दमोह: मानसून का दौर शुरू होते ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग अब तक करीब 25 जिलों के लिए येलो जारी कर चुका है. एक तरफ बारिश जहां किसानों के लिए अच्छी साबित हो रही है. वहीं अधिक बारिश और आकाशिय बिजली लोगों के लिए समस्या बन रही है. ऐसा ही कुछ हुआ दमोह में जहां, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 सेकेंड के अंदर 100 बकरियों ने दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेड़ पर बिजली गिरने से हुई घटना
मामला दमोह जिले के हटा ब्लाक अंतर्गत आने वाले मड़ियादो इलाके का है. मड़ियादो में एक बकरी मालिक जंगल मे बकरियां लेकर गया था कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बकरी मालिक ने अपनी बकरियां एक बड़े पेड़ के नीचे कड़ा कर दिया. अचानक आसमान से बिजली पेड़ पर गिरी और इस आकाशीय बिजली की चपेट में बकरियां आ गई.


ये भी पढ़ें: चूजों का शिकार बना अजगर के लिए आफत, अटकी सांस को कुछ ऐसे हुआ रेस्क्यू


चरवाहे का करीब 5 लाख का नुकसान
घटना में चरवाहा भी घायल हुआ है. सूचना के बाद मौके पर मड़ियादो पुलिस पहुंची व पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सौ बकरियों की मौत के बाद बकरी मालिक का तकरीबन पांच लाख का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद से किसान की काफी मायूस है, उसने प्रशासन से मदद की गुहर लगाई है. किसान ने कहा कि बकरियों की मौत से उसकी पूरी जमां पूंजी चली गई. अब उसे जीवन चलाने में काफी मशक्कत करना पड़ेगी.


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत कई जिलों के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसनें राजगढ़, सीहोर, बड़वानी, खरगौन, मंदसौर, नीमच और गुना में भारी या उससे भी ज्यादा बारिश की संबावना है. वहीं अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी और बैतूल जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.


LIVE TV