Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: पीएम मोदी ने कहा इंदौर शहर नहीं एक दौर है, स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हैं. वो प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने आए हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इंदौर की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा `इंदौर एक शहर नहीं एक दौर है. ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है. स्वच्छता के लिए देश में पहचान बनाई. अपन का इंदौर.. दुनिया में फेमस, इंदौर के खाने की तारीफ कौन नहीं करता. यहां पोहो का पैशन, 56 दुकान, सराफा को कैन नहीं जानता. यही वजह है कि इंदौर को स्वाद की राजधानी भी कहते हैं`.
PM Modi in Pravasi Bharatiya Divas Live Update : आज पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (PM Modi In Indore) में रहेंगे. वो प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने सुबह 9.45 पर इंदौर पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) मौजूद रहेंगे. पीएम कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. वहां से सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति की अगवानी होगी. पीएम प्रवासी भारतीय दिवस का थीम सॉन्ग (Pravasi Bharatiya Sammelan Theme Song) भी लांच करेंगे. साथ ही प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.
नवीनतम अद्यतन
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: पीएम मोदी ने धन्यवाद कर मंच से ली विदाई
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: इस दौर में विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. आपके पास जितनी जानकारी होगी आप अपनी मातृभूमी को उतना ही बखान
कर पाएंगे. इसी कारण आपको भारत के बारे में उसी कला संस्कृती के साथ ही उसके व्यापार और ताकत की जनाकारी होनी चाहिए. पीएम ने G-20 का जिक्र करते हुए कहा कि आप अपने देश के प्रतिनिधियों को भारत आने से पहले उन्हें हिंदुस्तान के बारे में बताएं. Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अपनों से आमने-सामने की मुलाकात और आमने-सामने की बात का अलग ही आनंद होता है. साथ ही साथ मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों की ओर से इंदौर में जुटे सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 4 वर्षों के बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन इतने भव्य स्वरूप में हो रहा है जिसे देखकर मन गदगद हो गया.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: प्रवासी हमारी संस्कृति के राष्ट्रदूत. हमारी नागरिक को नाम दुनिया भर में सबसे शांत लोगों में होती है. हमारे प्रवासी भाइयों का विश्व आंकलन करता है तो उसे सशक्त और सक्षम भारती की तस्वीर दिखाई देती है. पीएम मोदी ने प्रवासियों को भारतीय उद्योग, मिलेट्स और संस्कार और संस्कृति का राष्टदूत बताया.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: मेहमानों से उज्जैन महाकोल लोक जाने का निवेदन करते हुए पीएम ने कहा कि हमारे लिए संसार हमारा परिवार है. हमने दुनिया के किसी भी कोने में अलग-अलग देशों और अलग-अलग सभ्यताओं में हमने व्यापार किया. आज भारत के लोग किसी भी कोने में कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं. ऐसे में हमारे वसुधैव कुतुंबकम की बात सत्य होती है.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: पीएम मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों की ओर से भारत पहुंचे लोगों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी भूमी को नमन करने आए हैं. ऐसे मौके पर मध्य प्रदेश में हो रहा ये कार्यक्रम आपकी यात्रा को आनंदमयी बना देगा. क्योंकी यहां की प्रकृति, संस्कृती और मान्यता सभी को भा जाती है.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: इंदौर एक शहर नहीं एक दौर है. ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है. स्वच्छता के लिए देश में पहचान बनाई. अपन का इंदौर.. दुनिया में फेमस, इंदौर के खाने की तारीफ कौन नहीं करता. यहां पोहो का पैशन, 56 दुकान, सराफा को कैन नहीं जानता. यही वजह है कि इंदौर को स्वाद की राजधानी भी कहते हैं.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: गयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली ने PM मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' विजन की तारीफ की. उन्होंने मध्य प्रदेश और इंदौर का आभार जताया. उन्होंने समारोह के लिए आमंत्रित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए भारत को एक महान देश बताया. इंदौर की तारीफ करते हुए कहा यहां की व्यवस्थाएं और सुविधाएं लाजवाब हैं. गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का यादगार दिन है. महात्मा गांधी का संबंध भारत और अफ्रीका से बहुत पुराना रहा है. भारत और अफ्रीका के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी भूमिका रही है. कोरोना वैक्सीन बनाकर भारत ने दुनिया को राह दिखाई. यह बहुत सराहानीय कार्य है.'.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: मुख्य अतिथि गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन.. कोरोना काल के लिए मोदी को किया धन्यवाद. भारत में मेरे पूर्वज रहते थे. भारत से गुयाना को मिला बहुत लाभ.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखीने प्रधानमंत्री मोदी को प्रवासी भारतीय दिवस की हिंदी में दी बधाई
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाषण में कहा कि 'प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्य संबंधों को ताजा करना, ऊर्जा को बढ़ावा देना और इसमें और चरण जोड़ना है. मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत निश्चित रूप से एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरेगा. साथ ही भारत के साथ वालों की वैश्विक हैसियत भी बढ़ेगी'.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update: जैसे ही पीएम मोदी ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल पहुंचे तो जोर जोर से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. जोर-शोर से उनका स्वागत हुआ.
Pravasi Bhartiya Divas 2023: सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की मां हीराबा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा के निधन पर शोक प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि इंदौर की पहचान दुनिया के सबसे साफ शहरों में से एक के रूप में है, प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यहां आकर अभिभूत हूं.
Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Update:
विवेकानंद के सपनों को मोदी जी ने किया साकार.... अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी का स्वागत वंदन करते हुए पीएम मोदी के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले नरेंद्र 'विवेकानंद' ने जो कहा था. आज एक नरेंद्र मतलब हमारी पीएम नरेंद्र मोदी उसे पूरा कर रहे हैं.PM Modi in Pravasi Bharatiya Sammelan Live: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा ‘प्रवासी भारतीय दिवस पर पधारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का देवी अहिल्याबाई जी की नगरी इंदौर में हार्दिक स्वागत है. हम सभी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी का प्रत्यक्ष पाथेय आज हमें मिल रहा है.’
PM Modi in Pravasi Bharatiya Sammelan Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे तो राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा,मंत्री उषा ठाकुर ने उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी पंहुचे इंदौर
Pravasi Bharatiya Sammelan PM Modi Live: खराब मौसम की वजह से एक घंटे देरी से पंहुचे पीएम मोदी. बता दें कि एयरपोर्ट से PM मोदी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं. यहां पर मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव किया. इसके बाद PM स्वतंत्रता संग्राम में 'प्रवासी भारतीयों के योगदान' पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.Pravasi Bharatiya Sammelan PM Modi Live: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन विदेशी मेहमानों के लिए आज खास तरह के व्यंजन तैयार किए गए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंच होस्ट करेंगे. विदेशी मेहमानों के लिए खास तौर पर इंदौरी ज़ायका तैयार किया गया है. आज मिलेट डे है इसलिए Millet से बने व्यंजन खास तौर पर बनाए गए हैं. मिलेट की खीर, जलेबी, मिठाइयों में रखी गई हैं. इंदौर की अलग-अलग डिश भी खाने में रखी गई है.
Why Pravasi Bhartiya Divas Celebrated: प्रवासी भारतीय दिवस हर 2 साल के अंतराल पर 9 जनवरी को मनाया जाता है. बता दें साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसकी घोषणा की थी. इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी की भारत वापसी हुई थी. महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 में दक्षिण अफ्रीका से वापस भारत लोटे थे. साल 2015 से पहले हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता था. फिर उसी साल इसमें संशोधन हुआ और इसे हर दूसरे साल मनाया जाने लगा. 2021 में कोरोना महामारी के कारण चार साल बाद इसे भव्य रूप से आयोजित किया है.
Pravasi Bhartiya Divas 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मंगलवार यानि 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन कार्यक्रम का समापन करेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति विदेशों में अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासी भारतीयों का सम्मान करेंगी. सम्मेलन के दूसरे दिन विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर उद्घाटन संबोधन देंगे.
मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
पीएम मोदी सुबह 9.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
10:25 बजे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी की अगवानी
10:28 बजे गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली की अगवानी
PM 10:30 बजे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
प्रवासी भारतीय दिवस थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे. इसके लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर स्वागत भाषण देंगे
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह का भाषण
10:45 बजे कार्यक्रम के विशेष अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का भाषण.
10:55 बजे मुख्य अतिथि गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन
11:05 बजे पीएम मोदी विशेष डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ जारी करेंगे.
11:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.
11:45 बजे पीएम आजादी के अमृत महोत्सव की डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
12:30 बजे से 1 बजे तक गयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपतियों से पीएम मोदी की चर्चा
दोपहर 1 बजे प्रवासी भारतीयों के लिए पीएम मोदी की तरफ से लंच
पीएम मोदी के साथ 108 विशिष्ट मेहमान लंच करेंगे.
दोपहर 2 बजे पीएम नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.पीएम Modi का पूरा कार्यक्रम
इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन कार्यक्रम में आज पीएम मोदी का संबोधन होगा. आज के इस कार्यक्रम को कई सत्रों में डिवाइड किया गया है. पहला सत्र सुबह 10.30 से शुरू होकर 11.45 तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र 2.30 से लेकर 3.55 तक चलेगा और तीसरा सत्र शाम 4 बजे से लेकर 5.30 तक चलेगा जबकि चौथा 5.45 से 6.45 तक चलेगा. इसके बाद 6.55 से 7.40 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और रात्रि 8 बजे डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पीएम दोपहर 2.35 बजे वापस दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना होंगे.PM Modi Tweet
PM Modi in Indore Live: PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा था 9 'जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मौके पर जीवंत शहर इंदौर में होने की आशा है. यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है. इसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है'ये शामिल होंगे लंच में
PM Modi in Indore Live: पीएम के साथ होवे वाले लंच में गुयाना से राष्ट्रपति , सूरीनाम के राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया से जेनेटा मस्केरेन्हैंस, पनामा से 3, मलेशिया से 2, मॉरीशस से 7 और UK से मेयर ऑफ साउथ वॉक सुनील चोपड़ा शामिल होंगे. आज 24 पेनलिस्ट और 27 प्रवासी भारतीय सम्मान लेंगे.पीएम मोदी का संबोधन
PM Modi in Pravasi Bharatiya Sammelan Live: कार्यक्रम में डाक टिकट के विमोचन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश विदेश से इंदौर आए प्रवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन के बाद प्रवासी भारतीय दिवस की प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. इसका विषय रहेगा स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान और आजादी का अमृत महोत्सव.