MP News Highlights: निकाय उपचुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी जारी, देखें दिन भर की बड़ी खबरें

रुचि तिवारी Wed, 10 Jan 2024-12:05 am,

Live MP News Today 9 January 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Today 9 January 2024:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • पीएम मोदी ने उस्ताद राशिद खान के निधन पर जताया दुख

  • विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कल 

    - मंत्रालय महानदी भवन में होगी बैठक 
    - महतारी वंदन योजना और किसानों को 3100 रुपये धान का मूल्य देने पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर 
    - आगामी बजट सत्र को लेकर भी चर्चा संभव 
    - धान खरीदी की मियाद बढ़ाने और मोदी की गारंटी के अन्य वादों को लेकर भी चर्चा की संभावना.....

  • भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत

    - खरगोन में टैक्टर ने बाईक को मारी जोरदार टक्कर 
    - बाईक सवार महिला की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल
    - सनावद थाने के ग्राम छोटी आली के पास की घटना 
    - पुलिस ने टैक्टर को किया जप्त, मौके से चालक फरार।
    - सनावद के एकता नगर निवासी महिला उर्मिला की मौत, गंभीर घायल पति संतोष को इन्दौर किया रेफर

  • खरगोन में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री से ग्रामीण परेशान

    - ग्राम की महिला और पुरुष ने 25 किमी दूर जिला मुख्यालय आकर जताया विरोध 
    - पुलिस और आबकारी कच्ची शराब पकड़कर करती है खानापूर्ति
    - गांव में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की शिकायत के बाद भी दोनो विभाग नही करते है कार्यवाही
    - बिस्टान थाना क्षेत्र की सैकड़ों महिला एवम पुरुष ने जताया विरोध 
    - नहीं हुई कार्यवाही तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की राज्यपाल से मुलाकात...

    - राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से सीएम ने मुलाकात की...
    - मध्यप्रदेश के विकास को लेकर किये जार रहे काम की जानकारी दी...
    - केन्द्र और राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर राज्यपाल को सीएम ने जानकारी दी...

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सात समितियों का गठन किया

    - पार्टी नव सदस्यता अभियान समिति- संयोजक अजय चंद्राकर, सह संयोजक रामसेवक पैकरा, प्रदीप गांधी और महेश गागड़ा
    - महिला स्व-सहायता समूह और गैर सरकारी संस्था संपर्क अभियान समिति- संयोजक प्रबलप्रताप सिंह जूदेव, सह संयोजक शालिनी राजपूत, लक्ष्मी राजवाड़े, भावना बोहरा और किशोर महानंद
    - दीवार लेखन और होर्डिंग्स समिति- संयोजक अनुराग सिंहदेव, सह संयोजक अमित साहू, विक्रांत सिंह, रितेश गुप्ता, टिकेश्वर जैन और उपकार चंद्राकर
    - गांव चलो अभियान समिति- संयोजक नारायण चंदेल, सह संयोजक मोतीलाल साहू, गोमती साय और भरत मटियार
    - श्री राम मंदिर दर्शन समिति- संयोजक धरमलाल कौशिक, सह संयोजक लक्ष्मी वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. ललित मखीजा और रामलखन पैंकरा
    - बूथ सशक्तीकरण अभियान समिति- संयोजक संजय श्रीवास्तव, सह संयोजक अवधेश चंदेल
    - पीएम विश्वकर्मा योजना समिति- संयोजक पी. विश्वनाथन, सह संयोजक प्रदीप सिंह और पुरुषोत्तम देवांगन....

  • अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खरगोन के ऐश्वर्य प्रतापसिंह के गांव एवम घर पर खुशियों का माहौल 

    - मिठाई बाटकर परिजनों ने जताई खुशियां.
    - गांव से निकल कर बेटे ने देश का नाम रोशन किया.
    - परिजनो ने ओलंपिक में हिस्सा लेने की जताई उम्मीद.
    - ऐश्वर्य ओर आगे करेंगे नाम रोशन करे यह सभी ने उम्मीद की. 
    - जकार्ता में एशियन चैंपियनशिप में आगामी समय में लेंगे हिस्सा.

