MP News LIVE Update: MP चुनाव के लिए BSP की एक और लिस्ट जारी, पढ़ें MP-CG की सभी लेटेस्ट अपडेट

रंजना कहार Oct 26, 2023, 23:49 PM IST

Live MP News Today 26 October 2023: आज यानी 26 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 26 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP Election 2023: BSP ने जारी की एक और लिस्ट, 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल
    - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की एक और लिस्ट
    - 15 उम्मीदवारों वाली सूची में 7 सीटों के उम्मीदवार बदले

  • INDORE BREAKING NEWS: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अतंर्गत एक साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग
    - अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अतंर्गत एक साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग
    - आग लगने से दुकान में मौजूद कर्मचारियों में मची भगदड़
    - देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया
    - सूचना मिलते ही दमकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची
    - दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
    - आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

  • INDORE NEWS: इंदौर में आज चला नामांकन फॉर्म भरने का दौर
    - चार विधानसभाओं से पांच उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
    - फॉर्म भरने के बाद किसी ने जताया जीत का भरोसा तो किसी ने विपक्ष को कोसा

  • Khargone News: तीन ठिकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब और 7 हजार लीटर महुआ लहान
    - तीन आरोपी गिरफ्तार 
    - विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की धरपकड़
    - बड़वाह थाना क्षेत्र के तीन पहाड़ी इलाकों में दबिश देकर पुलिस की कार्रवाई

  • RPI ने छत्तीसगढ़ में NDA का किया समर्थन 
     
    केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. रामदास आठवले ने छत्तीसगढ़ में एनडीए को समर्थन करने का ऐलान किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जहां RPI बीजेपी का समर्थन करेगी.

  • PM Modi Madhya Pradesh Visit
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे चित्रकूट
    - सतना जिले के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
    - 27 अक्टूबर को चित्रकूट में PM मोदी का गैर राजनैतिक दौरा
    - प्रधानमंत्री मोदी के चित्रकूट संभावित दौरे को लेकर एसपीजी समेत सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
    - सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के प्रमुख ट्रस्टी उद्योगपति अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती अवसर पर जानकीकुंड अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है
    - इस दौरान नेत्र चिकित्सालय के एक विंग का भी शुभारंभ होगा 
    - प्रधानमंत्री तुलसीपीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने के साथ भारत रत्न नानाजी देशमुख को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

  • Mahasamund News: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा पहुंचे महासमुंद
    - जनसभा को संबोधित कर भाजपा के चारों प्रत्याशियों को जीताने की अपील की 
    - असम के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा- मेरी हिंदी थोड़ी कच्ची है.
    - मैं माता कामाख्या की धरती से आया हूं और माता कौशल्या की धरती व लोगो को प्रणाम करता हूं.
    - मैं अपील करता हूं कि जिले के चारों भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं
    - प्रधानमंत्री मोदी ने बाबर की मजिस्द हटाकर राम मंदिर बनाया है
    - वो कांग्रेस के किसी प्रधानमंत्री ने क्यों नही बनाया
    - मैं छत्तीसगढ़ में यह इसलिए बता रहा हूं क्योंकि ये राम के माता कौशल्या का प्रदेश है.

     

  • CM भूपेश बघेल ने किया आमसभा को संबोधित
    - बलौदाबाजार के दशहरा मैदान पर CM भूपेश ने आमसभा को किया संबोधित
    - CM भूपेश ने कहा- भाजपा ने 15 वर्षों में केवल सभी को ठगने का काम किया है 
    - सरकार में रहते हुए भाजपा ने केवल बोनस की बात कही लेकिन किसी भी किसान को कुछ नहीं मिला
    - भाजपा ने चुनाव के पहले सबका राशनकार्ड बनवाया फिर चुनाव के बाद सबका राशनकार्ड काट दिया
    - राशनकार्ड काटकर घर में लड़ाई करवाने का काम भाजपा ने किया
    - भाजपा ने सरकार में रहते हुए 3400 करोड़ रुपए का चावल घोटाला किया
    - इसके बाद भाजपा ने बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कई बात कही लेकिन बेरोजगारों को भत्ता भी नहीं मिला
    - भाजपा ने आदिवासियों को जर्सी गाय देने की बात कही थी लेकिन रमन सिंह ने किसी को कुछ नहीं दिया केवल सबको ठगा
    - हमने सरकार बनने के पहले घोषणा की थी कि कर्जमाफी करेंगे और सरकार बनते ही 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ किया 
    - साथ ही बिजली बिल भी आधा किया
    - हमने 19 लाख किसानों का 9500 करोड़ कर्ज माफ किया लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने उद्योगपतिओ का 14 लाख 50 हजार करोड़ रुपए माफ किया

     

