Karwa Chauth Jokes: करवा चौथ की ये मजेदार बात जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, पढ़िए चटपटे चुटकुले
Karwa Chauth Funny Chutkule: हम आपको हंसाने के लिए रोज कुछ न कुछ नये-नये वजह तलाश कर आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आते हैं. इन्हीं वजहों की तलाश में आज हम आपको करवा चौथ के कुछ ऐसे चटपटेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद पति-पत्नी दोनों लोटपोट हो जाएंगे.
Karwa Chauth Funny Chutkule:
. करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को बता दें कि
भले ही साल में एक दिन आपकी पूजा 'भाजपा' के चुनाव चिन्ह से हो रही है...
लेकिन साल के बाकी 364 दिन तो 'कांग्रेस' और 'आप' के चुनाव चिन्ह से ही होनी है.
. पत्नी पति से- मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हूं, इसके बाद भी आप पूरे तरह से स्वस्थ हैं.
पति- इसमें कौन सी बड़ी बात मैं अपने स्वास्थ्य का ख्याल खुद रखता हूं और खानपान पर ध्यान देता हूं
पत्नी- मुझे बेवकूफ मत समझो, साफ-साफ बता दो, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है.
हा हा हा हा हा... करवा चौथ की शुभकामनाएं.
. देख रहा है विनोद ये चांद भी कितना कमाल करता है...
कुछ दिन पहले दिखा तो, लाखों बकरे हलाल हो गए
और आज दिखेगा तो लाखों बकरों को एक साल की जिंदगी संवर जाएगी.
. संता ने अपने दुकान पर लगाया करवा चौथ का ऑफर
करवा चौथ का व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त
शर्तें केवल चांद निकलने से पहले तक....
. कृपया अपनी फोटो DP पर लगाऐ…
हो सकता है कि कोई आपकी पुरानी ex करवाचौथ का व्रत रखी हो..
हेप्पी करवा चौथ
. एक दिन की बात है, लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रुठ गया और बोला,
आपकी ही पूजा सब करते है, मुझे तो कोई पूजता ही नहीं
लक्ष्मी जी बोली- अब से हर साल मेरी पूजा के 11 दिन पहले तुम्हारी भी पूजा होगी..
तभी से दिवाली के 11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है और सभी उल्लू पूजे जाते है.
करवाचौथ की बधाई हो
संता ने जारी किया अलर्ट
सभी विवाहित भाइयों को ये सूचित किया जाता है कि,
आज के दिन धीरज से काम ले क्योंकि, भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है.
हेप्पी करवा चौथ
करवा चौथ का मजेदार ज्ञान- जो अमृत पीतें हैं उन्हें देव कहते हैं, जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं. लेकिन जो विष पीकर भी अमृत जैसा मुंह बनाले उसे पतिदेव कहते हैं.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, राजनीतिक पार्टी, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)