Rishabh Pant Accident Health Live Updates: पीएम मोदी ने पंत को लेकर किया ट्वीट, कोहली ने की जल्द ठीक होने की कामना

Rishabh Pant Accident Live Updates: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत का बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो बुरी तरह घायल हुए हैं.

Rishabh Pant Accident Health Live Updates: आज के दिन को ब्लेक फ्राइडे (Black Friday) की तरह याद किया जाएगा. शुक्रवार को सुबह से ही दुखद खबरें आने लगी. ब्राजील के फुटबॉलर पेले (Footballer Pele Death) का 82 साल की उम्र में निधन की खबर आई. वहीं हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का भी निधन (PM Modi mother Heeraben passes away) हो गया. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भयंकर रोड एक्सीडेंट (Rishabh Pant Road Accident ) हो गया है. वो शुक्रवार सुबह कार से उत्तराखंड के अपने घर जा रहे थे. एक्सीडेंट रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास हुआ.पंत गंभीर रूप से घायल हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • पीएम मोदी ने की पंत की मां से बात
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

  • पीएम मोदी ने किया 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे को लेकर ट्टीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि "ख्याति प्राप्त क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे के बारे में जानकार दुखी हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं".

     

  • Rishabh Pant Accident Health Live: ऋषभ पंत इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं. ऋषभ पंत के नाम कई रिकॉर्ड हैं.

  • Rishabh Pant Accident Live: ऋषभ पंत ने साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया. वो विकेटकीपर के रूप में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और 6वें विश्व खिलाड़ी बने थे. 

     

  • Rishabh Pant Accident Health Live Updates: ऋषभ ने साल 2016 में अंडर -19 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था. अर्धशतक सिर्फ 18 बॉल में बनाया था

  • Rishabh Pant Accident Health Live Updates:  ऋषभ पंत साल 2016 में बांग्लादेश अंडर -19 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे और 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

  • Rishabh Pant Accident Live Updates: एक पत्रकार सयैद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा ऋषभ पंत का बड़े एक्सीडेंट के बावजूद ख़तरे से बाहर होना अच्छी ख़बर है लेकिन उन्होंने जो बताया वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. पंत के मुताबिक़ जब वह जलती हुई कार से बाहर आए तो वहाँ पर कुछ लोग थे जिन्होंने पंत के रखे बैग में से पैसा निकालकर भाग गए 

  • Rishabh Pant Accident Health Live Updates: उत्तराखंड के रूड़की में जन्मे ऋषभ पंत बचपन से ही क्रिकेट प्रेमी थे. इनके पिता का नाम राजेंद्र पंत व माता का नाम सरोज पंत है 

  • Rishabh Pant Accident Live Updates: ऋषभ पंत का खेल की दुनिया में फर्श से अर्श तक का शानदार सफर चल रहा है. इस बीच पंत के एक्सीडेंट की Photos भी वायरल हो रही हैं. देखने के लिए यहां क्लिक करें 

  • Rishabh Pant Accident Live Updates: एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत विंड स्क्रीन तोड़कर गाड़ी से बाहर निकल गए थे. उसी समय हादसे की जगह मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को गाड़ी से बाहर निकाला और हादसे को लेकर तुरंत 108 को कॉल कर मदद मांगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.  

  • Rishabh Pant Accident Live Updates:  कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की कार बुरी तरह जल गई थी. उसी समय दूसरी लेन से भी गाड़ियां गुजर रही थी. किसी ने हादसे का वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है. इसी में पंत की पीठ बुरी तरह जल गई और सिर में चोट आई.उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

     

  • Rishabh Pant Accident Live Updates: ऋषभ पंत दिल्ली से घर रुड़की जा रहे थे, जब नारसन बॉर्डर पर उनका भीषण सड़क हादसा हो गया. ऋषभ को पीठ पर गंभीर जख्म आए हैं और पैर,सिर पर भी चोटें आई हैं. हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है,जिसमें उनकी गाड़ी मार्सिडीज बेंज जीएल आग के गोले की तरह जलती दिखाई दे रही है.

     

  • Rishabh Pant Accident Health Live Updates: ऋषभ पंत के खतरनाक रोड एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज (Rishabh Pant Accident CCTV Footage) आया सामने... वीडियो के लिए यहां करें क्लिक 

     

     

  • Rishabh Pant Accident Health Live Updates: बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को झपकी आ गई. इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.  ऋषभ पंत ने खुद बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुआ. घटना के बाद कार में भीषण आग भी लग गई थी. आग लगने से पहले ही पंत कार की विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकल गए थे. फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उन्हें रेफर किया गया है

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link