  • Khargone News: पूर्व केंद्रीय मंत्री चीफ अरुण यादव का बयान-कमलनाथ की अगुवाई में दो-तिहाई बहुमत के साथ मप्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार
    - शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस के टिकट बदलने के बयान पर अरुण यादव ने किया पलटवार 
    - शिवराज सिंह पहले अपना घर देखें 
    - कहा- मैंने खुद चुनाव लड़ने से किया था मना
    - छोटे भाई और कसरावद के कांग्रेस उम्मीदवार सचिन यादव और बड़वाह प्रत्याक्षी नरेंद्र पटेल का नामांकन जमा करने पहुंचे थे अरुण यादव

  • Narayanpur Breaking News: पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पुत्र अनुराग पांडे ने थामा BJP का हाथ
    - भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने गमछा और पुष्पहार पहनाकर कराया भाजपा प्रवेश
    - 5 सालों में कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार और कार्यकर्ताओं की अनदेखी से नाखुश होकर पार्टी छोड़ने की अनुराग पांडे ने कही बात

  • MP Election News: चुनाव के पहले भाजपा को झटका
    - टिकट न मिलने से नाराज मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
    -  निवाड़ी जिले में वे अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
    - नंदराम बोले- अब भाजपा से नही हैं कोई लेना-देना

     

  • Chhattisarh ELection News: जशपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
    - जशपुर जिले के तीनों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे जिला मुख्यालय
    - जशपुर विधानसभा से विनय भगत ने भरा नामाकंन
    - कुनकुरी विधानसभा से यूडी मिंज ने भरा नामांकन
    - पत्थलगांव विधानसभा से रामुपकार सिंह ने भरा नामांकन

  • Janjgir Champa Election 2023: पामगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष लहरे ने भरा नामांकन
    - अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी सौरभ सिंह ने भरा नामांकन

  • MP ELECTION NEWS: बिजवार से उम्मीदवार के विरोध में पीसीसी में प्रदर्शन
    - बाहरी उम्मीदवार को बदलने की मांग
    - प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरेजवाला की गाड़ी के आगे बैठे नाराज कार्यकर्ता
    - भुवन विक्रम सिंह को टिकट देने की मांग
    - कांग्रेस ने बिजावर से दिया है चरण सिंह यादव को टिकट
    - शराब माफिया को टिकट देने का आरोप

  • Raipur Breaking News: सरायपाली से कांग्रेस के सिटिंग विधायक किस्मत लाल नंद ने जेसीसी(जे) का दामन थामा
    - अमित और रेणु जोगी की मौजूदगी में जॉइन किया जेसीसी(जे) 
    - जेसीसी(जे) से चुनाव लड़ सकते हैं नंद
    - कांग्रेस ने किस्मत लाल नंद का टिकट काटकर सरायपाली से नए प्रत्याशी को मौका दिया
    - इस बात से नाराज बताए जा रहे थे किस्मत लाल नंद

  • MP Chunav 2023
    - राजगढ़: खिलचीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
    - भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे तोमर
    - खिलचीपुर से भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी के समर्थन में रोड शो में हुए शामिल
    - भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बोले नरेंद्र सिंह तोमर शिवराज सिंह चौहान ही होंगे मुख्यमंत्री

  • Chhattisgarh Assembly Election 2023
    - कांग्रेस ने मान लिया छत्तीसगढ़ के किसानों की हालत ठीक नहीं- हेमंता बिस्वा सरमा
    - सीएम बघेल की कर्जमाफी की घोषणा पर असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा का बयान. 
    - चुनाव के समय ही घोषणा की, मतलब साफ है कि 5 साल कुछ नहीं किया
    - तभी घोषणा का सहारा लेना पड़ रहा है 
    - आपको पहले ही कर्ज माफ करना था, अब किसान भाजपा को मौका देगी

  • Betul News

    - दो सांडो की लड़ाई में युवक घायल
    - वीडियो हो रहा वायरल
    - जिला अस्पताल के सामने हुआ हादसा
    - दो सांड आपस में जमकर भीड़ गए
    - बाईक सवार युवक बाल-बाल बचा
    - हल्की चोट आई लेकिन युवक की बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त
    - मौके पर अफरा-तफरी मच गई

  • MP Election 2023
    - जयस नेता ने कांग्रेस पर विश्वासघात का लगाया आरोप
    - रतलाम में 2 विधान सभा सीटों पर कांग्रेस के सामने जयस नेता भी मैदान में
    - 20 दिन पहले तक कांग्रेस के साथ बड़े नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे
    - रतलाम ग्रामीण से कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह डिंडोर को टिकट दिया
    - जयस नेताओं ने लक्ष्मण सिंह डिंडोर को जयस से जुड़ा होने से इंकार कर दिया
    - रतलाम ग्रामीण से जयस प्रदेश संवरक्षक डॉ अभय ओहरी निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 27 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे
    - सैलाना विधान सभा से जयस नेता कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी से नामांकन दर्ज करेंगे

