Karwa Chauth Chandrodaya Time 2022: कार्तिक का महीना शुरू हो गया है. 13 अक्टूबर को कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद निकलने के बाद अपने अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत को तोड़ती हैं. ऐसी मान्यता है कि यह व्रत बिना चंद्रमा की पूजा के अधूरा है. इसलिए करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा अनिवार्य  होती है. ऐसे में आइए जानते हैं करवा चौथ यानि 13 अक्टूबर के दिन आपके शहर में कितने बजे चांद निकलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करवा चौथ चंद्रोदय का समय
करवा चौथ के दिन यानि 13 अक्टूबर को चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा. इस दिन पूजा करने का शुभ समय शाम 06 बजकर 01 मिनट से लेकर 07 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.


एमपी के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय


 


  • भोपाल- 08 बजकर 21 मिनट पर

  • इंदौर- 08 बजकर 27 मिनट पर

  • ग्वालियर- 08 बजकर 11 मिनट पर

  • सतना- 08 बजकर 09 मिनट पर

  • रीवा- 08 बजकर 10 मिनट पर



भारत के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय


 


  • दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर

  • नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर

  • मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर

  • जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर

  • देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर

  • लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर

  • शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर

  • गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर

  • अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर


ये भी पढ़ेंः  Dhanteras 2022: धनतेरस कब है, जानिए खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त व पूजा का विधि


  • कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर

  • पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर

  • प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर

  • कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर

  • चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर

  • लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर

  • जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर

  • बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर

  • गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर

  • असम - 07 बजकर 11 मिनट पर


ये भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर राशि अनुसार करें श्रृंगार, जानिए किस रंग की पहने साड़ी और चूड़ी


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)