Live Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामराज्य का शंखनाद, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम मोदी- आज हमारे राम आ गए हैं

शिखर नेगी Jan 22, 2024, 20:05 PM IST

Ram Mandir Pran Prathishta Live News: वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार आज (22 जनवरी) अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ में चांदी का छत्र लेकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए हैं.. राम मंदिर से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग

Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News: वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार आज (22 जनवरी) अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूमधाम से हो गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई हस्तियां मौजूद रहीं. इस खास दिन के लिए राम मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

नवीनतम अद्यतन

  • Live Ayodhya Ram Mandir:  नेपाल  में अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के उपलक्ष्य में भक्तों ने जनकपुर में मां जानकी मंदिर में दीये जलाए और पूजा-अर्चना की.

     

  • Ram mandir pran pratishtha: मुख्यमंत्री आवास पर दीपोत्सव हुआ. डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निवास पर दिवाली मनाई. मुख्यमंत्री ने दीप जलाकर मनाई दिवाली. 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर दीप जलाकर मुख्यमंत्री ने रामलला के विराजमान होने का जश्न मनाया.

  • Ram mandir pran pratishtha Live 
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'हर युग में लोगों ने राम को जीया है. 
    - हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. 
    - पीएम मोदी ने आगे कहा कि राम आग नहीं ऊर्जा हैं. 
    -  पीएम मोदी ने कहा कि राम विवाद नहीं समाधान हैं.

     

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live

    - PM मोदी  बोले- उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था..
    -  इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है

    पीएम मोदी ने कहा- 
     

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live

    - PM मोदी  बोले- हमारे राम आ गए हैं
    - 22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं है- पीएम मोदी
    - यह एक नए कालचक्र का उद्गम है.

  • Ram Mandir Pran Pratishtha Live

    Ram Mandir Pran Pratishtha Live
    - अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
    - पीएम मोदी ने कहा आज हमारे राम आ गये हैं. 
    - सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. 
    - इस शुभ घड़ी की सभी समस्त देशवासियों को बधाई. 

  • Ayodhya Ram Mandir Live Update

    पीएम मोदी ने सभी को किया राम-राम

  • Ayodhya Ram Mandir Live update

    - PM मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद उपवास तोड़ा
    -  स्वामी गोविंददेव के हाथ से जल पिया
    - 11 दिन से उपवास कर रहे थे पीएम मोदी

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live

    कीजिए रामलला के दिव्य दर्शन

     

     

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live
    - श्री रामलला को सोने का कवच कुंडल, करधन माला पहनाई गई.
    - श्री राम के मुकुट का वजन करीब 5 किलो 
    - श्री राम भगवान के हाथ में सोने का धनुष बाण है

     

  • अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न 

    राम मंदिर के गर्भग्रह में विराजे रामलला की आंखों से पट्टी खोली गई. पीएम मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर रामलला की पूजा की.

  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live

    - अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न
    - रामलला की आंखों से पट्टी खोली गई
    -  हाथ में कमल का फूल लेकर पीएम मोदी ने की पूजा
    - रामलला ने पीतांबर पहना

  • अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही Zee मीडिया ग्रुप का नया हाइपर लोकल ऐप- PINEWZ लॉन्च हुआ. यह एप भारत में पिन कोड के आधार पर व्यक्तिगत हर कोने कोने की न्यूज उपलब्ध करवाएगा

  • Ayodhya Ram Mandir Live Pran Pratishtha

    पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर देखिए राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
     

  • Ayodhya Ram Mandir Uma bharti Sadhvi Rithambara Live

    उमा भारती से मिल भावुक हुई साध्वी ऋतंभरा
    साध्वी ऋतंभरा ने उमा भारती को लगाया गले

  • Ayodhya Ram Mandir Live Update

    - पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा अयोध्या में मिले
    - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में दोनों की हुई मुलाकात

  • Ayodhya Ram Mandir Sonu Nigam Song Live

    - सोनू निगम ने राम भजन से बांधा समां
    - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सोनू निगम ने गाया राम भजन

     

  • Ayodhya Ram Mandir Yogi Raj VIDEO

    मूर्तिकार योगीराज ने कहा- मैं सबसे भाग्यशाली व्यक्ति

  • Ayodhya Ram Mandir Narendra Modi VIdeo

    पीएम ने हेलीकॉप्टर से किया राम मंदिर को कैमरे में कैद

  • Ayodhya Ram Mandir Akshy Kumar Video

    अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने भेजा संदेश

  • Ayodhya Ram Mandir Dhirendra Shastri

    बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, योग गुरु रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे.

  • Ayodhya Ram mandir Amitabh Bachchan

    अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे अयोध्या

  • Ayodhya celebrities reached Ram mandir

    अभिनेता माधुरी दीक्षित नेने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, ​​महावीर जैन और रोहित शेट्टी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए.

  • Ayodhya Ram mandir Live update 

    -  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा ऐलान
    -  कंपनी ने आज देशभर में अपने सभी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है. 
    - रिलायंस पहली निजी कंपनी जिसने 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है. 

  • Ayodhya Ram mandir Madhuri Dixit Live

    राम मंदिर दर्शन करने पहुंची माधुरी दीक्षित
    रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में होंगी शामिल
    अपने पति के साथ दिखी माधुरी दीक्षित
     

  • Ayodhya Ram Mandir Live Update
    प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे प्रेमानंद महाराज
    स्वास्थ्य कारणों की वजह से बनाई दूरी
    हम रामलला को आशीर्वाद दे रहे हैं...