  • MP Vidhan Sabha Chunav
    - विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू 
    - धार विधानसभा से आज प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए
    - धार विधायक भाजपा प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा ने भरा फॉर्म
    - कांग्रेस की ओर से प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम ने भरा
    - भाजपा और कांग्रेस के दो निर्दलीयों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया
    - भाजपा की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने नामांकन दाखिल किया
    - कांग्रेस की और से कुलदीप सिंह बुंदेला ने नामांकन दाखिल किया

  • Bhopal News:
    -टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में नही थम रहा बगावत
    -अब मल्हारगढ़ से टिकट बदलने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओ ने खोला मोर्चा
    -पीसीसी के बाहर धरने पर बैठे नाराज कांग्रेसी
    -श्यामलाल के समर्थक में मांग रहे टिकट
    -टिकट नही बदले जाने पर निर्दलीय श्यामलाल को चुनाव में उतारेंगे कार्यकर्ता

  • Balaghat News: 
    -जांच के दौरान एक कार से FST ने पैसे किए बरामद
    -12 लाख 50 हजार रुपए बरामद
    -सिवनी जिले से आ रही थी कार
    -लालबर्रा के कंजई बॉर्डर का मामला

  • MP Election News:

    -कमलनाथ आज पूजा पाठ करने के बाद नामांकन दाखिल करेंगे
    -श्याम टॉकीज क्षेत्र से प्रारम्भ होगी नामांकन रैली
    -निज निवास पर मीडिया से चर्चा की
    -सीटों के आंकलन पर बोले में शिवराज नहीं जो घोषणा करूं

  • Bhopal News:

    -MP BJP में कही टिकट बिकने का आरोप तो कही चापलूसी से मिल रहा टिकट, विधायक खुलकर खोल रहे अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा
    -विधायक अपनी ही पार्टी की पॉलिसी पर उठा रहे सवाल
    -बीजेपी के दो विधायक के बयान बताते है बीजेपी कलह से खुलकर जूझ रही है साथ चापलूसी और टिकट बिकने के आरोप लगने लगे है
    -राम दांगोरे ने कहा कि चापलूसी की होती तो टिकट मिल जाता

  • Bilaspur News: व्यापार विहार के माचिस गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम में रखा लाखों का समान जलकर खाक.

     

  • Katni News: कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बंधी गांव में पुलिस ने जुआ खेल रहे एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 33 हजार 500 रुपये एक स्विफ्ट कार और मोबाइल जब्त किए.

     

  • Satna New: मैहर के नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास NH-39 पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

     

  • CG Election 2023: कोरबा विधानसभा प्रत्याशी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित जिले के अन्य विधानसभा के कांग्रेसी प्रत्याशी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा की मौजूदगी में आज भरेंगे अपना नामांकन.

     

  •  Bilaspur News: होटल सेंट्रल पॉइंट फड़ में जुआ खेल रहे 7 जुआरी गिरफ्तार.

     

  • Bhopal News: पंजाब के सीएम का एमपी दौरा,आप का सियासी मान बढ़ाने में जुटे भगवंत मान.

     

  • Raipur News: राजधानी रायपुर में दो अलग- अलग जगहों से लाखों रुपये पुलिस किए जप्त, गोलबाजार थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक से 22 लाख रुपये.

  • Barwani News: पिकअप व ट्रैक्टर की भिड़ंत, दो बच्चों सहित 9 मज़दूर घायल.

     

  • CG Election 2023:  द्वितीय चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया लगातार जारी,
    -तीसरे दिन 100 नामांकन पत्र हुए दाखिल
    -70 विधानसभा क्षेत्र के लिए 113 अभ्यर्थियों ने भरे 164 नामांकन पत्र
    -रायपुर ग्रामीण विस क्षेत्र में 6 नामांकन पत्र दाखिल
    -दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी भर सकते हैं नामांकन
    -31 अक्टूबर को होगी नामांकन पत्र की संविक्षा
    -2 अक्टूबर तक अभ्यर्थी के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

     

  • MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपनी  बारहवीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यह लिस्ट जारी की है. 

     

  • MP Election 2023: गुना और विदिशा में आज उम्मीदवारों का एलान कर सकती है बीजेपी
    - एमपी की 230 विधानसभा सीटों में से 228 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी बीजेपी 2 सीटों पर उलझन सुलझा नही पा रही है
    - गुना और विदिशा विधानसभा में पार्टी अब तक नामों को फाइनल नही कर पाई
    - गुना से ज्यादा विदिशा विधानसभा पर पेंच उलझा हुआ है
    - आज बीजेपी गुना और विदिशा विधानसभा पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link