Lakhpati Didi: भारत देश की करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं. वहीं मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की किशोरी रावत भी लखपति दीदी के क्लब में शामिल हो गई है. वो ऐसा करने वाली प्रदेश की पहली महिला है. जिले के नौहरीकलां गांव की किशोरी रावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में सम्मानित किया है. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी से अपने मन की बात भी कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सशक्त नारी विकसित भारत योजना' के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मान पत्र पाने वाली शिवपुरी जिले की लखपति दीदी किशोरी जी को शुभकामनाएं. पूरे मध्य प्रदेश से यह सम्मान प्राप्त करने वाली अकेली दीदी हैं, जिन्होंने पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.



50 से 60 हजार रुपये हो रही कमाई
वहीं किशारी रावत ने मीडिया से अपनी बात शेयर करते हुए कहा कि पीएम ने उन्हें सम्मान पत्र दिया तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे सीधा संवाद किया है. उन्होंने पूछा कि आप क्या काम करती हो और किस तरह से अपनी आय बढ़ाई है? तब किशोरी ने पीएम मोदी को बताया कि वो हर महीने लगभग 50 से 60 हजार रुपये की कमाई कर लेती हैं. समूह से जुड़ने से पहले उनकी आय बिल्कुल नहीं होती थी, लेकिन समूह से जुड़ने के बाद उनकी आय बढ़ गई है.


एक साथ तीन काम चल रही
किशोरी रावत ने बताया कि वो सिलाई सेंटर चला रही हैं, जिसमें 10 महिलाओं को रोजगार दिया हुआ है. इसके अलावा खेती किसानी का काम भी वो करती है. वो सत्तू बनाने का भी काम करती हैं. वह हर महीने करीब 1 से 2 क्विंटल सत्तू बनाकर बेच रही हैं. जिससे उसकी आय बढ़ गई है.


आखिर ये लखपति दीदी क्या है?
बता दें कि लखपति दीदी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी उन महिलाओं को कहा जाता है, जिनकी प्रति परिवार सालाना आय 1 लाख रुपये या इससे अधिक पहुंच गई है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है.