Live Coverage Bhanupratappur bypoll: कांग्रेस ने जीता भानुप्रतापपुर, सावित्री मंडावी 21098 वोटों से जीतीं

Bhanupratappur assembly bypoll Result Live Updates: छत्तीसगढ़ में 5 दिसंबर को हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे.आज कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की किस्मत का फैसला होगा.

Bhanupratappur assembly bypoll result:  आज गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि 182 सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. साथ ही पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी आज मतगणना होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट भी शामिल हैं.


 

नवीनतम अद्यतन

  • 21098 वोटों से सावित्री मंडावी जीतीं

  • 16वां राउंड में कुल मत अब तकभाजपा- 37067
    कांग्रेस-56371
    आदिवासी समाज- 21867
    कांग्रेस आगे-,19304

     

  • 13 वां  राउंड में कुल मत अब तक
    भाजपा-26149
    कांग्रेस-44855
    आदिवसी समाज-19727
    कांग्रेस आगे 18706 मतो से आगे

     

  • नावी रुझानों को लेकर पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान.गुजरात में कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दे रही है. गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आएंगे. जो रुझान सामने आ रहे वह लगभग रिजल्ट में तब्दील होंगे.

  • 11 वां राउंड कुल मत अब तक
    कुल मत
    भाजपा-21487
    कांग्रेस-37854
    आदिवसी समाज-17327
    कांग्रेस 16,367 मतो से आगे

     

  • दसवां राउंड कुल मत अब तककुल मत
    भाजपा-17897
    कांग्रेस-33823
    आदिवसी समाज-16650

     

  • आंठवा राउंड में कुल मत
    कुल मतगणना
    भाजपा-14224
    कांग्रेस-26660
    आदिवासी समाज-13980
    कांग्रेस आगे-12,680 मतों से

  • 5 ROUNDकांग्रेस -16133
    भाजापा-7117
    आदिवसी-9153
    कांग्रेस आगे-6980

  • Live Coverage Bhanupratappur bypoll: कांग्रेस प्रत्याशी सावत्री मंडावी ,आदिवसी समाज के अकबर कोर्राम से 2473 मतो से आगे। भाजापा तीसरे नंबर पर

     

  • कांकेर: ईवीएम से गिनती शुरू. फर्स्ट राउंड में 1907 वोट से कांग्रेस आगे.
    बीजेपी को 1490 मिले
    1196 अकबर राम कोर्राम को, निर्दलीय प्रत्याशी हैं.....
    कांग्रेस प्रत्याशी को 3397
    पहले राउंड में नोटा को भी 400 से ज्यादा वोट

     

  • Bhanupratappur Bye Election Result: पहले रूझान में कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी आगे हैं.

  • आज भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव का मतगणना पी जी कालेज में सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो गई है. बता दें कि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.

  • भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे आज
    सुबह 8 बजे से 4 टेबल पर 19 राउंड की काउंटिंग होगी, पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी

  • आज भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link