India vs Pakistan: 4 ने मिलकर गिराए पाकिस्तान के 10 विकेट, यहां देखें 20 ओवर का बॉल-टू-बॉल स्कोर
LIVE India vs Pakistan T20 Asia Cup 2022 Cricket Score: भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की है. हालांकि पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में भारत को तगड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा है. यहां देखें हर गेंद का हिसाब.
India vs Pakistan Score: एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 19.5 ओवर में विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए. इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए 148 रन का टारगेट मिला. पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. 1 विकेट आवेश खान को मिला.
पहले ओवर में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 6 रन बनाए.
पहली गेंद पर- 0 रन
दूसरी गेंद पर- 0 रन
तीसरी गेंद पर- 1 रन
चौथी गेंद पर- 4 रन
पांचवी गेंद पर- 1 रन
छठी गेंद पर- 0 रन
(भुवनेश्वर कुमार)
दूसरे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 14 रन बिना विकेट गंवाए.
पहली गेंद पर- 0 रन
वाइड गेंद
दूसरी गेंद पर- 0 रन
वाइड गेंद
तीसरी गेंद पर- 0 रन
चौथी गेंद पर- 1 रन
पांचवी गेंद पर- 1 रन
छठी गेंद पर- 4 रन
(अर्शदीप सिंह)
तीसरे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 19 रन और 1 विकेट पर..
पहली गेंद पर- 0 रन
दूसरी गेंद पर- 1 रन
तीसरी गेंद पर- 0 रन
चौथी गेंद पर- पहला विकेट (बाबर आजम को भुवनेश्वर ने आउट कर दिया.)
पांचवी गेंद पर- 4 रन
छठी गेंद पर- 0 रन
(भुवनेश्वर कुमार)
चौथे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 23 रन और 1 विकेट पर..
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन
(अर्शदीप सिंह)
पांचवें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 30 रन और 1 विकेट पर
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन
(हार्दिक पांड्या)
छठे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 43 रन और 2 विकेट पर
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- दूसरा विकेट (फखर जमान को आवेश खान ने आउट कर दिया.)
छठी गेंद- 1 रन
(आवेश खान)
सातवें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 51 रन और 2 विकेट पर
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(हार्दिक पांड्या)
आठवें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 59 रन और 2 विकेट पर..
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(युजवेंद्र चहल)
9 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 63 रन और 2 विकेट पर..
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(रवींद्र जडेजा)
10वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 68 रन और 2 विकेट पर..
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(युजवेंद्र चहल)
11वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 76 रन और 2 विकेट पर..
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
(रवींद्र जडेजा)
12वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 87 रन और 2 विकेट पर..
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(युजवेंद्र चहल)
13वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 90 रन और 3 विकेट पर..
पहली गेंद- तीसरा विकेट (इफ्तिखार अहमद को हार्दिक पांड्या ने आउट किया)
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 2 रन
(हार्दिक पांड्या)
14वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 96 रन और 3 विकेट..
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(आवेश खान)
15वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 103 रन और 5 विकेट पर..
पहली गेंद- चौथा विकेट (मोहम्मद रिजवान को हार्दिक पांड्या ने आउट किया)
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- चौथा विकेट (खुशदिल शाह को हार्दिक पांड्या ने आउट किया)
वाइड गेंद
वाइड गेंद
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
(हार्दिक पांड्या)
16वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 111 रन और 5 विकेट पर..
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 3 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 0 रन
(युजवेंद्र चहल)
17वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 114 रन और 6 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- आसिफ अली को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
(भुवनेश्वर कुमार)
18वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 124 रन और 7 विकेट
पहली गेंद- 7वां विकेट (मोहम्मद नवाज को अर्शदीप सिंह ने आउट किया.)
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 4 रन
(अर्शदीप सिंह)
19वें ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 136 रन और 9 विकेट
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 8वां विकेट (शादाब खान को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया)
तीसरी गेंद- 9वां विकेट (नसीम शाह को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.)
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 2 रन
20 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 147 रन और ऑल आउट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 3 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 10वां विकेट (शाहनवाज दहानी को अर्शदीप सिंह ने आउट किया)