Ladli Behna Yojana 15 Installment 1500 Rupees will Release Today: मध्य प्रदेश की करीब 1.29 करोड़ महिलाओं के चेहरे आज खुशी से खिलने वाले हैं. रक्षाबंधन से पहले ही उन्हें राखी का तोहफा मिलने वाला है. CM मोहन यादव आज लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त के 1250 रुपए और रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को 250 रुपए का शगुन देने वाले हैं. मुख्यमंत्री सिंग्ल क्लिक के जरिए लाडली बहनों के खाते में आज 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त
CM मोहन यादव आज  श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यहां लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त के 1250 रुपए सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे.  साथ ही बहनों को रक्षाबंधन मनाने के लिए  250 रुपए की राशि उपहार में देंगे. यानी बहनों के खाते में 1500 रुपए की आज ट्रांसफर की जाएगी. 


'आज का शुभ दिन'
लाडली बहनों को लेकर CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की है. उन्होंने लिखा- 'आज का शुभ दिन, जब मेरी लाड़ली बहनों के लिए प्रत्येक माह की 1250 रुपए की सौगात के साथ रक्षाबंधन का शगुन लेकर भी आया है. स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करूंगा 1500 रुपए की राशि...'



बंधवाएंगे राखी
कार्यक्रम के दौरान CM मोहन यादव  लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देगें. साथ ही अपने हाथों में राखी भी बंधवाएंगे. बता दें कि आज कुल 1900 करोड़ रुपए की राशि लाडली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- MP कैबिनेट मीटिंग में 11 महीने पहले हुआ था फैसला, लाडली बहना आवास पर अब आदेश जारी, जानें पूरा मामला


8वीं बार CM मोहन करेंगे राशि ट्रांसफर 
CM मोहन यादव आज 8वीं बार प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहना योजना की किस्त जारी करेंगे. CM मोहन यादव ने सबसे पहले जनवरी के महीने में लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की थी. उसके बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अब अगस्त में 8वीं बार किस्त जारी करने जा रहे हैं. बता दें कि जून, 2023 में शुरू हुई लाडली बहना योजना की राशि पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर एमपी सरकार ने  बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी थी. अब इस बार रक्षाबंधन CM मोहन बहनों को शगुन देने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन 2024: भाई की राशि अनुसार चुनें सही राखी, मिलेगा विशेष आशीर्वाद!