LIVE Update PM Narendra Modi Ujjain Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया `महाकाल लोक` का लोकार्पण, सीएम शिवराज थे मौजूद

Tue, 11 Oct 2022-8:45 pm,

PM Modi Ujjain LIVE Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर की जानकारी आपको हमारे लाइव ब्लॉक में सबसे पहले मिलेगी. आज की सभी बड़ी खबरों के के लिए देखिए Zee mpcg.

PM Modi Ujjain LIVE Update: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन के दौरे पर आएंगे, जहां वे ''महाकाल लोक'' का लोकार्पण करेंगे. क्योंकि आज के वक्त में सभी को हर खबर जल्द चाहिए होती है, आज के जमाने में हर आदमी को बहुत ही सुपर फास्ट होना पड़ता है. इसलिए पल-पल की अपडेट को जानना बहुत जरूरी है और आप पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहे हैं. आपके राज्य और जिले से जुड़ी हर राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों के लिए देखते रहें ज़ी एमपीसीजी (Zee mpcg.com)

नवीनतम अद्यतन

  • ग्वालियर में भी उज्जैन जैसा माहौल
    उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कोरिडोर का लोकार्पण कर रहे हैं. इसका उमंग और उत्साह और ग्वालियर शहर में भी देखने को मिल रहा है. ग्वालियर शहर के सभी प्राचीन शिवालयों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं लोगों ने शहर के प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर पर 1000 दीप प्रज्वलित कर भगवान अचलनाथ की पूजा अर्चना कर उनके जयकारे लगाए.

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: आजादी के अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गर्व जैसे पंच प्राण का आहृवान किया है. इसलिए आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है. काशी में विश्वनाथ धाम भारत की संस्कृति का गौरव बढ़ा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए ये जरूरी है कि राष्ट्र अपने सांस्कृतिक उत्कर्ष को छुए, अपनी पहचान के साथ गौरव से सर उठाकर खड़ा हो.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत का भौगोलिक स्वरूप आज से अलग रहा होगा तब से ये माना जाता है कि उज्जैन भारत के केंद्र में हैं.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: भारत की आत्मा का केंद्र है उज्जैन: पीएम मोदी 

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:  महाकाल की नगरी में पीएम मोदी ने कहा कि  शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है,सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है,अविस्मरणीय है, अविश्वसनीय है.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:  पीएम मोदी सम्बोधन कर रहे हैं.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:  सीएम शिवराज सम्बोधन कर रहे हैं.

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर महाकाल लोक में पीएम मोदी के सामने प्रस्तुति दे रहे हैं.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:कार्तिक मेला ग्राउंड में पहुंचे पीएम मोदी.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: राजधानी के 50 से अधिक मंदिरों में मनाया जा रहा है दीपोत्सव।

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: पीएम मोदी इलेक्ट्रिकल गाड़ी से महाकाल पथ  देख रहे हैं.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:  पीएम नरेंद्र मोदी ने किया महाकाल लोक का लोकार्पण. 

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: महाकाल लोक पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में करेंगे लोकार्पण. 

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: इलेक्ट्रिकल गाड़ी से महाकाल पथ देखेंगे पीएम.

     

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:महाकाल के दरबार में पीएम मोदी की पूजा संपन्न.

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit:पीएम मोदी ने की नंदी की परिक्रमा.

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: महाकाल मंदिर में पूजा- अर्चना कर रहे हैं PM Modi.

  • PM Narendra Modi Ujjain Visit: महाकाल के दरबार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • Prime Minister Narendra Modi reached Ujjain: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंचे.

  • Bijapur News:नक्सली संबंध मामले में नया मोड़.भाजपा पर पलटवार करते कांग्रेस ने महेश गागड़ा पर लगाये गंभीर आरोप.

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे,मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी राम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनका स्वागत किया है.

  • पुल की रेलिंग तोड़कर सीधे 25 फीट ऊंची नदी में गिरी कार.कार में 4 लोग सवार थे. ग्रामीणों द्वारा सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए भिजवाया जिला अस्पताल. कार की स्पीड तेज बताई जा रही है.एएसपी मनीष खत्री,एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला सहित जैतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। जैतापुर पुलिस चौकी के खरगोन-गोगांव मार्ग पर बिजलगांव में हुई घटना.

