Madhya Pradesh News: भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (Shivaraj Sarakar) आज से विकास पर्व शुरू कर रही है. इसका शुभारंभ बड़वानी और धार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. अब ये पर्व विपक्ष के नुशाने पर आने लगा है. कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने सरकार के इस पर्व पर बड़े सवाल उठाएं है. इतना ही नहीं उन्होनें सीएम शिवराज पर बड़ा तंजात्मक बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास पर्व मनाने पर भड़की कांग्रेस
विकास पर्व मनाने को लेकरर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार का विकास पागल हो गया है. जब जब चुनाव आते हैं मुख्यमंत्री जेब में नारियल लेकर निकल पड़ते हैं. मुख्यमंत्री जेब में नारियल लेकर रोज झूठ बोलने का काम करते हैं. सरकार पंचायतों के पैसे खा गई. पिछले बार विकास यात्रा का बेहतर जवाब मिला था यही हालत इस बार भी होने वाली है. नौजवान पूछ रहे सरकार से कहां है 1 लाख नौकरी कहां है. मुख्यमंत्री इस बात का जवाब दें.


ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के 18 साल फेल!आदिवासियों के विकास के ढिंढोरे की पोल खोल देगी ये रिपोर्ट


कांग्रेस ने किया सवाल
कुणाल चौधरी ने ने कहा कि सरकार किस बात का विकास पर्व मना रही है. 500 का सिलेंडर 1200 में मिलने लगा. क्या इस बात का विकास पर्व है. बेरोजगारी महंगाई बढ़ गयी. इस बात का विकास पर्व मना रही सरकार.


शिवराज का सहारा विकास पर्व
मध्य प्रदेश में भाजपा का 2023 के चुनाव (Assembly Election 2023) में सरकार बनाए रखना का कॉन्फिडेंस कमजोर सा पड़ता नजर आ रहा है. संगठन में हुई तीन नियुक्तियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात इस बात की ओर साफ इशारा कर रही है. कुछ दिनों पहले हुए गृहमंत्री अमित शाह के दौरे में इसे लेकर रणनीति बनाई गई थी. जिसकी शुरुआत आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार में प्रसूताओं से धोखा! कागजों पर हुआ प्रसव, योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा


क्या-क्या होगा विकास पर्व में?
- व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन
- जन-सेवा यात्राएं, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन
- शासकीय योजनाओं का प्रत्येक पात्र हितग्राही तक लाभ देने का अभियान
- केंद्र और राज्य का तमाम यजनाओं के लिए हितग्राही सम्मेलन
- जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधी कार्यक्रम में होंगे शामिल
- अलग-अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री


Online Rudrabhishek: पं. प्रदीप मिश्रा ने निकाली तरकीब, करोड़ों भक्तों ने एक साथ किया भोलेनाथ का ऑनलाइन रुद्राभिषेक