मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ के 78वें जन्मदिन पर छिंदवाड़ा में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा दिखा. क्योंकि 28 साल बाद कमलनाथ ने कमलनाथ ने एक बार फिर छिंदवाड़ा में ही जन्मदिन का केक काटा. ऐसे में इस बार छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कमलनाथ के समर्थकों ने खास आयोजन किया था. कमलनाथ के जन्मदिन पर कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम भी शाम को रखा गया है, जिसमें नेता प्रतिपत्र उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमंग सिंघार समेत ये नेता होंगे शामिल 


दरअसल, रविवार-सोमवार की रात को कमलनाथ ने अपने 78वें जन्मदिन पर छिंदवाड़ा में ही केक काटा. 28 साल बाद एक बार फिर ऐसा मौका आया है, जब कमलनाथ ने अपने समर्थकों के साथ छिंदवाड़ा में ही अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ सिमरिया हनुमान मंदिर जाकर दर्शन भी किए. खास बात यह है कि कमलनाथ के जन्मदिन पर शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे समेत कई सीनियर नेता छिंदवाड़ा पहुंचने वाले हैं. खास बात यह है कि यह सभी नेता कमलनाथ के समर्थक माने जाते हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP में 3 जिलों के SP बदले, कुल 10 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट


छिंदवाड़ा से विधायक भी हैं कमलनाथ 


कमलनाथ अपने जन्मदिन से तीन पहले से ही छिंदवाड़ा में हैं. इस दौरान वह कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन पर पूरे छिंदवाड़ा में समर्थकों ने बधाई के बैनर पोस्टर लगाए हैं. उनके जन्मदिन पर कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के नेताओं ने भी बधाई दी है. सीएम मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कमलनाथ को बधाई दी है. 


कमलनाथ के जन्मदिन पर छिंदवाड़ा में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है. जिसमें कुमार विश्वास समेत कई कवि शामिल होंगे. बता दें कि कमलनाथ कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वह 9 बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं, इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार में कई अहम मंत्रालय भी संभाले हैं, जबकि 2018 में वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. कमलनाथ पीसीसी के चीफ भी रह चुके हैं. 


ये भी पढ़ेंः CM मोहन के विदेश दौरे पर सियासत, इधर कांग्रेस ने उठाए सवाल, उधर आया BJP का जवाब


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!