     

  • भोपाल में भी ''महाकाल लोक'' के आयोजन की तैयारी 
     
    ''श्री महाकाल लोक'' के उद्घाटन को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां हो रही है, सभी बड़े मंदिरों में उत्सव की तैयारी हो रही है, न्यू मार्केट में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर सुंदर कांड पाठ के साथ 11 सौ से अधिक दीप प्रज्वलित करने की तैयारी है. वहीं कर्फ्यू वाली माता मंदिर में भी दीवाली जैसी तैयारियां शुरू हो गई है, राजधानी भोपाल के 50 से अधिक मंदिरों में आज उत्सव मनाने की तैयारी जारी है. 
  • सीएम शिवराज पहुंचे उज्जैन 
     
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंच चुके हैं, सीएम ने सबसे पहले बाबा महाकाल, फिर हरसिद्धि माता मंदिर, गढ़ कालिका समेत अलग-अलग मंदिरों का दौरा कर दर्शन कर पूजा पाठ की, इसके बाद सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया. 

  • PM Modi In Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंच चुके हैं. बाबा महाकाल,हरसिद्धि माता मंदिर, गढ़ कालिका सहित अलग-अलग मंदिरों का दौरा करेंगे. साथ ही सीएम सभी मंदिरों के दर्शन कर पूजा पाठ भी करेंगे. 

  • MP Crime News: सिक्किम की एक लड़की प्रेमा लांबा तमांग की भोपाल में संदिग्ध मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लड़की की गला कटने से मौत हुई, जो अपने दोस्त के साथ लिव-इन में रह रही थी. दोस्त विवाद होने पर युवती द्वारा खुद का गला काटने की बात बता रहा है. मामला पिपलानी इलाके का है. पुलिस पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी. 

     

  • धमतरी: भाजपा पार्षदों के खिलाफ धमतरी निगम कर्मचारी एकजुट हो गए हैं. कर्मचारियों ने पार्षदों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. मामले पर सरकार की ओर से विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया जाएगा. एक दिन पहले बेशरम फूल देकर विपक्ष ने प्रदर्शन भी किया था. बता दें ये विवाद रावण पुतला से शुरू हुआ था.

     

  • बलौदाबाजार: बलौदा बाजार जोक नदी के पुल पर ट्रक की चपेट में आया युवक. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुल पर चक्काजाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हंगामे के बाद बलौदाबाजार गिधौरी मार्ग हुआ बंद. 

     

  • मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन: नरोत्तम मिश्रा 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन के दौरे पर आ रहे हैं, इंदौर में सबसे पहले पीएम की अगवानी नरोत्तम मिश्रा करेंगे, नरोत्तम मिश्रा ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है, उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दो महापुरुष सरदार पटेल और नरेंद्र मोदी है जिन्होंने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है, सोमनाथ का जीर्णोद्धार सरदार पटेल ने किया, नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधार सीला रखी,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और अब महाकाल लोक का लोकार्पण किया जा रहा है. 

  • बलरामपुर: अज्ञात वाहन की ठोकर से भालू की मौत हुई. अम्बिकापुर बनारस मार्ग के पंसरा मोड़ की घटना बताई जा रही है. वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हादसे के बाद सड़क पर ही पड़ा मिला भालू का शव. भालू के सिर और मुंह पर चोट के निशान है. मामला वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र का है.

     

  • उज्जैन में होगी हाई लेवल सुरक्षा 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे के लिए शहर में सुरक्षा लेवल हाई कर दिया गया है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, BD&DS टीम चेकिंग में जुटी पीएम मोदी के दौरा स्थलों पर गहन चेकिंग जारी. 

  • भूपेश बघेल जाएंगे सैफई 

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सैफई जाने का सयम बदल गया है, सीएम बघेल अब रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यूपी जाने का बदला समय अब सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर यूपी के लिए रवाना होंगे, यूपी के सैंफई में स्व मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. 

  • सैफई जाएंगे कमलनाथ 

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सैफई जाएंगे, जहां वे मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इस दौरान कमलनाथ अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव का कल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में किया जाएगा. 

  • Jashpur News: चलती वैन में आग लगने का मामला सामने आया है. आग कुनकुरी शहर के बीचों बीच लगी, जिसके बाद भगदड़ मच गई. गनीमत ये रही कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. 

     

  • छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसा 

    छिंदवाड़ा जिले के परासिया रोड स्थित गांगीवाड़ा टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई, इसएक्सीडेंट में 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रैफर दिया है. बताया जा रहा है कि यह सभी यात्री छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से नागपुर के लिए निकले थे. सभी घायलों का इलाज शुरू हो गया है. 

  • उज्जैन दौरे के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उज्जैन दौरे को लेकर सीएम शिवराज के ट्वीट को रीट्वीट किया है, पीएम ने लिखा ''आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है. आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. हर-हर महादेव!.''

