये भी पढ़ें: MP Latest News: सप्तऋषियों की मूर्तियों को लेकर सियासत तेज, उषा ठाकुर ने किया कांग्रेस पर पलटवार


विपक्ष को घेरा
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसा और कहा कि ये चुनावी साल है. ऐसे में कई विदेशी पंक्षी इस जमीं पर आएंगे और अपने पंख फड़फड़ाएंगे. लेकिन हमें उनके बहकावे में नहीं आना है. साथ ही साथ कहा कि किसी के बहकावे में मत आना क्योंकि ग्वालियर का विकास आपके हाथ में है.


गिनाई उपलब्धियां
लोगों को संबोधित करते हुए सिंधिया ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ग्वालियर विकास के पथ पर अग्रसित है.  यहां पर 500 करोड़ रुपए की लागत से हवाई अड्डा बन रहा है. इसके अलावा डबरा शहर में 100 बेड का अस्पताल बन रहा है. 


इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा. बता दें कि इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं और लोगों से मिलकर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की योजनाओं के बारे में उनसे अवगत करा रहे हैं. जैसे - जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सिंधिया प्रदेश में और ज्यादा एक्टिव हो गए हैं.