MP News LIVE Update: MP में अमित शाह का 3 दिवसीय दौरा, छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी फूंकेंगे चुनावी बिगुल

रंजना कहार Sat, 28 Oct 2023-11:58 pm,

Live MP News Today 28 October 2023: आज यानी 28 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 28 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Maihar News: 
    मैहर में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर.
    ठोकर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी.
    ट्राली मे बैठे आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल ,

     

  • Bhopal News: 
    केंद्रीय गृहमंत्री पहुँचे बीजेपी कार्यालय.
    बीजेपी कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक लेंगे शाह.
    भोपाल नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष महामंत्री सभी मोर्चा पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया. 
    बैठक में कार्यकर्ताओं से सीधी वन टू वन चर्चा करेंगे शाह.
    टिकट वितरण के बाद विरोध को लेकर डैमेज कंट्रोल करेंगे गृह मंत्री अमित शाह.

  • MP News in Hindi: 
    आईपीएस हितेश चौधरी को रेल एसपी से हटाया गया. 
    भाई के कांग्रेस विधायक होने का खामियाजा भुगत रहे आईपीएस हितेश चौधरी.
    चुनाव सेल PHQ से हटाने के बाद अब रेल एसपी से हटाये गए हितेश चौधरी.

  • Gwalior News: 
    बन्हेरी सरपंच की नृशंस हत्या के बाद साली के खुदकुशी करने का मामला. 
    पुलिस ने दो टी आई सहित 14 लोगों पर किया केस दर्ज. 
    खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में की गई कार्रवाई. 

  • Mahasamund News: 
    आचार संहिता लगने के बाद महासमुंद पुलिस की लगातार कार्रवाई. 
    पुलिस ने जब्त किया 40 किलो गांजा. 
    अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार.  

     

  • Chhatarpur News: 
    बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुई बीजेपी की दो बार की विधायक.
    बडामलेहरा सीट से दो बार बीजेपी की विधायक रेखा यादव ने थामा सपा का दामन. 
    उमा भारती की करीबियों में होती है गिनती. 

  • Rajnandgaon News: 

    राजनादगांव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दौरा.
    29 अक्टूबर को चुनावी जनसभा करेंगे संबोधित. 
    पार्टी ने पूरे किए सारे इंतजाम. 

  • Khargon News: 
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडलेश्वर पहुंचे. 
    महेश्वर प्रत्याक्षी राजकुमार मेव के समर्थन में करेंगे सभा. 
    मंडलेश्वर बस स्टैंड पर होगी आम सभा

  • Arun Sao attack Rahul gandhi
    - राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासत
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी से किया सवाल
    - राहुल नई घोषणाएं करने से पहले पुराना हिसाब बताएं
     - भूपेश की खुद की गारंटी नहीं, वे घोषणा पर घोषणा कर रहे
    - अरुव साव ने सवाल करते हुए बोला कि कहा है 200 फूड प्रोसेसिंग, हर पंचायत को 1 करोड़, शराबबंदी, 10 लाख नौकरी, पेंशन, 4 मुफ्त सिलेंडर और 20 लाख का मुफ्त इलाज 15 हजार करोड़ का बेरोजगारी भत्ता,1500 का पेंशन, नियमतीकरण

  • Raman singh on bjp ghosna matra
    - रमन सिंह ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द भाजपा का घोषणा पत्र आएगा. घोषणा पत्र में कई बड़े वादे होंगे. - महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और युवाओं के लिए घोषणाएं होंगी
    - छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए अंडर करेंट है. इसबार भाजपा की सरकार बननी तय है.
    - भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, ये विधायक दल तय करेगा. एक घन्टे में विधायक दल निर्णय कर लेगा.
    - राजनांदगांव में भी भाजपा जीत की स्थिति में है. राजनांदगांव में हम लगातार मजबूत हुए हैं.

  • Priyanka Gandhi MP visit
    मध्यप्रदेश के दमोह पहुंची प्रियंका गांधी
    सभा स्थल के लिए रवान हुई प्रियंका गांधी

  • Rahul Gandhi visit Chhattisgarh
    - कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे रायपुर 
    - एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और स्पीकर चरणदास महंत ने किया स्वागत
    - दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी
  • Baglamukhi Mandir 
    - चंद्र ग्रहण के चलते आगर मालवा के नलखेड़ा नगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पर आज दोपहर 12 बजे से बंद हो जाएंगे. इस दौरान मंदिर में नित्य होने वाले हवन अनुष्ठान पूजन आदि कार्य भी बंद रहेंगे. रविवार को मंगला आरती के बाद मंदिर आम भक्तो के दर्शनार्थ के पुन प्रारंभ होगा.

     

  • Raipur News: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रायपुर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी, बढ़ईपारा आरा मिल के पास चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन में लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और बिस्किट किया गया जब्त.

     

  • MP News: कंगाल हुआ मध्यप्रदेश,सरकार चलाने तक का पैसा नहीं कर्ज पर कर्ज ले रही एमपी सरकार.सरकार ने फिर 2 हज़ार करोड़ का लिया कर्ज.

     

  • MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे दिग्गज,प्रदेश अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री समेत दिग्गजों ने संभाला मोर्चा.

     

  • Anuppur News: अनूपपुर हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत.

     

  • Ratlam News:  शिक्षक की शर्मनाक करतूत, मासूम बच्चीयों को अश्लील वीडियो दिखाया.

     

  • Chhattisgarh News: बीजेपी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी.

     

  • CG Election 2023:  आज दोपहर 1 बजे राहुल गांधी पहुंचेंगे कोंडागांव के फरसगांव 
    -जिले के फरसगांव  में चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित. बड़ी घोषणा की लगाई जा रही उम्मीद
    -मंत्री मोहन मरकाम ने कहा- हमारे नेता राहुल गाँधी का हमें बेसब्री से इंतजार है  

  • Bhopal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 3 दिवसीय एमपी में दौरा आज से
    -3 दिन में मध्य प्रदेश के 10 संभागों का दौरा व बैठक कर सभी 230 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link