  • 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

    - धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखा पत्र. 
    - पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की. 
    - 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला है प्रभु राम लला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह. 
    - अग्रवाल ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ का जन जन रामोत्सव धूम धाम से मना सके इसलिए सार्वजनिक अवकाश जरूरी है.....

  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक

    -कलेक्टर गौरव सिंह ले रहे हैं बैठक
    -जिले के एसपी सीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी है मौजूद
    -पिछले कुछ दिनों से हो रही क्राइम की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर हो रही है बैठक

  • भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी कांग्रेस!

    - विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई...
    - 12 जनवरी को कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक...
    - बैठक में होगा भितरघातियों पर एक्शन...
    - पार्टी से बर्खास्त होंगे भितरघाती...
    - पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव के पहले भितरघातियों को बाहर करने की मांग की थी...
    - हारे हुए प्रत्याशियों ने भी बैठक में भितरघातियों को बताया था आस्तीन का सांप...

  • मप्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आंगनवाड़ी खोलेगी सरकार

    - अधिकारियों को प्राथमिक सर्वे के निर्देश...
    - आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जाते हैं...
    - आंगनवाड़ी की व्यवस्था होने से प्राथमिक शिक्षा आसान होगी...
    - औद्योगिक शहरी क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के छह माह से छह साल के बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए आंगनवाड़ी सह पालना केंद्र संचालित किए जाएंगे...
    - 52 जिलों मे 448 आंगनवाड़ी सह पालना के प्रस्ताव का अनुमोदन केंद्र सरकार ने किया

  • Chhattisgarh Corona Update
    - छत्तीसगढ़ में कोरोना केस की रफ़्तार थोड़ी कम हुई 
    - एक दिन में 12 मरीज़ सामने आये हैं, 11 रायपुर से है और एक बस्तर से
    - कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है.
    - कोरोना से जान गंवाने वाले दोनों पुरुष थे. एक मरीज रायपुर के टिकरापारा का रहने वाला था, जिसकी उम्र 45 साल थी, उसे ब्लड कैंसर था. वहीं दूसरा मरीज 60 साल का था जिसे किडनी और हार्ट की बीमारी थी.

     

  • Chhattisgarh Dhan kharidi News
    - बेमेतरा जिला में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी
    - जिले के 129 धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी की जा रही है 
    - जहां प्रदेश सरकार के समर्थन मूल्य और 31 क्यूंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी का कार्य जारी है.

  • MP नगरीय निकाय उपचुनाव मे बीजेपी की प्रचंड जीत
    - नगरीय निकाय उपचुनाव मे बीजेपी का परचम
    - पार्षदों के उपचुनाव में बीजेपी ने हासिल की प्रचंड जीत
    - 22 पार्षद उपचुनाव में बीजेपी ने 16 सीट जीतीं
    - कांग्रेस के खाते में गई सिर्फ तीन सीट
    - तीन सीट निर्दलील के खाते में गई
    - कई पार्षद की सीट बीजेपी पहली बार जीती...

  • जापान में तेज भूकंप के झटके
    - रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता
    - जापान के होंशू में भूकंप के तेज झटके

  • नगरीय निकाय उपचुनाव मे बीजेपी का परचम
    पार्षदों के उपचुनाव में बीजेपी ने हासिल की प्रचंड जीत
    - 22 पार्षद उपचुनाव में बीजेपी ने 16 सीट जीती
    - कांग्रेस के खाते में गई सिर्फ तीन सीट
    - तीन सीट निर्दलील के खाते में गई
    - कई पार्षद की सीट बीजेपी पहली बार जीती

  • मांडू नगर परिषद उपचुनाव
    - वार्ड क्रमांक 9 उपचुनाव मे कांग्रेस पार्षद 97 वोटो से जीती
    - उपचुनाव मे कांग्रेस ने मारी बाजी
    - भाजपा पार्षद झस्मा डावर ने दिया था नौकरी ने लगने के बाद इस्तीफा
    - मांडू मे अब भाजपा के 10 और कांग्रेस के 5 पार्षद

