MP News: इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए दिखी भाई की प्रोफाइल, 8 साल पहले बिछड़ा बेटा अचानक माता-पिता को मिला
खरगोन जिले के भीकनगांव से करीब 8 साल पहले लापता हुए युवक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने परिवार से मिला दिया. अपने बेटे को 8 साल बाद देखने के बाज माता-पिता की आंखें नम हो गई.
Kharone News: खरगोन जिले के भीकनगांव से करीब 8 साल पहले लापता हुए युवक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने परिवार से मिला दिया. अपने बेटे को 8 साल बाद देखने के बाज माता-पिता की आंखें नम हो गई. ये खबर इस लिए भी खास है क्योंकि आमतौर पर इंस्टाग्राम चैटिंग और रील्स के लिए काफी बदनाम है लेकिन इस मामले में एक बिछड़े परिवार के युवक को एक कर दिया.
स्कूल से अचानक गायब हुआ बच्चा
दरअसल फरवरी 2016 में भीकनगांव में स्थित सेंट मैरिज स्कूल से चैनपुर थाना क्षेत्र के झेंडिया (चिरिया ) का निवासी रोहित डाबर अचानक गुम हो गया. परिवारजनों ने भीकनगांव थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. गांव-इलाके में पोस्टर लगाकर ढूंढा मगर नहीं मिला. वहीं रोहित का पता पुलिस भी ढूंढने में नाकाम रही. फिर पूरे 8 साल बाद इंस्टाग्राम से रोहित फिर परिवार से मिला.
आगरा से पहुंचा उन्नाव
बता दें कि रोहित स्कूल से भाग कर खंडवा ट्रेन से आगरा पहुंच गया था. आगरा में रोहित सबसे पहले अशोक नाम व्यक्ति से मिला. जिससे उसने काम और रोटी की मांग की. फिर अशोक उसे उन्नाव लेकर चले गया. पांच साल वहीं काम करने के बाद उसे लुधियाना रिश्तेदार के पास काम के लिए भेज दिया.
इंस्टाग्राम पर दिखा भाई
इसी बीच रोहित इंस्टाग्राम चला रहा था. एक दिन अचानक रोहित को इंस्टाग्राम पर अपने भाई की फोटो दिखी. रोहित ने जब अपने भाई की इंस्टा आईडी को ओपन किया तो वहां पर अपने परिवार की फोटो देख खुश हो गया. उसके बाद 3 जनवरी 2024 को मोबाईल से इंस्टाग्राम पर चैटिंग में भाई को पहचाना. फोटो देखने के बाद रोहित ने अपने भाई से इंस्टाग्राम पर चैट के जरिये मोबाइल लिया और माता-पिता से बात की. रोहित लुधियाना से अपने गांव झेड़िया चीरिया पहुंचा. पूरा परिवार बेटे को वापस पाकर खुश हुआ.
रिपोर्ट - राकेश जयसवाल