MP News Highlights: रतलाम में गुप्त नवरात्रि पर मां काली की विशेष पूजा, उमरिया में बाघ ने शख्स पर किया हमला

रुचि तिवारी Feb 18, 2024, 23:19 PM IST

MP News Live Updates: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सभी हलचल समेत देश-दुनिया की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com

MP News Today Live Update: आज 18 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाली हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग  www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Ratlam Latest News: रविवार को गुप्त नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी पर रतलाम में विशेष पूजा-अर्चना की गई. भक्तन की बावड़ी स्थित श्मशान घाट स्थित मां काली मंदिर में विशेष पूजा एवं महाआरती की गई. साथ ही श्मशान घाट में दीप जलाए गए और परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. गुप्त नवरात्र की आखिरी नवमी की रात रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्तन की बावड़ी स्थित मां काली के दर्शन किये.

  • Umaria News: रविवार को उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक 32 वर्षीय व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया. रामकृपाल सिंह नाम का यह शख्स अपने खेत में काम कर रहा था, तभी पास में छिपे एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. हमले में रामकृपाल सिंह बुरी तरह घायल हो गया. 

  • Ratlam Rape News
    - रतलाम में तांत्रिक ने महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म
    - गड़ा धन निकालने का लालच देकर 3 महिलाओ के साथ दुष्कर्म
    - पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

  • Cow meat Dewas News
    - देवास में शादी समारोह में हुआ बवाल
    -  शादी समारोह में गौ मांस परोसने की सूचना
    - हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचे 
    - मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने लिया सैंपल

  • Janjgir Champa News
    -  हनुमान जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़
    - क्षेत्र के लोग हुए आक्रोशित
    - नवागढ़ थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति
    - बीजेपी कार्यकर्त्ता और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम

  • Vishnudeo Sai News Update
    - दिल्ली से कल रायपुर लौटेंगे सीएम विष्णुदेव साय
    - दोपहर 01:40 लौटेंगे आएंगे रायपुर
    -  भाजपा की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं सीएम साय.
  • - कमलनाथ की अटकलों के बीच जीतू पटवारी का बयान
    - जीतू पटवारी ने कहा- कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे कमलनाथ 

  • Sidhi electric shock Death
    -  सीधी में करंट लगने से लोगों की दर्दनाक मौत 
     - करंट लगने से तीन की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल.
    - चिड़िया का शिकार करने गए थे मृतक

     

  • Kamal Nath News update
    - कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान
    - सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- मेरी कमलनाथ से बात हुई है
    - उनका फोकस 29 लोकसभा सीटों पर है
    - पार्टी छोड़ने के बारे में उन्होंने (कमलनाथ) कुछ नहीं सोचा

  • Panna News
    - पन्ना में होगी हीरो की नीलामी
    -  नीलामी मे रखे जाएंगे 286.41 कैरेट के हीरे
    - दो चरणों मे होगी हीरो की नीलामी
    - 11.88, 9.99, 8.01 और 7.90 कैरेट के हीरे होंगे आकर्षण का केंद्र

  • Prayagraj Rahul gandhi
    -प्रयागराज में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू
    - स्वराज भवन के गेट से शुरू हुई न्याय यात्रा
    - यूनिवर्सिटी चौराहा पहुंची है राहुल गांधी की न्याय यात्रा

  • BJP national convention 2024

    - बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
    - हम राजनीति के लिए नहीं, राष्ट्र नीति के लिए निकले हैं.
    - आज विपक्षी नेता भी 'एनडीए सरकार 400 पार' के नारे लगा रहे हैं
    - पीएम मोदी ने कहा- अब देश का सपना और संकल्प बड़ा होगा. 

  • Dhamtari Road Accident 
    -धमतरी में हुआ बड़ा सड़क हादसा
    - ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर 
    - इस हादसे में महिला-बच्चे समेत 7 घायल
    - स्थानीय लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया

  • kamal Nath News
    -  कमलनाथ से जुड़ी बड़ी खबर 
    - उनके भोपाल आवास से कांग्रेस के पोस्टर झंडे हुए गायब
    -  कमलनाथ के आवास पर बड़ी संख्या में पोस्टर होर्डिंग,झंडे कांग्रेस के लगे होते थे...

  • Surajpur elephant attack News
    - सूरजपुर में हाथियों ने मचाया आतंक 
    -  हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत
    -  मौके पर युवक की हुई मौत,
    - बिहारपुर वन परिक्षेत्र के मोहरसोप जंगल की घटना

  • Bala Bachchan bio update
    -  कमलनाथ के करीबी ने BIO से कांग्रेस हटाया 
    - विधायक बाला बच्चन ने X Bio से हटाया कांग्रेस
    - कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते है बाला बच्चन..

     

  • kamal Nath Update
    - कमलनाथ को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर
    - कमलनाथ ने घर पर लगाया जय श्री राम का झंडा

     

  • Sajjan Singh verma News
    -  इस वक्त की बड़ी खबर
    - कमलनाथ के करीबी राम के रंगे में रंगे
    - सज्जन सिंह वर्मा ने भगवान राम की फोटो पोस्ट की
    - फोटो शेयर करते हुए लिखा - "तेरे राम , मेरे राम तुझ में भी राम

  • सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा: पटवारी

    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलों से उठे सियासी तूफान के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी देर रात मां की शरण में पहुंचे

    पीसीसी चीफ अचानक आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मन्दिर पहुंचे और विधि-विधान से सपत्नीक माता का पूजन-अनुष्ठान किया

    इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. कमलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर जीतू पटवारी बोले कि सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा है.