  • मोहन सरकार का बड़ा फैसला
    मप्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आंगनवाड़ी खोलेगी सरकार
    - अधिकारियों को प्राथमिक सर्वे के निर्देश
    - आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जाते हैं
    - आंगनवाड़ी की व्यवस्था होने से प्राथमिक शिक्षा आसान होगी
    - औद्योगिक शहरी क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के छह माह से छह साल के बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए आंगनवाड़ी सह पालना केंद्र संचालित किए जाएंगे
    - 52 जिलों मे 448 आंगनवाड़ी सह पालना के प्रस्ताव का अनुमोदन केंद्र सरकार ने किया

  • श्योपुर में विजयपुर नगर पालिका उपचुनाव
    - श्योपुर विजयपुर नगर पालिका उपचुनाव का परिणाम घोषित
    - श्योपुर नगर पालिका वार्ड 3 में निर्दलीय अकबर अली जीते 
    - नगर परिषद वार्ड 4 नीलम पाराशर ने भी जीत कराई दर्ज
    - श्योपुर विजयपुर में निर्दलीय उम्मीदारों ने बीजेपी-कांग्रेस को हरा कर मारी बाजी
    - पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव में दोनो निर्दलीय उम्मीदवारों कराई जीत दर्ज

  • CM Mohan Yadav News
    सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा
    - MP में नया MLA रेस्ट हाउस बनेगा.
    - एमपी विधानसभा पूरी तरह से ई-विधानसभा बनेगी
    - सीएम ने लोकसभा स्पीकर से आग्रह किया कि 1985 से जो विधायकों का प्रशिक्षण नहीं हुआ है,  वो शुरू किये जाए.

  • भोपाल भाजपा पार्षद की जीत
    -  भोपाल के मुस्लिम बाहुल्य सीट से भाजपा पार्षद की जीत
    - वार्ड 41 उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत
    - डॉक्टर रेहान सिद्दीकी बीजेपी से पार्षद का चुनाव जीते
    - पहली बार वार्ड 41 से चुनाव जीती बीजेपी.

  • MP Budget Session 2024 
    - एमपी विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में
    - मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू होगा
    - सत्र 7 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगा
    - 2024-25 का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
    - जल्द ही विधानसभा जारी कर सकती है अधिसूचना
     

  • CM Mohan Yadav Big decision
    - मोहन सरकार का बड़ा फैसला
    -  मप्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आंगनवाड़ी खोलेगी सरकार
    - अधिकारियों को प्राथमिक सर्वे के निर्देश
    - आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जाते हैं
    - आंगनवाड़ी की व्यवस्था होने से प्राथमिक शिक्षा आसान होगी... 

  • MP Budget Session 2024-25
    - एमपी विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में
    -  मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू होगा
    - सत्र 7 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगा.
    - 2024-25 का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
    - जल्द ही विधानसभा जारी कर सकती है अधिसूचना..
  • MP Shool Exams Update
    - मध्‍य प्रदेश में तीसरी चौथी 6th और 7th की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से
    - लोकसभा चुनाव के कारण सभी परीक्षाएं निर्धारित समय से पहले
    - राज्य शिक्षा केंद्र ने वार्षिक परीक्षाओं की समय की सारिणी जारी
    - दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर दो से 4.30 बजे तक होंगी
    - राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए
     

     

  • धार में 8 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
    - NDPS के तहत कार्रवाई
    - गंधवानी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
    - ग्राम जुनापनी फाटे पर से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

     

  • ठंड और कोहरे का ट्रेन पर असर
    -  भोपाल से गुजरने वाली 19 ट्रेन 1 से 10 घंटे से अधिक लेट
    - 22192 इंदौर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
    - 22192 इंदौर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
    - 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1:20 घंटे लेट

  • भोपाल में कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 की पुष्टि
    - प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग लिए 60 मरीजों के गए थे सैंपल
    - अधिकांश मरीजों में जेएन.1 वेरिएंट की पुष्टि
    - मरीजों में जेएन वन के भी 23 ईम्यूटेंशन होने की पुष्टि
    - भोपाल में सीजन का पहला कोरोना संक्रमित मरीज 17 दिन पहले मिला था
    - अब तक 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं
     

  • MP Corona Virus Update
    - भोपाल में कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 की पुष्टि
    -  प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग लिए 60 मरीजों के गए थे सैंपल
    - अधिकांश मरीजों में जेएन.1 वेरिएंट की पुष्टि
    -  मरीजों में जेएन वन के भी 23 ईम्यूटेंशन होने की पुष्टि...

