Kumar Vishwas Controversial Statement: उज्जैन में चल रही कुमार विश्वास की रामकथा (Ram Katha In Ujjain) को लेकर बीजेपी ने उनपर हमला बोला और कहा है कि कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो. दरअसल कथा के दौरान विश्वास ने एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है. एक वामपंथी हैं जो कुपढ़ हैं उन्होंने पढ़ा सब है लेकीन गलत पढ़ा है. इसके अलावा एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है,ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में लेकिन देखे नही हैं किसी ने. उनके इस बयान के बाद भाजपा (BJP) उनपर निशाना साध रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये था प्रसंग
राम कथा के दौरान कुमार विश्वास ने कहा एक बच्चा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा है और हमारे साथ काम करता है. उसने मुझसे कहा कि बजट आ रहा है कैसा आना चाहिए. तो मैनें कहा तुमने राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य का बजट आना चाहिए. इस पर उसने कहा कि राम राज्य में कहां बजट आते थे तो मैंने कहा कि समस्या तुम्हारी यही है. 
एक वामपंथी हैं जो कुपढ़ हैं और एक तुम अनपढ़ हो. इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है एक वामपंथी हैं जो कुपढ़ हैं उन्होंने पढ़ा सब है लेकिन गलत पढ़ा है और एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में. लेकिन देखे नही हैं किसी ने भी.


भाजपा ने साधा निशाना 
उनकी इस टिप्पणी के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है पार्टी प्रवक्ता  राजपाल सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा. उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाणपत्र मत बाटो श्रीमान. कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे अधूरे पढ़े लिखे लोग आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुणा ज्यादा अच्छे हैं.


उज्जैन में चल रहा है विक्रमोत्सव
मध्य प्रदेश के उज्जैन में  विक्रमोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में सूबे के कई मंत्री और सांसद मौजूद थे और हजारों की संख्या में श्रोता कथा का श्रवण करने मौजूद थे. इस दौरान आए हुए दर्शकों को राम के माध्यम से जीवन प्रबंधन का कार्य करना सिखाया. कथा में दूसरे दिन शंकर के राम और तीसरे दिन राम के शंकर का कार्यक्रम होना है.