  • katni News: कटनी कलेक्टर का बड़ा एक्शन
    कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने 73 पटवारी और 5 राजस्व निरीक्षकों को राजस्व कार्य में लापरवाही बरतने पर थमाया नोटिस
    राजस्व के मामलो को निपटाने में कर रहे थे विलंब
    पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को दिए गए हैं कारण बताओ नोटिस

     

  • विद्यासागर जी महामुनिराज ने ली समाधि
     डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ में सल्लेखना पूर्वक ली समाधि

  • Chhattisgarh Weather News: राजधानी रायपुर में दोपहर तक मौसम रहेगा शुष्क
    सुबह से हल्का कोहरा आ रहा नजर
    थोड़ा बादल रहने की भी संभावना
    तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं
    शहर में दिन और रात का तापमान अभी सामान्य से ऊपर
    तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं
    आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना

     

  • Chhattisgarh News: CGPSC भर्ती गड़बड़ी की जांच एजेंसी करेगी जांच
    छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में लोक सेवा आयोग (पीएससी) की भर्ती में गड़बड़ी के लगे आरोपों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट ने इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया 

     

  • MP Patwari Bharti: पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी
    अब जॉइनिंग का इंतजार खत्म
    25 फरवरी तक होगा काउंसलिंग और वेरिफिकेशन
    राजस्व विभाग ने शुरू की ज्वाइनिंग की तैयारी
    25 फरवरी तक काउंसलिंग और वेरिफिकेशन के निर्देश
    आज होगी ज्वाइनिंग को लेकर कलेक्टर की वीसी
    धांधली के आरोपों के बाद जांच को लेकर दी गई थी परीक्षा को क्लीनचिट
    पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद लगे थे धांधली के आरोप

  • Raipur News: 20 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे कवर्धा केंद्रीय विद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण
    गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
    20.56 करोड़ रुपए बताई गई आवासीय भवन व अन्य निर्माण कार्यों की लागत
    नवीन केंद्रीय विद्यालय में सभी कक्षाएं उच्च स्तरीय बनाई गई हैं
    खेल, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह

  • Raipur News:कांग्रेस कल करेगी विरोध प्रदर्शन
    कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने के विरोध में करेंगे प्रदर्शन
    आयकर ऑफिस के सामने किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
    सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों में होगा प्रदर्शन
    प्रदर्शन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग, स्थानीय नेता, विधायक अपने क्षेत्रों में करेंगे प्रदर्शन

  • Weather News: एमपी में बदला मौसम का मिजाज
    प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिश
    मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट
    एमपीवासियों को सर्दी कें सितम से राहत
    एमपी में गुलाबी ठंड का मौसम
    कई हिस्सों में बौछार का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
    प्रदेश के कई हिस्सों में छाए रहेंगे बादल
    राजधानी समेत कई हिस्सों में बादलों ने डाला डेरा
    प्रदेश में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस धार में वहीं न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में किया गया दर्ज

     

  • Kamal Nath LIVE: आज BJP नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ
    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का दिल्ली में डाला डेरा
    भाजपा नेताओं से आज मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ
    लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हो सकता है बड़ा नुकसान
    कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज
    कमलनाथ के समर्थक कांग्रेस के संपर्क से बाहर
    बीजेपी दिग्ग्जी नेताओं से मुलाकात आज संभव
    विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से कमलनाथ और राहुल के बीच संबंधों में खटास
    मध्य प्रदेश में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा है कमलनाथ
    लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पहले बीजेपी में कमलनाथ के शामिल होने से कांग्रेस का एमपी में बड़ा नुकसान

  • BJP Council Meeting: BJP राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन आज
    लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन
    भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ,कैबिनेट मंत्री सांसद और भाजपा पदाधिकारी अधिवेशन में हुए हैं शामिल
    पीएम मोदी आज देंगे 2024 लोकसभा चुनाव के जीत का मंत्र
    बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा आखिरी दिन
    अधिवेशन के सत्र समापन में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित
    राष्ट्रीय अधिवेशन में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित 1226 भाजपा पदाधिकारी हुए हैं शामिल
    अधिवेशन की आखिरी दिन पीएम मोदी बीजेपी नेता मंत्री और पदाधिकारी को देंगे जीत का मंत्र
    सभी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी दिल्ली में करती है अधिवेशन
    लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में पहले भी बीजेपी कर चुकी है कई अधिवेशन

  • MP Politics: MP में सियासी खेला
    कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कई विधायकों से कांग्रेस का संपर्क टूटा
    पीसीसी चीफ,नेता प्रतिपक्ष विधायक से संपर्क में जुटे
    एमपी कांग्रेस में अलर्ट
    एमपी कांग्रेस का अपने आठ विधायको से संपर्क नहीं
    दिल्ली कांग्रेस हाईकमान एमपी कांग्रेस के संकट को लेकर चिंतित
    आज दिल्ली पहुंच सकते हैं कांग्रेस के विधायक और कमलनाथ समर्थ पदाधिकारी
     

  • Kamal Nath News: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज
    - आज भी दिल्ली में पूर्व CM कमलनाथ
    - शनिवार को कमलनाथ अपने बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के साथ पहुंचे थे दिल्ली

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link