  • कोहरे का दिखने लगा असर 

    मध्य प्रदेश में कोहरे का असर दिखने लगा है, प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बाद अब कोहरा भी दिख रहा है. आज आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही थी. सड़क पर घना कोहरा होने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही. इसके अलावा बारिश ने मौसम को सर्द कर दिया, क्योंकि तापमान में गिरावट हुई, जिससे सुबह के समय लोगों को सिहरन महसूस हुई. दिन में उमस और गर्मी का असर भी देखा जा रहा है.

  • 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होगी 

    छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होंगी, जिसके अंक पोर्टल पर दर्ज किये जाएंगे, माध्यमिक शिक्षा मंडल दिसंबर तक जारी करेगा नोटिफिकेशन, कोरोना संक्रमण के बाद इस साल पुराने पैटर्न पर ली जाएंगी प्रायोगिक परीक्षाएं. 

  • ग्वालियर-चंबल में फसलों को भारी नुकसान 

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार हो रही बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है , खरीफ की फसलें बाजरा तिल, मूंगफली, सोयाबीन की फसलें लगातार बारिश होने से बर्बाद हो गई हैं, बर्बाद किसानों को 25 से लेकर 70 फीसदी तक नुकसान हुई है. किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आकलन करने के लिए भिंड मुरैना शिवपुरी और ग्वालियर में आज से शुरू होगा सर्वे. 

  • जयाप्रदा पहुंची नलखेड़ा मंदिर 

    पूर्व सांसद व प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा अपने बेटे सम्राट के साथ आगर मालवा जिले के नलखेड़ा मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन और पूजन किया, इस दौरान उन्होंने मंदिर के पास निजी आश्रम में हवन और अनुष्ठान भी कराया. जयाप्रदा इससे पहले भी इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन पूजन व हवन अनुष्ठान कर चुकी है. 

  • शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर 

    मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर है, उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की तारीख बढ़ा दी है, अब 16 अक्टूबर तक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे शिक्षक, पहले 10 अक्टूबर थी आखिरी तारीख , अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर 16 अक्टूबर तक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे. 

  • छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना 

    छत्तीसगढ़ में आज ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में निम्न स्तर पर नमी आ रही है, जिससे प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना भी बन रही है. 

  • MP के स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस

    मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आज से ऑनलाइन अटेंडेंस लगेगी. छात्र-शिक्षक सभी को अब ऑनलाइन अटेंडस मोबाइल एप के जरिए लगाना होगा, शिक्षामित्र के माध्यम से लगाई जाएगी अटेंडेंस , गूगल प्ले स्टोर स्टोर डाउनलोड करना होगा एप. आज से ही सभी स्कूलों में शुरु होगी प्रक्रिया. 

  • MP में भारी बारिश का दौर जारी 

    मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, इंदौर संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल के संभागों के भी कई हिस्सों में हो सकती है हल्की से माध्यम बारिश, वहीं कल राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश हुई. 

  • सैफई जाएंगे भूपेश बघेल 

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश के सैफई जाएंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस दौरान वह शोकाकुल परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे. 

  • सीएम शिवराज करेंगे पीएम मोदी का स्वागत 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन पहुंच रहे हैं, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. सीएम आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर उज्जैन पहुचेंगे, जहां वह स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, शाम 5 बजे उज्जैन हेलीपैड पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे सीएम शिवराज, शाम 5:20 से 6:20 तक बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन करेंगे. शाम 6:25 से 7:05 तक महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम. शाम 7:15 से रात 8:00 बजे तक जनसभा. रात 8:30 बजे पीएम मोदी को विदा करेंगे सीएम शिवराज उसके बाद वह भोपाल निकलेंगे. 

  • आज मध्य प्रदेश में पीएम मोदी 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे, पीएम ''श्री महाकाल लोक'' का लोकार्पण करेंगे. शाम 6 बजकर 25 मिनट पर आयोजित होगा कार्यक्रम, पीएम मोदी के उज्जैन दौरे की तैयारियां पूरी हो गई हैं.  कार्यक्रम श्री महाकाल लोक की विदेशों में भी होगी गूंज, 40 देशों में श्री महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण. मध्य प्रदेश बीजेपी 40 देशों के एनआरआई को उपलब्ध कराएगी कार्यक्रम की लाइव लिंक. विदेशों के मंदिरों में लोकार्पण के अवसर पर मनेगा उत्सव, मंदिरों में दीप जलाएंगे, बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा लाइव कार्यक्रम.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link