  • भोपाल में आज गुल रहेगी बिजली
    - भोपाल के 15 इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी
    - पटेल नगर-आनंद नगर में भी असर
    - राजधानी भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में आज 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती
    - यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी
    - रायसेन रोड, कोलुआ गांव, ग्रीन वैली, पटेल नगर, आनंद नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल
    -सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अमृतपुरी, गोपाल नगर, निर्मल नगर, सुरभि लाइफ स्पेस, ग्रीन वैली, कोलुआ गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली
    - सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वैभव विहार, दीप नगर, सुरभि विहार एवं आसपास के इलाके रहेंगे प्रभावित
    - सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पटेल नगर, रायसेन रोड, आनंद नगर एवं आसपास के इलाके। सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक भैरोपुर एवं आसपास के इलाकों में

     

  • मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक तय हो जाएगी थानों की सीमाएं
    - प्रदेश के कई थानों का बदल दिया जाएगा नक्शा
    - सीएम ने दिए निर्देश
    - मध्य प्रदेश का बदला जाएगा नक्शा
    - एमपी के थानों की सीमाओं का होगा पुनर्निर्धारण 
    - मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक तय हो जाएगी थानों की सीमाएं
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए निर्देश,  जल्द करें सीमाओं का पुनर्निर्धारण 
    - सभी जिले के एसपी और भोपाल, इंदौर कमिश्नर को 31 जनवरी तक पुनर निर्धारण की कार्रवाई पूरी कर नवीन सीमाओं का आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं
    - जिले की भौगोलिक स्थिति और अपराध संख्या के आधार पर नए थाने बनाने की भी दिए निर्देश

     

  • रेलवे लगातार कर रही ट्रेन कैंसिल, यात्री परेशान 
    - रेलवे द्वारा लगातार ट्रेन कैंसिल और ट्रेन लेट के चलते यात्री हो रहे परेशान
    - लोकल ट्रेन के साथ एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटो चली रहे है लेट
    - यात्री कई घंटों से ट्रेन का कर रहे इंतजार 
    - ट्रेन लेट होने के कारण बहुत से लोगों को होती है बड़ी परेशानी
    - रायपुर, बिलासपुर,और रायगढ़ रूट के अधिकांश ट्रेन है घंटों लेट
    - जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में कई घंटों यात्री कर रहे है ट्रेन इंतजार
    - यात्री की मांग समय पर सभी ट्रेन का किया जाए परिचालन,जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में बड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का दिया जाए स्टॉपेज

     

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भोपाल पहुंचे
    - विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री विश्वास सारंग ने किया स्वागत
    - ओम बिरला का भोपाल स्टेशन पर किया स्वागत
    - लोकसभा अध्यक्ष बिरला मप्र विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में होंगे शामिल

     

  • कोहरे में रतलाम 
    - 10 डिग्री न्यूनतम तापमान
    - अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री पहुंचा

     

  • सीएम डॉक्टर मोहन यादव के आज कार्यक्रम
    - सुबह 10.बजे विधानसभा पहुचेंगे
    - 10.30बजे लोकसभा स्पीकर के साथ ग्रुप फोटो सेशन
    - 11 बजे दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ
    - शाम 3.45बजे मंत्रालय में उद्योगपतियों से मुलाकात
     

  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी के महासचिवों की बैठक
    -आज होगी  महासचिवों की बैठक
    - लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP 

  • दंतेवाड़ा न्यूज: पास्टर को हुई पांच साल की सजा
    - दो लाख रुपए का लगा अर्थ दंड
    - नाबालिक के साथ छेड़ छाड़ शारीरिक संबंध बनाने का बनाया था दबाव
    - पॉस्को एक्ट तहत बचेली थाना में 2017 हुआ था केस दर्ज
    - दंतेवाडा फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पांच वर्ष की सुनाई सजा
    - बचेली थाना क्षेत्र का मामला

