कोरियाः जिले में गैस फटने का मामला सामने आया है. जहां के कदमनारा गांव में  (LPG) सिलेंडर विस्फोट होने से छत के परखच्चे उड़ गए. वहीं घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बता दें कि सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान घर में कोई नहीं था. जिस वक्त सिलिंडर फटा उस समय घर की बुजुर्ग महिला खेत में काम करने गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम कदमनारा में सुबह करीब 9:00 बजे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बुजुर्ग महिला जानकी पैकरा ने किया और उन्होने गैस पर चाय बनाकर पीने के बाद घर का दरवाजा बंद करके खेत में रोपा लगाने चली गई.


बुजर्ग महिला के खेत में जाने के बाद घर में जोरदार धमाका हुआ. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि घर के छत में लगा सीट और अंदर रखा सामान पूरी तरह से धमाके की वजह से बिखर गया है. 
ग्रामीणों के जानकारी के बाद महिला घर पहुंची. पता चला कि महिला लकड़ी के चूल्हा में चाय और खाना बनाती थी कभी कभार ही गैस चूल्हे का इस्तेमाल करती थी. पहले की तरह घटना वाले दिन बुजुर्ग महिला गैस चूल्हे में चाय बनाकर पीने के बाद खेत में रोपा लगाने चली गई थी.


बुजुर्ग महिला से मिली जानकारी के बाद गैस सिलेंडर के रेगुलेटर को ठीक तरह से बंद नहीं करने की वजह से गैस का रिसाव होने इसकी वजह से विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि गैस विस्फोट का कारण अभी समझ नहीं आ रही है. 


ये भी पढ़ेंः बारिश बनी आफत, रेस्क्यू ऑपरेशन की सीएम शिवराज खुद ले रहें जानकारी, हेलीकाप्टर से लोगों को निकाला जा रहा