कुमार विश्वास को धमकी देने वाला इंदौर से अरेस्ट, पुलिस से बोला- आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हूं...
गुजरात विधानसभा और दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के बीच कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को जान से मारने की धमकी देने वाला इंदौर से गिरफ्तार हुआ है.
अमित श्रीवास्तव/इंदौर: गुजरात विधानसभा और दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के बीच कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को जान से मारने की धमकी देने वाला इंदौर से गिरफ्तार हुआ है. बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद से इंदौर के सुदामानगर में रहने वाले के लोकेश शुक्ला को गिरफ्तार किया है. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार कर उस आरोपी को अपने साथ ले गई है.
दरअसल कवि को धमकी में आरोपी ने दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर टिप्पणी नहीं करने की भी चेतावनी दी थी. जिसे लेकर कुमार विश्वास के मैनेजर ने बताया था कि उन्हें ईमेल के जरिए यह धमकी दी जा रही है.
कुमार विश्वास ने किया था ट्वीट
वहीं इसे लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था कि ''अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं. कह रहे हैं कि मार देंगे, ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें.
केजरीवाल से प्रभावित आरोपी
आरोपित ने ईमेल के जरिए कुमार विश्वास को धमकाया था. पुलिस की पूछताछ में ये पता चला है कि आरोपी आम आदमी पार्टी की नीतियों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रभावित है और भावनात्मक रूप से जुड़ा है. उस आरोपी ने बताया कि कुमार विश्वास आप व अरविंद केजरीवाल पर तीखी प्रतिक्रियाएं ओर कटाक्ष करते थे. इससे नाराज होकर उसने कुमार विश्वास को ईमेल के जरिये धमकी दी थी.
इधर राहुल को धमकी देने वाला भी होगा गिरफ्तार
राहुल गांधी और कमलनाथ को भारत जोड़ो यात्रा के बीच बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स भी अब जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. क्योंकि उसकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है. उस आरोपी के फोटो भी पुलिस के पास आ चुके हैं. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने यह जानकारी दी है