चीतों के भारत आने पर MP सरकार का बड़ा फैसला, बदला गया यह नाम
मध्य प्रदेश में कल चीतों के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं चीतों के आने से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश में एक सरकारी वाहन को चीतों के नाम से जाना जाएगा.
आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में कल चीतों का आगमन हो रहा है. श्योपुर के कूनो पालपुर सेंचुरी में कल नामीबिया से आठ चीते लाए जाएंगे. चीतों के आने से पहले शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब एमपी पुलिस के टू व्हीलर पेट्रोलिंग वाहन ''चीता मोबाइल'' के नाम से जाने जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में पुलिस के जितने भी टू व्हीलहर वाहन है उन सब पर चीता लिखा जाएगा.
इसलिए बदला गया वाहनों का नाम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ''पीएम मोदी जब कूनो पार्क में चीते को छोड़ेंगे तब पुलिस के सभी टू व्हीलर पेट्रोलिंग वाहन सायरन बजाकर चीता मोबाइल की शुरुआत करेंगे. क्योंकि सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता होता है. इसलिए पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन का नाम चीता मोबाइल रखा गया है. उन्होंने कहा कि अब चीतों की तरह तेजी से दौड़ेगी चीता मोबाइल पेट्रोलिग वाहन. बता दें कि कल नामीबिया से आने वाले सभी आठ चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.
बता दें कि चीतों के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं. वह लगतार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, जबकि एक-एक काम पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम के आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद पोषण आहार और आदिवासियों को लेकर आज होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा कि पोषण आहार मामले में यह सिद्ध हो चुका है कि अधिकतर घोटाला कमलनाथ की सरकार के दौरान का है. इसलिए सदन में कांग्रेस ने हंगामा किया. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा यह कांग्रेस का धरना नहीं प्रायश्चित है. महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे बैठकर कांग्रेस नेता प्रायश्चित करेंगे. गृह मंत्री बोले पोषण आहार के साथ-साथ राहुल गांधी ने किसानों से जो वादा किया था उसको लेकर भी प्रायश्चित करें कांग्रेस.
स्कूल के मालिक की भी होगी जांच
भोपाल के बिलाबोंग स्कूल की बस में मासूम से दुष्कर्म के मामले में FIR को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्कूल मालिक को भी लिया जांच के दायरे में लिया जाएगा. क्योंकि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर यह कार्रवाई होगी. इसके अलावा जिन लोगों ने मामले को दबाने और छिपाने की कोशिश की उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी. जबकि स्कूल के चेयरपर्सन और प्रिंसिपल पर FIR दर्ज कर ली गयी है.