IND vs SA LIVE: इंदौर में 49 रनों से हारी इंडिया, साउथ अफ्रीका ने दिखाय दम, यहां देखें हर गेंद का रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर में हुए तीसरे मुकाबले को इंडिया 49 रन से हार गई है. हालांकि भारत ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. हले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे. इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा दिनेश कार्तिक 21 बॉल में 46 रन बनाए.
India vs South Africa 3rd T20 Live: इंदौर में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 हो रहा है. इसमें इंडिया की नजर क्लीन स्वीप करने पर है. इससे पहले दो मैच जीतकर भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया है. यहां हम दे रहे हैं मैच का लाइव अपडेट...
नवीनतम अद्यतन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर में हुए तीसरे मुकाबले को इंडिया हाथ से गंवा दी है. साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए. हालांकि इंडिया इसे चेस करने में असफल रही.
18.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 178/10
पहली गेंद- 3 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- सिराज 5 रन बनाकर आउट
बल्लेबाज
उमेश यादव - 20 रन
गेंदबाज
प्रीटोरियस- 3.3 ओवर, 26- रन, 3 विकेट18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 175/9
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
उमेश यादव - 19 रन
मोहम्मद सिराज- 5 रन
गेंदबाज
कसिगो रबाडा- 4 ओवर, 24- रन, 1 विकेट17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 170/9
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- दीपक चाहर आउट
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
उमेश यादव - 18 रन
मोहम्मद सिराज- 1गेंदबाज
प्रीटोरियस - 3 ओवर, 23- रन, 2 विकेट16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 159/8
पहली गेंद- 7 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
उमेश यादव - 16 रन
दीपक चाहर- 25 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 3 ओवर, 51- रन, 1 विकेट13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 123/8
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- विकेट (अश्विन 2 रन बनाकर आउट)
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
उमेश यादव - 2 रन
दीपक चाहर- 7 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 3 ओवर, 23- रन, 2 विकेट12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 119/7
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- विकेट (अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट)
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
आर अश्विन- 2 रन
दीपक चाहर- 4 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 4 ओवर, 41- रन, 2 विकेट12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 119/7
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- विकेट (अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट)
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
आर अश्विन- 2 रन
दीपक चाहर- 4 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 4 ओवर, 41- रन, 2 विकेट11 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 109/6
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- विकेट( हर्षल पटेल 17 रन बनाकर आउट)
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
अक्षर पटेल- 5 रन
आर अश्विन- 1 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 2 ओवर, 34- रन, 2 विकेट10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 95/5
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
अक्षर पटेल- 4 रन
हर्षल पटेल- 6 रनगेंदबाज
प्रीटोरियस- 2 ओवर, 12- रन, 1 विकेट9 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 91/5
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
अक्षर पटेल- 2 रन
हर्षल पटेल- 4 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 2 ओवर, 19- रन, 1 विकेट8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 86/5
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- विकेट( सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट)बल्लेबाज
अक्षर पटेल- 1 रनगेंदबाज
प्रीटोरियस- 1 ओवर, 8- रन, 1 विकेट7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 78/4
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- विकेट (दिनेश कार्तिक 46 रन बनाकर आउट)बल्लेबाज
दिनेश कार्तिक- 46 रन (आउट)
सूर्यकुमार यादव- 1 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 1 ओवर, 14- रन, 1 विकेट6 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 64/3
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
दिनेश कार्तिक- 33 रन
सूर्यकुमार यादव- 0 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 3 ओवर, 31- रन, 1 विकेट5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 45/3
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- विकेट (पंत 27 रन बनाकर आउट)बल्लेबाज
दिनेश कार्तिक- 14 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 1 ओवर, 20- रन, 1 विकेट4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 25/2
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
(वाइड बॉल)
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 2 ओवर, 12- रन, 1 विकेट3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 18/2
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
ऋषभ पंत- 7 रन
दिनेश कार्तिक- 9 रनगेंदबाज
कसिगो रबाडा- 2 ओवर, 12- रन, 1 विकेट2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 8/2
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
(वाइड बॉल)
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- विकेट (श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकरआउट)
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
ऋषभ पंत- 2 रन
दिनेश कार्तिक- 4 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 1 ओवर, 1- रन, 1 विकेट1 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 2/1
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- विकेट (रोहित शर्मा 0 पर आउट)
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
ऋषभ पंत- 1 रन
श्रेयस अय्यर-1 रन
गेंदबाज
कसिगो रबाडा- 1 ओवर, 1- रन, 1 विकेटभारतीय टीम दूसरी पारी खेलने के लिए उतरी. पहले ही ओवर में लगा भारत को झटका. रोहित शर्मा जीरो पर आउट.
दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. भारतीय गेंदबाज एक बार फिर महंगे साबित हुए और रिली रोसो ने शतक ठोका. आखिरी ओवर में 24 रन बने. 3 छक्के भी लगे. रुसो 100 और डेविड मिलर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 227/3
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन (स्टब्स 23 रन बनाकर आउट)
तीसरी गेंद- 6 रन
नो बॉल
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 1 रन
गेंदबाज
दीपक चाहर- 4 ओवर- 48 रन, 1 विकेट19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 203/2
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
गेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 4 ओवर- 44 रन, 0 विकेट18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 192/2
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रन
गेंदबाज
हर्षल पटेल- 4 ओवर- 49 रन, 0 विकेट17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 177/2
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
वाइड, नो बॉल
पांचवीं गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
गेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 3 ओवर- 33 रन, 0 विकेट16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर
14वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी की
रूसो ने अक्षर की गेंद पर छक्का जड़कर अपना चौथा टी20 अर्धशतक पूरा कर लिया जिसे उन्होंने महज 27 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के दम पर पूरा किया. 14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 145/2 हो गया है.13वें ओवर में उमेश यादव की वापसी हुई है
पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक (68) रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गये
श्रेयस अय्यर और पंत की जोड़ी ने यहां पर डिकॉक का शिकार कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई
इस ओवर में साउथ आफ्रीका को 13 रन (W1 1 4 0 1 6) मिले12वां ओवर
लगातार तीसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन बिना विकेट हासिल किये लौटे हैं. 12वें ओवर में 5 रन (1 1 1 L1 1 0) के साथ अश्विन ने अपना स्पेल खत्म किया. साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 119-1 है.11वां ओवर
गेंदबाजी- हर्षल पटेल
इस ओवर में साउथ आफ्रीका ने 18 रन (4 4 1 Wd 1 1 6) बनाए. इसी के साथ कुल स्कोर 114/1 हो गया10वां ओवर
- उमेश यादव एक बार फिर महंगे साबित हुए
- साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने इस ओवर में 13 रन (1 1 6 0 1 4) बटोरे
- डिकॉक ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर लगातार दूसरे मैच में भी अर्धशतक पूरा किया9वें ओवर की गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन ने की
इस ओवर में साउथ आफ्रीका ने 15 रन (0 1 1 6 1 6) बनाए. इसके बाद टीम का स्कोर 83/1 पहुंच गया8वां ओवर
गेंदबाजी- हर्षल पटेल
7 रन (1 Wd 4 0 0 0 1) साउथ अफ्रीका का कुल स्कोर 68/1सातवां ओवर
सातवां ओवर फेंकने के लिए मोहम्मद सिराज आए. उन्हें पहले रुसो ने छक्का लगाया उसके बाद डिकॉक ने चौका जड़कर ओवर से 13 रन (0 6 1 0 2 4) बटोरे. 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 61/1 पहुंची.छठा ओवर
रविचंद्रन अश्विन छठे ओवर की गेंदबाजी करने के लिए आए. इस ओवर में (1 0 1 1 6 L1) 10 रन पड़े. पावरप्ले के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 48/1 हो गया है.पांचवां ओवर
उमेश यादव को पांचवे ओवर की जिम्मेदारी दी गई है और उन्होंने पहली ही गेंद पर टेंबा बावुमा को रोहित के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई. बावुमा 8 गेंदों में 3 रन बनाकर वापस लौटे. हालांकि आखिरी दो गेंद में उन्हें चौके पड़ गए.चौथा ओवर
चौथे ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में 7 (1,0,0,4 ,1) गएतीसरा ओवर
दीपक चाहर के इस ओवर में 9 रन पड़े, (0, 6, 0, Wd, 1, 0, L1). 3 ओवर के बाद स्कोर 23/0 हो गया है.दूसरा ओवर
सिराज ने अपने इस ओवर में (0, 6, 1, 1, 4,1) 13 रन दिये और 2 ओवर के बाद स्कोर बिना कोई विकेट खोये 14 रन हो गया है.दीपक चाहर ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ एक रन ही दिया है. दीपक चाहर के स्पेल में (0, 0, 0, 1, 0, 0) 5 गेंद डॉट रही.
दीपक चाहर गेंदबाजी के लिये आये हैं तो वहीं पर टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज करने आये हैं.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
टेम्बा बावुमा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), राइली रुसोव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडीभारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराजभारत ने चुनी गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम ने तीन बदलाव किए हैं. उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को इस मैच में मौका मिला है.