MP Politics: पहले हिमाचल और अब कर्नाटक. इन दोनों राज्यों में बहुमत से सरकार बनाने में कांग्रेस सफल हो गई है. कर्नाटक की 224 सीटों में से 136 सीट पर कब्जा कर कांग्रेस एक बार खुद को साबित करने में सफल हो गई है. जबकि BJP सिर्फ 65 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. बड़े अंतर से कर्नाटक में BJP को मात देकर पंजे ने यह तो साफ कर दिया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. कांग्रेस को आज कर्नाटक में मिली जीत से मध्य प्रदेश की राजनीति में घने काले बादल मंडराने लगे हैं. BJP के माथे पर शिकन नजर आने लगी है क्योंकि CM शिवराज की मेहनत पर पानी फिर गया-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई विधानसभा सीटों के लिए शिवराज ने किया प्रचार
CM शिवराज सिंह चौहान को बतौर स्टार प्रचारक कर्नाटक में रैलियों और सभाओं को संबोधित करने भेजा गया. CM शिवराज सिंह ने राज्य की 6 सीटों के लिए प्रचार किया. इनमें बेलगावी जिले की रामदुर्ग विधानसभा, बेलगावी जिले की गोकक विधानसभा सीट, चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा, तुमकुरु जिले की मधुगिरी विधानसभा, चित्रदुर्ग जिले की चल्लकेरे विधानसभा और बेल्लारी विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर अपना जादू चलाने में CM शिवराज सिंह चौहान नाकाम रहे. 


नहीं चला शिवराज का जादू
CM शिवराज ने इन 6 सीटों पर BJP प्रत्याशियों की समर्थन में वोट अपील की पूरी कोशिश तो की लेकिन अपना जादू नहीं चला पाए. 6 सीटों में से सिर्फ 2 पर BJP प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. देखतें है कहां क्या हाल है-  


रामदुर्ग विधानसभा-  बेलगावी जिले की रामदुर्ग विधानसभा सीट से इस बार BJP ने चिक्कारेवन्ना को प्रत्याशी बनाया था. वह हार गए. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक पट्टन ने जीत दर्ज की. 


गोकक सीट-बेलगांव ज‍िले की इस सीट पर कई सालों से BJP का ही कब्जा है. आज भी BJP प्रत्याशी रमेश लक्ष्‍मणराव जरकीहोली ने जीत दर्ज की. वे लगातार साल 1999 से चुनाव में जीतते आ रहे हैं. 


हुक्केरी सीट- चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा से इस बार BJP प्रत्याशी निखिल कट्टी ने जीत दर्ज की. पिछली बार भी इस सीट पर BJP ने ही जीत हासिल की थी. 


मधुगिरी सीट- मकुरु जिले की मधुगिरी विधानसभा सीट पर भी प्रचार करने के लिए CM शिवराज पहुंचे, लेकिन यहां उनका रोड शो किसी काम नहीं आया. कांग्रेस के क्याथासंद्रा एन. राजन्ना (Kyathasandra N. Rajanna) ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. 


चल्लकेरे सीट- चित्रदुर्ग जिले में चल्लकेरे विधानसभा सीट से BJP ने मैदान में अनिल कुमार को उतारा, लेकिन कांग्रेस के टी. रघुमुर्ती ने इस सीट पर बाजी मार ली. 


बेल्लारी सीट- यह सीट काफी चर्चाओं में रहीं क्योंकि यह सीट ST के लिए रिजर्व थी. यहां भी कांग्रेस ने बाजी मारी और प्रत्याशी बी. नागेंद्र ने जीत दर्ज की. इस सीट से पिछले साल मंत्री बी. श्रीरामुलु ने मोलकालमुरु ने जीत हासिल की थी. 


MP में मंडराने लगा संकट?
अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या कर्नाटक चुनाव का असर MP में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा? BJP की इस हार से मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. हाल ही में खबरें आ रही थीं कि MP BJP में सब सही नहीं है.कई दिग्गज नेता असंतुष्ट हैं और बगावत की राह पर हैं. मालवा क्षेत्र से दीपक जोशी पहले ही बगावत कर के कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. ऐसे ही पार्टी में थोड़ी परेशानी तो बढ़ी है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस में मची उथल-पुथल भी लोगों को साफ नजर आ रही है.