Kamada Ekadashi 2023 Date: हिंदू धर्म में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का विशेष महत्व है, क्योंकि ये हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) की पहली एकादशी होती है. इस एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से भी जानते हैं. एकादशी का व्रत भगवान श्री हरि विष्णु (Lord Sri Hari Vishnu) की पूजा आराधना की जाती है. मान्यता है कि जो लोग हर माह पड़ने वाली एकादशी (Ekadashi Vrat) का व्रत रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं उनके भौतिक सुख-सुविधाओं में कभी कोई कमी नहीं होती है. इस साल एकादशी व्रत को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बना हुआ है. कुछ लोगों का मानना है कि एकादशी का व्रत 1 अप्रैल को रखा जाएगा तो कुछ लोगों का मानना है कि 2 अप्रैल को, ऐसे में आइए जानते है एकादशी की सही तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है कामदा एकादशी 2023?
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 01 अप्रैल 2023 को सुबह 01 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी, जिसका समापन 02 अप्रैल 2023 को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर होगा. ज्योतिष की मानें तो 2 अप्रैल को हरि वासर सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक है. ऐसे में एादशी का व्रत 1 और 2 अप्रैल दोनों दिन रखा जाएगा. बता दें कि 1 अप्रैल को गृहस्थजन और 2 अप्रैल को वैष्णव लोग कामदा एकादशी का व्रत रखेंगे.


कामदा एकदाशी पूजा विधि
कामदा एकादशी व्रत पर पूजा का समय 1 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 12 मिनट से 02 अप्रैल को प्रातः 04 बजकर 48 मिनट तक है. इस बीच पूजा करने का सबसे उत्तम मुहूर्त 1 अप्रैल को प्रात: 07 बजकर 45 मिनट से प्रारंभ हो रहा है और सुबह 09 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.


कामदा एकादशी पारण
कामदा एकादशी का व्रत दो दिन पड़ रहा है. ऐसे में जो लोग एकादशी का व्रत 01 अप्रैल को रखेंगे वे एकादशी व्रत का पारण का 2 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 40 मिनट से शाम 04 बजकर 10 मिनट तक कर सकते हैं. जो लोग कामदा एकादशी का व्रत 02 अप्रैल को रखेंगे वे 03 अप्रैल को सुबह सूर्योदय से लेकर 06 बजकर 24 मिनट तक पारण कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः Budh Rashi Parivartan 2023: बुध का मेष राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों को होगा भारी नुकसान!


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियो पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)