  • खरगोन में छाया घना कोहरा
    - सुबह सात बजे तक विजिबिलिटी 50 फिट की दूरी से भी दिखाई नहीं दे रही
    - दो पहिया और चार पहिया वाहनों को हेडलाइट चालू कर ही लोग गुजर पा रहे है
    - सुबह मार्निंग वॉक पर आए लोगों ने घने कोहरे से आज की सुबह को बहुत अच्छा बताया
    - कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ी हुई है 
    - लोग अलाव जलाकर सुबह ठंड से बचते नजर आ रहे

  • छत्तीसगढ़ दौरे पर सचिन पायलट
    - 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर सचिन पायलट
    - कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने के बाद होगा पहला दौरा
    - इस दौरान वे प्रदेश कार्यकारिणी और वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे
    - उनकी मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा

  • सुकमा में 15 किलो IED बरामद 
    - सुरक्षाबल को मिली बड़ी सफलता
    - नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो आईईडी बम को बरामद करके मौके पर ही किया गया डिफ्यूज
    - थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैंप पोटकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकली 212 वाहिनी CRPF एवं जिला बल के जवानों को मिवी सफलता
    - पोटकपल्ली से 1 किलोमीटर दूरी के पास 1 नग आईईडी लगभग 15 किलोग्राम वजनी को बरामद

  • शाजापुर  में अक्षत कलश यात्रा पर पथराव
    - जिले में धारा 144 लागू
    - पत्थर फेंकने वाले 30 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज

     

  • भारत करेगा यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति की अध्यक्षता और मेजबानी
    - पहली बार भारत करेगा यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति की अध्यक्षता और मेजबानी
    - 21 से 31 जुलाई 2024 तक दिल्ली में होगा आयोजन

  • CM विष्णुदेव साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर 
    - सूरजपुर में अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन में शामिल होंगे सीएम साय
    - 12 बजकर 5 मिनट पर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से रवाना होंगे सूरजपुर 
    - दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर महासम्मेलन में करेंगे शिरकत
    -3.15 बजे सूरजपुर से रायपुर के लिए होंगे रवाना
     

  • मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
    - भोपाल-इंदौर समेत समूचे एमपी में शीत लहरका प्रकोप
    - ग्वालियर रहा सबसे ठंडा 
    - आज कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट
    - मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी
    - घने कोहरे के कारण टी विजिबिलिटी
    - भोपाल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन कोहरे के चलते लेट
    - सोमवार को ग्वालियर रहा सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज
    - खजुराहो प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां टेम्प्रेचर 20.5 डिग्री दर्ज किया गया
     

  • प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पन्ना, छतरपुर दौरा 
    - सुबह 8.30 बजे पन्ना के राम मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे
    - 10.40 बजे गुन्नौर विधानसभा के ग्राम पंचायत बड़वारा जनपद पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे
    -दोपहर 2.05 बजे पन्ना के जुगल किशोर जी मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे
    - दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय पन्ना में आयोजित दिशा बैठक में शामिल होंगे
    - शाम 5.30 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो में फेसिलिटी सेंटर सर्किट हाउस के पास विकसित भारत एंबेस्डर कार्यशाला के अंतर्गत युवा मोर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे

     

  • MP में बदली स्कूलों की टाइमिंग 
    - पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल
    - स्कूलों के समय बदलाव का आदेश 20 जनवरी तक जारी रहेगा
    - शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
    - कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालक निर्धारित समय सारणी में होगा

     

  • आज MP दौरे पर  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
    आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का एमपी का दौरा
    - सुबह 11 बजे मानसरोवर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - शाम 4 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
     

  • भोपाल में आज से विधानसभा सदस्यों का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम
    - लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे शामिल 
    - सीएम डॉ. मोहन यादव, संसदीय कार्यमंत्री विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे मौजूद

     

  • CM डॉ. मोहन यादव ने आज बुलाई मंत्रियों की बैठक
    - विभाग बंटवारे के बाद मंत्रियों के साथ विभागों के कामकाज को लेकर हो सकती है चर्चा
    - दोपहर बाद मंत्रालय में होगी बैठक

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link