MP News: लाडली बहना सम्मेलन आज, क्या योजना की राशि बढ़ाकर बहनों को बड़ा गिफ्ट देंगे CM शिवराज?
Ladli Behna Sammelan: मध्य प्रदेश की बहनों को आज CM शिवराज आज बड़ा तोहफा दे सकते हैं. भोपाल में आज आयोजित होने वाले लाडली बहना सम्मेलन में वे महिलाओं को संबोधित करेंगे.
Ladli Behna Yojana: भोपाल के जंबूरी मैदान में आज सुबह 11 बजे से लाडली बहना सम्मेलन आज आयोजन होगा.इस आयोजन को लेकर सियासी कयास भी लगाए जा रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) से पहले होने वाले इस सम्मेलन के जरिए CM शिवराज प्रदेश की महिला वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे. ये भी चर्चाएं हो रही हैं कि मुख्यमंत्री आज लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी का भी एलान कर सकते हैं.
महिला वोटर्स को साधेंगे CM शिवराज: सुबह 11 बजे से जंबूरी मैदान लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम शुरू होगा. इस सम्मेलन के माध्यम से CM शिवराज महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही योजना की हितग्राहियों से सीएम शिवराज चर्चा भी करेंगे. जब से प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू हुई है, उसके बाद से सरकार लगातार जिलेवार सम्मेलन का आयोजन कर रही है.
भोपाल में आज इन मार्गों पर जाने से बचें
राजधानी भोपाल में आज लाडली बहना कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा. इसके अलावा पटेल नगर बाइपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप तक मार्ग पर भी काफी ज्यादा ट्रैफिक रहेगा. ऐसे में आप आज इन रास्तों पर जाने से बचें या फिर नीचे बताए गए वैकल्पिक मार्ग भी अपना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने BRICS सम्मेलन में ब्राजील प्रेसिडेंट को गिफ्ट की MP की गोंड पेंटिंग
ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे, पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.