Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को नहीं बल्कि 6 नन्हें शावकों को जन्म दिया था. सोमवार 18 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि गामिनी ने 10 मार्च को छह शावकों को जन्म दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूपेन्द्र यादव ने किया ट्वीट
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि  गामिनी की विरासत आगे बढ़ी! खुशी का कोई अंत नहीं है: ये पांच नहीं, बल्कि छह शावक हैं. गामिनी से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता मां गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है. जो पहली बार मां बनने वाली महिला के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है. 



बता दें कि वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में इन शावकों सहित 27 चीते मौजूद हैं. कूनो नेशनल पार्क में गामिनी द्वारा जन्मे शावकों की खुशी एक सप्ताह बाद और दुगनी हो गई है. दरअसल बड़ी घास होने की वजह से 10 मार्च को एक नन्हा शावक उसमें दिख नहीं पाया था.



कूनो में चीता प्रोजेक्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर 2022 को पहली बार नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इसके बाद 12 और चीते दक्षिण अफ्रीका से आए थे. जिसके बाद से चीता प्रोजेक्ट उतार-चढ़ाव से गुजरा है. क्योंकि कई चीतों की मौत हो जाने से इस प्रोजेक्ट पर सवाल भी उठे थे, लेकिन अब अच्छी खबरें भी आ रही हैं.


रिपोर्ट- अजय राठौर