Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. शुरू में इस योजना को लेकर कई भ्रांतियां थी जिसमें कई प्रकार के दस्तावेज मांगे गए थे. उसके बाद प्रशासन और मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि, इस योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी ईकेवाईसी और बैंक अकाउंट डीबीटी कराना है. इसके बाद 25 मार्च 2023 से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन
इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा ने बताया कि, इंदौर जिला सबसे ज्यादा एप्लीकेशन रजिस्टर्ड है. यहां 4 लाख से ज्यादा आवेदन पंजीयन किए गए हैं. 30 अप्रैल तक इसका पंजीयन करा सकते हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य से लगभग 12 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया है.


अब तक इतने फॉर्म हुए जमा
इंदौर जिले में महिलाएं लाडली बहना योजना का पूरा फायदा उठा रही हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय ने बताया कि, इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 19 हजार 550 महिलाओं से आवेदन पत्र जमा कराये जाने का लक्ष्य था. अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 35 हजार 201 महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए हैं. वहीं इंदौर नगर निगम क्षेत्र में 2 लाख 26 हजार 719 महिलाएं फॉर्म भर चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Gold Silver Price Today: बाजार की मंदी का उठाएं फायदा! आज ही खरीदें सस्ता सोना-चांदी; यहां जानें कीमत


 


इस दिन खाते में आएगा पैसा
राज्य में 25 मार्च से इसके लिए आवेदन शुरू किए गए थे. बता दें कि पंजियन शुरू होने के 25 दिनों के भीतर ही 1.5 करोड़ से ज्यादा यानी 1 करोड़ 52 हजार 223 लोगों ने आवेदन किए थे. इसके लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक तय की गई है. इस तारीख से पहले सभी को पंजियन करा लेना है. इसके बाद 10 जून से सभी महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.