     

  • Ayodhya Ram Mandir Live Update
    गायक कैलाश खैर बोले- ऐसा लगता है देवलोक से बुलावा आया

  • Sachin Tendulkar In Ayodhya Ram Mandir

  • Telegu superstars Chiranjeevi and Ram Charan Ayodhya Live

  • Ayodhya Ram Mandir Live Update
    - सेना के हेलीकॉप्टर करेंगे पुष्प वर्षा
    - आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी. 
    - आरती के समय सेना के हेलिकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे.

  • Ayodhya Ram Mandir Live Amit Shah
    -  गृह मंत्री अमित शाह नहीं जाएंगे अयोध्या
    -  परिवार संग बिरला मंदिर में रहेंगे मौजूद 
    - मंदिर में ही देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग 

  • राम मंदिर पूजा अनुष्ठान की झलकियां/Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha

     

  • Ayodhya Ram Mandir Live Update
    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी खबर 
    लाल कृष्ण आडवाणी नहीं आएंगे अयोध्या

  • Ayodhya Ram Mandir LIVE Pran pratishtha
    - पीएम मोदी होंगे मुख्य यजमान
    - पीएम नरेंद्र मोदी ही रामलला की प्रतिमा से पर्दा हटाएंगे. 
    - इसके बाद वह भगवान की आंखों में काजल भी लगाएंगे.

  • अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी  ने कहा , "अयोध्या शहर में सभी धर्मों के सभी देवता निवास करते हैं. आज प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है. यह मंदिर की शुरुआत है..

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News
    - अयोध्या की सड़कों पर उत्साह और आनंद का माहौल
    - रामलला के स्वागत में सजा जन्मभूमि मंदिर
    - नए मंदिर में पहुंचे रामलला

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha News
    - विराट समेत अमिताभ-रजनीकांत पहुंचे
    - रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा अयोध्या पहुंच गए हैं.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha: अयोध्या पहुंचे योग गुरु रामदेव ने कहा, ''...जहां भगवान राम हैं, वहां सब कुछ मंगल है... जहां राम हैं, वहां सब कुछ मंगल है... बात सिर्फ राम मंदिर निर्माण की नहीं, बल्कि देश की है'' रामराज की ओर बढ़ रहे हैं."

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कल का दिन न केवल भारत के इतिहास में बल्कि विश्व के इतिहास में स्वर्णिम दिन माना जाएगा. भगवान राम के प्रति भक्ति न सिर्फ देश के 140 करोड़ लोगों के मन में है बल्कि दुनिया के कोने-कोने के अनुयायियों के मन में भी है.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या पहुंचने पर शेफ संजीव कपूर ने कहा, ''...बहुत उत्साह है, खुशी है.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha:अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ कल अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे.

     

  • अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर छत्तीसगढ़ में 3 विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान से दोपहर 3 बजे निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में धान से बनी विश्व की सबसे बड़ी रंगोली, सबसे लंबे रामनवमी गमछा और भगवान राम के वेशभूषा में 501 बच्चे शामिल होंगे. करीब 19 हजार 600 फीट की दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई गई है. यह रंगोली धान और चावल से बनाई जा रही है. साथ ही 501 बच्चे राम की वेशभूषा में नजर आएंगे और एक साथ राम का पाठ किया जाएगा. इसके अलावा भगवान श्री राम के नाम का सबसे बड़ा गमछा बनाया गया है. जो 2 किमी लंबा होगा.

     

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha: छिंदवाड़ा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्सव का माहौल है. शहर के सभी धार्मिक स्थलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पुराना छापाखाना स्थित प्रतिष्ठित साईनाथ मंडल समिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए 11 वर्ग फीट के प्रांगण में फूलों से राम जी की रंगोली बनाई है. इसमें 51 किलोग्राम फूलों का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा, महिला रामायण मंडल द्वारा 5 दिवसीय रामायण पाठ और भजन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में शहर के सभी धर्मावलंबी भाग ले रहे हैं.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha| राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पकवान
    - वीवीआईपी मेहमानों के लिए विशेष व्यंजनों का प्रबंध 
    - बेसन और मेंथी से बना थेपला, पैकेट में एक-एक बादाम बर्फी 
    - मटर कचौड़ी, साथ में दो थोपला पराठा, दो पूड़ी, गाजर-मटर-बींस दी जाएगी.
    -  इन सभी चीजों को काशी से आए हलवाई तैयार करेंगे. 

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishtha| अतिथि पहुंचना शुरू
    - वीवीआईपी अतिथियों का अयोध्या आना शुरू
    - देश-विदेश से आए मेहमानों को जूते निर्धारित स्थान पर उतारने होंगे.
    - सभी अतिथियों को पीले रंग की ऊनी जय श्री राम अंकित टोपी दी जाएगी.
    - पीली टोपी पहन अथिति श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishth| Saryu River in Ayodhya
    -  अयोध्या में सरयू नदी में नया क्रूज आज लांच होगा
    -  इस क्रूज का नाम गरुड़ है
    - क्रूज पोलैंड में बना है और दुबई के रास्ते भारत लाया गया है
    - आज सरयू में इसे लांच किया जाएगा. 

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishth| पीएम मोदी का शेड्यूल
    - PM मोदी का अयोध्या में 22 जनवरी को ये होगा कार्यक्रम
    - PM मोदी सोमवार 22 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे.
    - दोपहर एक बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
    - दोपहर सवा 2 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link